Posts

Showing posts from March 20, 2023

बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई,डीजीपी हुए शख्त, दिया यह आदेश

Image
पुलिस विभाग के लोंगो को बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने के मामले सामने आने के बाद डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने सख्त कदम उठाया है। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को बेटिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने लखनऊ सहित सात शहरों के कमिश्नर, सभी एसएसपी, एसपी और एसपी रेलवे को पत्र जारी किया है। अमरनाथ एक्सप्रेस में 10 मार्च को बिना टिकट यात्रा के दौरान दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से फेंकने की धमकी दी थी। इसका वीडियो किसी यात्री ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। इसी तरह 14 मार्च को अर्चना एक्सप्रेस की उसी बोगी में बेटिकट यात्रा करते हुए पुलिसकर्मियों ने हेड टीटीई संदीप सिंह की प्रतापगढ़ में पिटाई कर दी थी। इस मामले में पीड़ित ने चारबाग जीआरपी में एफआइआर दर्ज कराई थी। प्रतापगढ़ स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से दारोगा सहित चार आरोपियों की पहचान की गई है। इसके एक दिन बाद 15 मार्च को बस्ती से गोंडा के बीच बेटिकट यात्रा कर रहे जीआरपी इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा ने गोरखधाम एक्सप्रेस के टीटीई को सीट न देने पर झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। इस घटना क

जौनपुर की खुशबू बनी मिस यूपी क्वीन 2, आजमगढ़ की सोनल बनी मिसेज यूपी क्वीन

Image
जौनपुर। नगर के एक होटल में फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट जारा इवेंट द्वारा आयोजित विमल कुमार द्वारा प्रायोजित मिस एंड मिसेज यूपी क्वीन 2023 का फिनाले संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसु विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह दिनेश टंडन एवं माय टंडन पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तथा पप्पू रघुवंशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। ग्रैंड फिनाले से पूर्व प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद 20 मिस 10 मिसेस फिनाले में जौनपुर लाया गया जिसमें खुशबू प्रजापति मिस यू पी क्वीन विनर सोनल श्रीवास्तव मिसेस यूपी क्वीन विनर रही निर्णायक मंडल की श्रेणी में मुंबई से टीवी स्टार कांची सिंह अभिनेता अभिनव कुमार मिस यू पी क्वीन सीजन वन की विनर तनु प्रिया सिंह परमार निर्णय लेने का कार्य किया प्रतियोगिता चार चरण में आयोजित हुआ पहला रैंप वॉक सारी राउंड दूसरा इंट्रोडक्शन राउंड तीसरा गाउन राउंड चौथा टैलेंट क्वेश्चन आंसर राउंड इन सभी चीजों में शानदार प्रदर्शन से खुशबू प्रजापति और सोनल श्रीवास्तव ने बाजी मारी प्रतियोगिता में मिसेज फर्स्ट रनर 

पुरानी पेंशन बहाली हेतु कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों का धरना की तैयारी पूरी, धरना 21 मार्च को

Image
जौनपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने मीडिया को अवगत कराया है कि पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच जौनपुर के नेतृत्व में जनपद के कर्मचारी एक सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली के लिए 21 मार्च को कलेक्ट्रेट परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। इससे पूर्व धरना प्रदर्शन की तैयारी हेतु विभिन्न कर्मचारी संगठन के नेताओं ने जनपद के विभिन्न विभागों सहित कलेक्ट्रेट परिसर मे अवस्थित विभिन्न कार्यालयों, विकास भवन एवं विकासखंड करंजकला, शाहगंज, सिकरारा, सिरकोनी,केराकत आदि का तूफानी दौरा किया है। डॉ प्रदीप सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन के मुद्दे पर केंद्रीय व राज्य कर्मचारी एकजुट हैं क्योंकि 01 अप्रैल 2004 से नव परिभाषित अंशदान पेंशन योजना से पूरे कर्मचारी शिक्षक समाज का भविष्य अंधकारमय हो गया है। कई बार उच्च स्तरीय बैठक कर नई पेंशन योजना का हर स्थिति में विरोध दर्ज कराया गया लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया परिणाम स्वरूप एक राष्ट्रव्यापी मंच का गठन कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए निर्णायक आंदोलन की शुरुआत की जा रही है। वार्ता मे पेंशनर्स एसोसिएशन के

युवा पीढ़ी को विरासत से जोड़ेगी हेरिटेज गैलरीः प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
हेरिटेज गैलरी की रूपरेखा पर हुई विस्तार से चर्चा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य की अध्यक्षता में सोमवार को संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के सहयोग से स्थापित होने वाले  हेरिटेज गैलरी को लेकर बैठक हुई। बैठक में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के डा. मनीष अरोड़ा बतौर विशेषज्ञ शामिल हुए. विश्वविद्यालय में प्रदेश और क्षेत्रीय समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं प्रोत्साहन करने एवं युवा पीढ़ी को समृद्ध विरासत से जोड़ने के लिए कल्चरल क्लब की स्थापना की गई है।  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि हम खासतौर से जनपद और आसपास के जिले की संस्कृति और विरासत को हेरिटेज गैलरी के माध्यम से सामने लाएंगें। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार पाने और सम्मानित होने वाले साहित्यकार, लोक कलाकार, विद्वान के चित्र भी गैलरी में लगेंगे। इस अवसर पर डॉ. मनीष अरोड़ा ने विश्वविद्यालय में हेरिटेज गैलरी के कला पक्ष पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने  विश्वविद्यालय में हेरिटेज गैलरी क

जिला योजना समिति की बैठक में 07 अरब 31 करोड़ 20 लाख के बजट पर चर्चा, जानें किस विभाग को कितना मिला

Image
जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल 07 अरब 31 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट विकास के लिए शासन से निर्धारित किया गया है। जिसमें कृषि सेक्टर को परिव्यय धनराशि 32 लाख, गन्ना विकास विभाग में रु0 2.769 लाख, पशुपालन विभाग रु0 581.99 लाख, दुग्ध विकास में रु0 179.37 लाख, वन विभाग में रु0 1429.20 लाख, ग्राम्य विकास में रु0 26367.58 लाख, पंचायती राज में रु0 2020 लाख, लघु सिंचाई में रु0 771.20 लाख, नलकूप विभाग हेतु रु0 301.98 लाख, नेडा में रु0 28.40 लाख, लोक निर्माण विभाग में धनराशि 24700.39 लाख, पर्यावरण विभाग में रु0 4.50 लाख, पर्याटन में रु0 30.00 लाख, बेसिक शिक्षा में रु0 4945.45 लाख, खेलकूद विभाग में रु0 80.00 लाख, प्रोदशिक विकास दल में रु0 131.30 लाख, माध्यमिक शिक्षा में रु0 948 लाख, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में रु0 205 लाख, होम्य

प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में आल इज वेल, जानें क्या क्या दिए निर्देश

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक  हुई। बैठक में राज्यमंत्री द्वारा विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि शासन के द्वारा दिए गए लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें और जिन परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है मजदूरों की संख्या बढ़ाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि प्रत्येक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारण करें जिसकी साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन एक हजार हाउस कनेक्शन दिए जाए।   निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि जनपद के सभी गो-आश्रय स्थलों पर बड़े पौधे लगाए जाएं जिससे गो-आश्रय स्थल पर हरियाली बढ़े। राज्यमंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि गेहूं क्रय केंद्र के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां अभी से पूर्

प्रशांत श्रीवास्तव सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए किए गए पुरस्कृत

Image
  कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य और शिक्षकों ने दी बधाई    जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रज्जू भैया संस्थान के भौतिकी विभाग के शोध छात्र प्रशांत श्रीवास्तव  को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, मध्य प्रदेश में 16 से 18 मार्च, 2023 को आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस "स्टडी ऑफ नेनोमेटेरियल  एंड साइंटिफिक डेवलपमेंट इन 21 वीं सेंचुरी" में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति के लिए पुरष्कृत किया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव को यह पुरस्कार नॉन डिस्ट्रक्टिव विधि से  जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब के ऊपर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया है।  जिंक ऑक्साइड नैनो ट्यूब का अनुप्रयोग इंडस्ट्रीज और मेडिकल के फील्ड में जैविक संवेदक, नेनोमेडिसीन बनाने में इसकी क्षमता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस कॉन्फ्रेंस में देश भर के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी, विश्वविद्यालयों के 150 से अधिक प्रोफेसर्स, वैज्ञानिक और शोधार्थी शामिल हुए थे, जहां सभी कैटेगरी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रशांत श्रीवास्तव प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया संस

जानिए आखिर प्रेमी ने अपने प्रेमिका का कत्ल क्यों किया,अब पुलिस ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित ग्राम असवां में अरहर के खेत में हत्या कर फेंकी गयी किशोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या कारित करने वाले अभियुक्त प्रीतम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम वीरेसावं थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर उसकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आला कतल असलहा एवं अन्य सामान आदि बरामद कर घटना के बाबत दर्ज मुअसं 30/23 धारा 302, 201, 376ए भादवि के तहत जेल भेज दिया है। इस घटना के अनावरण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्त प्रीतम कुमार और मृतका किशोरी दोनो बीए के छात्र रहे है और नागरिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंघई में पढ़ रहे थे दोंनो के बीच विगत दो वर्षो से प्रेम संबंध था दोंनो एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन किशोरी अपने इस प्रेमी के साथ दूसरे लोंगो से बात करती थी जो उसका प्रेमी नहीं पसंद करता था। इससे नाराज हो गया और योजना बनाकर 17 मार्च 23 को किशोरी को बुलाया और अपनी ही मोटरसाइकिल पर बैठाकर प्राथमिक विद्यालय असवा स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक अरहर के खेत में ले गया वहां पर किशोरी

अशोका इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को जबर्दस्त प्लेसमेंट

Image
प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक 161 से अधिक छात्र-छात्राओं को मिली नौकरियां वाराणसी। इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन की शिक्षा देने में अग्रणी अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (Ashoka Institute Of Technology And Management), पहड़िया के स्टूडेंट्स को साल  2022-23 में जबर्दस्त प्लेसमेंट मिला है। इस इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां नौकरियों की बारिश कर रही हैं। कई चरणों में चले प्लेसमेंट ड्राइव में अब तक 161 से अधिक स्टूडेंट्स को नौकरियां मिली हैं। पहले चरण में 40 से अधिक कंपनियों ने अशोका इंस्टीट्यूट के 80 से अधिक छात्र-छात्राओं को अपने यहां नौकरियां दी थी। कई स्टूडेंट को सात लाख के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। अशोका इंस्टीट्यूट पूर्वांचल का पहला ऐसा संस्थान है जहां एमबीए की डिग्री लेने वाले 82 फीसदी स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर चुके हैं। अशोका इंस्टीट्यूट के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के मुताबिक इंस्टीट्यूट में अभी भी प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव  में 40 से अधिक स्टूडेंट्स ने

जौनपुर के होटल में छापामार कर अश्लील डांस करते हुए बार बालाओ सहित आयोजक, कथित संभ्रांतो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, FIR दर्ज

Image
  जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित एक होटल में बीते रविवार की रात शहर के कुछ धन पशुओ द्वारा शराब और बार बालाओ के साथ अश्लील डांस की खबर पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बरामद बार बालाओ और स्वर्ण व्यवसायिओ सहित तथाकथित संभ्रांत के खिलाफ मुअसं 136 /23 से धारा 147 ,294, 188 भादवि एवं 14 सराय अधिनियम के तहत 07 नामजद तथा 50 अज्ञात के नाम विधिक कार्यवाई की गयी है। इसमें होटल मालिक से लगायत बार बालाओ को बुलाकर डांस कराने वाले व्यक्ति(आयोजक) सहित सभी बार बालाओ को नामजद अभियुक्त बनाये जानें की खबर है। यहां बता दे कि जिले के अतिव्यस्तम इलाके में रविवार को एक होटल के हॉल में अश्लील डांस और शराब पार्टी की सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार, शहर कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की सयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाई किया। छापामारी के दौरान 4 महिलाओं को अश्लील डांस और खुलेआम शराब पीते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। यहां पर सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर के मध्य स्थित होटल उत्सव मोटल में आखिर किसके संरक्षण में अश्लील डांस की इतनी बड़ी पार्टी हो रही थी। हलांकि लाइनब

चित्र नहीं, भाव रचती हैं बनारस की अर्पण मौर्या

Image
अर्पण के चित्रों में न सिर्फ रंगों की लयात्मकता और भावों की गहराई, बल्कि  लय के साथ गायकी भी है -अंजली यादव आदर्श, करुणा, त्याग, संघर्ष, साहस, मानवता, एकता, समरसता और राष्ट्रीयता को चित्रों की भाषा में पेश करने का सलीका बहुत कम लोगों को आता है। अनुभवी चित्रकार भी इन संवेगों को आसानी से नहीं पकड़ पाते। बनारस शहर, मगर दीनदयालपुर गांव की एक कलाकार अर्पण मौर्या ने अपनी कल्पनाशक्ति और प्रतिभा के जरिए अपने चित्रों में उस सार्थकता की तलाश की है जो समाज को ढेर सारी आस्था, सुली दृष्टि, गहरी संवेदना और आगे बढ़ने का साहस दे सके। सुश्री अर्पण मौर्या औरतों के जीवन के किसी एक पक्ष को हंगामे की शक्ल में नहीं उतारना चाहतीं। वह गहराई से महसूस करने वाली आकृतियां बनाती हैं, जिसमें छिपी होती है पारंपरिक अमूर्त शिल्प की छाप। वह कहती हैं, “मैं कोई स्पेसिफिक थीम लेकर नहीं चलना चली। मुझे जो पसंद है वही कर रही हूं। चाहे वह अंदर से महसूस की गई अनुभव की चीज हो या फिर देखने के बाद प्रेरित होकर बनाई हुई। हमने अपने चित्रों में औरतों के दर्द से साथ गीत-संगीत के गहरे रिश्तों को उकेरने की कोशिश की है।”

उत्तर पुस्तिकाओ के मुल्यांकन के दूसरे दिन भी अनुपस्थित रहे 1085 परीक्षक ,शिक्षक संघ का बहिष्कार जारी

Image
जौनपुर।यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रविवार को दूसरे दिन भी 1085 परीक्षक अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन सभी छह केंद्रों पर 84062 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। शिक्षक संघ का एक गुट मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहा है। जिसके चलते तमाम शिक्षक तैनाती वाले मूल्यांकन केंद्रों पर अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने सभी केंद्रों पर चल रही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का निरीक्षण किया। रविवार को जीजीआईसी केंद्र पर 15591 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इस केंद्र पर 185 परीक्षक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जनक कुमारी इंटर कालेज केंद्र पर 1720 कापियां जांची गई। 272 शिक्षक मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे। नगर पालिका इंटर कालेज केंद्र पर 17716 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र पर 194 परीक्षक अनुपस्थित रहे। टीडी इंटर कालेज केंद्र पर कुल 9107 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, केंद्र पर 65 परीक्षक अनुपस्थित रहे। मोहम्मद हसन इंटर कालेज केंद्र पर 15133 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, 188 परीक्षक अनुपस्थित रहे। रजा डीएम इंटर कालेज केंद

जौनपुर में देर रात तक हुई वर्षात से तापमान में भारी गिरावट, बढ़ी ठंडक

Image
जौनपुर। रविवार को दिन में गरज और चमक के साथ शाम को तेज हवा चली। इससे तामपान में गिरावट आ गई। वही रात करीब नौ बजे पुनः मौसम बिगड़ा और एक घण्टे बाद करीब 10 बजे से बारिश शुरू हो गई और शहर मुख्यालय पर देर रात तक ओल बृष्टि के साथ वर्षात होती रही जिसके परिणाम स्वरूप तापमान में गिरावट आई और ठंडक में इजाफा हो गया। वर्षात के चलते जनपद मुख्यालय पर सीवर लाइन के लिए खोदी गयी सड़को पर पूरी तरह से कचड़ा हो गया है। इतना ही नही जिले के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण सड़को पर कीचड़ हो गया। जौनपुर शहर में घन्टो तक रिमझिम बारिश हुई। इसके साथ ही बक्शा, सिकरारा, मड़ियाहूँ, जलालपुर क्षेत्रों में भी बारिश हुई। बिन मौसम हो रही इस बारिश से किसानों के माथे पर बल आ गया। किसानों की माने तो इस बारिश से दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान है। प्रातः काल तक वर्षीय की बूदें फिर शुरू होने पर आम जनमानस के माथे पर बल डाल दिया है। जबकि शनिवार को भी कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई थी।