Posts

Showing posts from April 20, 2024

इन्टर में अंशुमन अग्रहरी 94, हाईस्कूल में अमृत मौर्य ने भी 94, प्रतिशत अंक प्राप्त कर,मो० हसन कॉलेज का किया नाम रोशन

Image
    जौनपुर। हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम बोर्ड द्वारा घोषित किया गया जिसमें मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के अधिकांश  छात्र /छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा की उत्तीर्ण । जो कि सराहनीय रहा।  हाई स्कूल में विद्यालय के छात्र अंशुमान अग्रहरी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , नैंसी बिंद ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं महक जायसवाल ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में विद्यालय के छात्र अमृत मौर्य ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, यश यादव ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं मो० अलफैज़ ने 87प्रतिशतअंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  छात्र /छात्राओं के इस प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर अब्दुल कादिर खान ने अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और परीक्षा फल के प्रति संतुष्टि व्यक्त की विद्यालय में प्रथम,द्वितीय, तृतीय,स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही आगे के पढ़ाई में किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।आर्थिक रूप से क

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

Image
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में जिले के सात छात्रों ने प्रदेश की सूची में स्थान बनाकर नाम रोशन किया है। इसमें हाईस्कूल के तीन और इंटर के चार छात्र शामिल हैं। जिन्होंने प्रदेश भर में 9वां और 10वां स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में बीआरए इंटर कालेज सिकरारा के महावीर यादव और आदर्श यादव ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है। इंटर में कुटीर इंटर कालेज चक्के की श्रेजल गुप्ता ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर 9वां स्थान मिला। सरस्वती इंटर कालेज ऊंचगांव की शिवांगी पटेल, आरएलएसएसआईसी नकहरा खानदेव के दिव्यांश उपाध्याय, हरिओम एसएस इंटर कालेज कीर्तापुर की शिप्रा पांडेय और स्वामी गोकुलानंद इंटर कालेज शिवरहिया के उज्जवल यादव ने क्रमश: 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश की सूची में 10 वां स्थान बनाकर जिले का मान बढ़ाया। 

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड

Image
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का  परिणाम जारी करने में एक बार फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है। पिछले वर्ष 25 अप्रैल को परिणाम जारी किया गया था। इस बार उससे पांच दिन पहले परिणाम आएगा। आज दोपहर दो बजे परिणाम की घोषणा होगी। छात्र अपना परीक्षाफल अमर उजाला पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपना नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी रृजिस्टर करना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों से परिणाम जारी करने में यूपी बोर्ड लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सत्र 2022- 23 का परिणाम 25 अप्रैल को आया था। वह परिणाम भी अपने- आप में रिकॉर्ड ही था। लेकिन उस रिकॉर्ड को भी तोड़ने के लिए बोर्ड ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। परीक्षा कराने से लेकर कॉपियों के मूल्यांकन में पहले ही रिकार्ड बनाया गया। परीक्षा और मूल्यांकन का काम 12-12 दिन में पूरा करा लिया गया था। निर्धारित अवधि में यह प्रक्रिया कराने के लिए बोर्ड को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। प्रत्येक केंद्र की निग