उत्तर पुस्तिकाओ के मुल्यांकन के दूसरे दिन भी अनुपस्थित रहे 1085 परीक्षक ,शिक्षक संघ का बहिष्कार जारी


जौनपुर।यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में रविवार को दूसरे दिन भी 1085 परीक्षक अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन सभी छह केंद्रों पर 84062 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। शिक्षक संघ का एक गुट मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहा है। जिसके चलते तमाम शिक्षक तैनाती वाले मूल्यांकन केंद्रों पर अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने सभी केंद्रों पर चल रही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का निरीक्षण किया।
रविवार को जीजीआईसी केंद्र पर 15591 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। इस केंद्र पर 185 परीक्षक अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जनक कुमारी इंटर कालेज केंद्र पर 1720 कापियां जांची गई। 272 शिक्षक मूल्यांकन करने नहीं पहुंचे। नगर पालिका इंटर कालेज केंद्र पर 17716 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस केंद्र पर 194 परीक्षक अनुपस्थित रहे। टीडी इंटर कालेज केंद्र पर कुल 9107 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, केंद्र पर 65 परीक्षक अनुपस्थित रहे। मोहम्मद हसन इंटर कालेज केंद्र पर 15133 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, 188 परीक्षक अनुपस्थित रहे। रजा डीएम इंटर कालेज केंद्र पर 9313 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ, इसे केंद्र पर 181 परीक्षक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहे। डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन भी सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके मूल्यांकन हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टीडीपीजी कॉलेज के प्रोफेसर की फिर गन्दी करतूत, नाबालिग बच्चे के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

टीडी कालेज के प्रोफेसर की गंदी करतूत, वीडियो वायरल,छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, जांच शुरू

शर्मसार हुआ गुरू शिष्या का रिस्ता छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंक कर हत्या,मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू