Posts

Showing posts from September 28, 2021

विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने ही पुत्र की गला घोंटकर किया हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार इलाके में मंगलवार की भोर में विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने अबोध बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मल्हनी पड़ाव निवासी जाबिर नामक व्यक्ति ने भोर में करीब चार बजे अपने 13 महीने के बेटे यूसुफ को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आरोपित ने अपनी पत्‍नी पर भी हमला किया और जान लेने की कोशिश की। परिजनों के अनुसार इस दौरान किसी तरह पत्‍नी ने अपनी जान बचाई। वहीं बच्‍चे की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंचकर टीम ने छानबीन की है।  परिजनों के अनुसार प्रतिरोध करने पर अपनी मां नूरजहां का सिर फोड़ डाला। उसकी पत्नी सना के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आसपास के लोगों के अनुसार जाबिर का दिमागी संतुलन काफी समय से खराब चल रहा है। इसी मनोदशा में उसने अपने बेटे को मार डाला। उसके एक अन्य तीन वर्ष का पुत्र जियान है। सीओ सिटी जितेंद्र दुबे का कहना है कि अभी स्पष्ट तौर पर हत्या की बात नहीं कही जा सकती। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं

आखिर मौसी और भांजे ने जहर खाकर आत्महत्या क्यों किया, आइए जानते है क्या है कहानी

Image
फतेहपुर जिले में रिश्ते में मौसी और भांजे ने प्रेम-प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव धान के खेत किनारे पड़े मिले। ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते समय आज मंगलवार की सुबह दोनों को देखा तो होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। मिली खबर के अनुसार शादीशुदा प्रेमी (25) ललौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं 18 वर्षीय युवती थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। युवती रिश्ते में युवक की मौसी लगती है। ललौली से युवक सोमवार की शाम युवती के घर पहुंचा था। उसके बाद दोनों देर रात घर से निकल गए। आज मंगलवार को दोनों के शव थरियांव थाना अंतर्गत बेंती गांव किनारे मिले। युवती का शव खेत में पड़ा था। कुछ ही दूरी पर युवक धान के खेत भरे पानी में डूबा हुआ था। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि तड़पने पर युवक धान के खेत में पहुंच गया होगा। घटनास्थल पर एक पानी की बोतल और जहर के खाली पाउच बरामद हुए हैं। पुलिस को मौके से एक मोबाइल भी मिला है। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अंदाजा लगाया

जौनपुर मल्हनी खुटहन मार्ग पर इन अतिक्रमण कर्ताओ को नोटिस, पालन न करने पर कार्यवाई की चेतावनी

Image
जौनपुर। अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड, लो0नि0 विभाग ने अवगत कराया है कि जौनपुर- मल्हनी- खुटहन मार्ग पर खुटहन बाजार में कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय प्रयागराज में प्रेषित पी0आई0एल0 संख्या 79/2021 श्रीचन्द यादव अन्य बनाम स्टेट आफ यू0पी0 व अन्य के खिलाफ दाखिल है। पीआईएल के क्रम में  सीमांकन उपजिलाधिकारी शाहगंज  द्वारा राजस्व अभिलेखों एवं मानचित्रों के अनुसार कराकर अतिक्रमणकारियों को कार्यालय सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, जौनपुर द्वारा पंजीकृत नोटिस भेजा गया, जिसमें निम्न व्यक्तियों द्वारा नोटिस प्राप्त करने से इन्कार किया गया है। उक्त अतिक्रमण को हटाने हेतु पूर्व में लाल निशान भी लगाया जा चुका है। अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित किया गया है कि पूर्व में लगे निशान की सीमा तक किये गये अतिक्रमण/ अवैध कब्जा को एक सप्ताह में स्वंय हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा हटवाये जाने पर संपूर्ण व्यय का वहन अतिक्रमण कर्ता से वसूला जायेगा। सड़क के बाये पटरी पर निम्न व्यक्तियों का अतिक्रमण है :- जिसमें अमृत लाल, ग्राम-कैराडीह, पोस्ट-खुटहन, र

पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएँ - कीर्तिमान श्रीवास्तव

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत पर्यटन प्रबंधन एवं शोध उत्कृष्टता केंद्र द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन की संभावना पर एक दिवसीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के वाराणसी एवं विंध्याचल परिक्षेत्र के पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा पर्यटन के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई परियोजनाएं जैसे क्रूज, रोप वे, रिवरफ्रंट, टूरिज्म सर्किट का क्रियान्वयन हो रहा है ,जिससे कि आने वाले समय में पूर्वांचल परिक्षेत्र में पर्यटन को गति मिल सकेगी । श्रीवास्तव ने कहा कि इको टूरिज्म को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने पूर्वांचल परिक्षेत्र के सभी जनपदों में पर्यटन की असीम संभावनाओं को रेखांकित किया जिसमें प्रमुख रूप से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व एवं योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पर्यटन वि

गमगीन माहौल में मनाया गया चेहलुम, कहीं सुपुर्द ए खाक तो कहीं सुपुर्द ए आब किये गये ताजिये

Image
जौनपुर। कर्बला के शहीदों का चेहलुम जिले में मंगलवार को गमगीन माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर जगह-जगह मजलिसें आयोजित हुई, जिसके बाद इमाम चौकों पर रखे गये ताजिये, शबीहे तुर्बत, अलम, जुलजनाह को करबला के गंजे शहीदों में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। नगर में मुफ्ती मोहल्ला मौला अली घाट और मोहल्ला कटघरा, बख्शा के रन्नो गांव में परम्परा के अनुसार ताजिये को नौहा मातम करते हुए तुरबत व ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला में गोमती नदी के मौला अली घाट पर जबकि रन्नो में करबला के तालाब पर ताजियों को सुपुर्द-ए-आब किया गया। नगर के मुफ्ती मोहल्ला का जुलूस गोमती नदी के मौला अली घाट पर स्थित इमाम बारगाह से अंजुमन सज्जादिया के नेतृत्व में सम्पन हुआ। इसके पूर्व  सोज़ख़्वानी नज़र हुसैन एडवोकेट व उनके हमनवा ने पढ़ा।मौलाना महफुजुल हसन खां ने मजलिस को खेताब करते हुए कहा कि कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 71 साथियों की शहादत के बाद यजीदी हुकूमत ने उनके परिवार पर जुल्म ढाये यहां तक की महिलाओं को कैदी बनाकर बेपर्दा मदीना व कूफे की गलियों में घुमाया गया। सबसे पहले

आइए जानते है चेक बाउंस के मामले में सुलह होने पर हाईकोर्ट का क्या है आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि धारा 138  (चेक बाउंस के मामले में ) के तहत आपराधिक मुकदमे के पक्षों के बीच समझौता होने के आधार पर हाईकोर्ट अपनी अंतर्निहित शक्तियों का प्रयोग कर मुकदमे की कार्यवाही रद्द कर सकता है। कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट को न्याय हित में न्यायिक प्रक्त्रिस्या के दुरुपयोग को रोकने के लिए धारा 482 की शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार है। इसी के साथ कोर्ट ने मथुरा के वृंदावन थानाक्षेत्र के निवासी योगेन्द्र गोस्वामी के खिलाफ अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही आपराधिक मुकदमे की कार्यवाही रद्द कर दी है। इससे पहले याची अधिवक्ता  ने विपक्षी मनोज कुमार के अधिवक्ता को चेक अनादर की राशि 4लाख 50हजार चेक के माध्यम से वापस किया।  यह आदेश न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के स्थापित विधि सिद्धांतों पर विचार करते हुए दिया है। दोनों पक्षों में धनराशि को लेकर समझौता हो गया और राशि प्राप्त करने के बाद आपराधिक केस समाप्त करने पर सहमति बनी। कोर्ट ने कहा न्यायिक हित में कोर्ट को आपराधिक केस कार्यवाही रद्द करने का अधिकार है। इसी के साथ कोर्ट ने मथुरा के वृं

सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव आज से 08 अक्टूबर तक जौनपुर रहेंगे

Image
जौनपुर। श्याम सिंह यादव सांसद (लोक सभा) जौनपुर 28 सितम्बर 2021 की रात से और 08 अक्टूबर 2021 प्रातः तक  अपने लोक सभा क्षेत्र जौनपुर में  रहेंगे। प्रतिदिन प्रातः से पूर्वाह्न 11 बजे तक लोगों से मुलाक़ात करने के बाद पूर्व में नियत कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र भ्रमण करेंगे।

छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण जरुरी : प्रो.अजय प्रताप

Image
सशक्त महिला एवं भविष्य का भारत विषय पर हुई संगोष्ठी जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-3  के अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा गुलाबी देवी महाविद्यालय में" सशक्त महिला एवं भविष्य का भारत" विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमेें ज्योति यादव, अनुराधा यादव, स्वाति विश्वकर्मा, रोहित, अभिनव, एकता, उज्जवला विश्वकर्मा, नेहा, नाजिया बानो, रेशमा, पूनम यादव आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।बतौर वक्ता डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव (समन्वयक मिशन शक्ति ) ने महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में बृहद जानकारी दी गई। महिला सुरक्षा से संबंधित  पुलिस प्रशासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर भी छात्राओं से साझा किया।  इस अवसर पर बतौर वक्ता प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि छात्राएं तभी सशक्त होंगी जब वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगी और आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए आवश्यक है कि वो रोजगार परक शिक्षा लें।   विश्वविद्यालय में  बच्चों  को आत्मनिर्भ

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट कोर्ट का यह शख्त आदेश अब हो सकती है ऐसी कार्यवाई

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ राजस्व संहिता की धारा 67 के तहत सिविल व लोक संपत्ति क्षति निवारण एक्ट की धारा 3/4 के तहत आपराधिक कार्यवाही एक साथ किये जाने का आदेश जारी कर दिया है। दोनों कानूनों के तहत कार्यवाही की प्रक्रिया भिन्न-भिन्न है। कोर्ट ने कहा कि धारा 67 की कार्यवाही सिविल प्रकृति की संक्षिप्त प्रक्रिया है, जिसके तहत बेदखली व क्षति वसूली की कार्यवाही की जा सकती है। साथ ही लोक संपत्ति को शरारत कर नुकसान पहुंचाने पर आपराधिक कार्यवाही भी की जा सकती है। कोर्ट ने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि जब सिविल कार्यवाही का कानून हैं तो उसी मामले में अलग से आपराधिक कार्यवाही न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है। कोर्ट ने मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति डॉ. वाई के श्रीवास्तव ने श्रीकांत की धारा 482 के तहत दाखिल याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याची का कहना था कि 26 जुलाई 15 को अतिक्रमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसकी

सीएम का चुनावी तोहफा आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को देगे स्मार्ट फोन

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन और इन्फैन्टोमीटर वितरित करेंगे। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1.23 लाख स्मार्ट फोन और 1.80 लाख इन्फैन्टोमीटर वितरित किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि  पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं  को कामकाज में सुविधा के लिए स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इन्फैन्टोमीटर का वितरण किए जाएंगे।