जिला योजना समिति की बैठक में 07 अरब 31 करोड़ 20 लाख के बजट पर चर्चा, जानें किस विभाग को कितना मिला



जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। जिसमें

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल 07 अरब 31 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट विकास के लिए शासन से निर्धारित किया गया है। जिसमें कृषि सेक्टर को परिव्यय धनराशि 32 लाख, गन्ना विकास विभाग में रु0 2.769 लाख, पशुपालन विभाग रु0 581.99 लाख, दुग्ध विकास में रु0 179.37 लाख, वन विभाग में रु0 1429.20 लाख, ग्राम्य विकास में रु0 26367.58 लाख, पंचायती राज में रु0 2020 लाख, लघु सिंचाई में रु0 771.20 लाख, नलकूप विभाग हेतु रु0 301.98 लाख, नेडा में रु0 28.40 लाख, लोक निर्माण विभाग में धनराशि 24700.39 लाख, पर्यावरण विभाग में रु0 4.50 लाख, पर्याटन में रु0 30.00 लाख, बेसिक शिक्षा में रु0 4945.45 लाख, खेलकूद विभाग में रु0 80.00 लाख, प्रोदशिक विकास दल में रु0 131.30 लाख, माध्यमिक शिक्षा में रु0 948 लाख, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में रु0 205 लाख, होम्योपैथ में रु0 70.68 लाख, आयुर्वेद में रु0 71.00 लाख, नगरीय पेय जल में रु0 497.60 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण रु0 1353 लाख, समाज कल्याण विभाग में रु0 7527.20 लाख, महिला कल्याण रु0 2353.56 लाख, दिव्यांगजन कल्याण विभाग को रु0 280.50 लाख, अल्पसंख्यक कल्याण में 69.00 लाख, सामुदायिक विकास में 20.00 लाख, प्राविधिक शिक्षा में रु0 28.82 लाख, आई.टी.आई में रु0 185.00 लाख अनुमोदित किया गया।


जिला योजना समिति की बैठक में विधायक गण जफराबाद जगदीश नारायन राय, बदलापुर रमेश मिश्रा, शाहगंज रमेश सिंह, मल्हनी लकी यादव, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, सदस्य विधानसभा परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, अपर जिलाधिकारी वित्त रामअक्षयबर चौहान, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर.डी. यादव सहित अन्य सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया