Posts

Showing posts from May 10, 2023

चालक की लापरवाही से ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणो ने किया चक्का जाम

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित डहडी गांव में बुधवार शाम मिट्टी की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। करीब दो घंटे के बाद पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  मिली खबर के अनुसार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के डहडी गांव में एक व्यक्ति के यहां मिट्टी ढुलाई का काम चल रहा है। उसी में कई ट्रैक्टर-ट्रॉली लगे हुए हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक ट्रैक्टर मिट्टी गिराकर वापस जा रहा था। इसी दौरान घर के बाहर खेल रहा रामफेर बिंद का 10 वर्षीय पुत्र अंश ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे बेटे अंश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। अंश कक्षा चार में पढ़ता था। उसकी मौत से मां मालती रह रह के बेहोश हो रही थी। घटना की सूचना पाकर पहुंची सरायख्वाजा पुलिस ने शव को कब्

अवकाश प्राप्त आईएएस के बेटे ने आखिर गोली मारकर क्यों की आत्महत्या, कारण तलाशने में जुटी पुलिस

Image
लखनऊ स्थित विकासनगर सेक्टर तीन में बुधवार सुबह एक रिटायर्ड आईएएस अफसर के इंजीनियर बेटे ने लाइसेंस रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की चलने की आवाज सुनकर जब परिजन बाथरूम में पहुंचे तो वहां पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में पारिवारिक तनाव की वजह से खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है। बाकी जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्य स्पष्ट होंगे। रिटायर्ड आईएएस प्रेम नारायण द्विवेदी विकासनगर सेक्टर तीन में रहते हैं। उनका इकलौता बेटा पीयूष द्विवेदी(41) फ्रांस में परिवार के साथ रहता था। कोरोना काल से वह यहीं रह रहा था जबकि उसकी पत्नी व बेटियां फ्रांस में रहती हैं। पीयूष की मां गिरजादेवी का निधन हो चुका है। बुधवार सुबह करीब पांच बजे प्रेम नारायण मॉर्निंग वॉक पर चले गए। घर पर पीयूष, उनकी दादी रमाकांती व चचेरा भाई हिमांशु था। अचानक से गोली चलने की आवाज आई। हिमांशु व रमाकांती पीयूष के कमरे में पहुंची। कमरे से अटैच बाथरूम में पीयूष का खून से सना शव पड़ा मिला। कनपीट पर गोली ल

निकाय चुनाव: मतगणना कराने के लिए प्रशासन ने बनायी यह व्यवस्था,जानें कितने चक्र में पूरी होगी गणना, कब तक आयेगा परिणाम

Image
जौनपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना कराने के लिए जिला प्रशासन ने निकायवार लगाए गए टेबल एवं चक्रों का विवरण दिया है। उसके तहसील सदर में नगर पालिका परिषद जौनपुर के 39 वार्ड में 246 मतदान स्थलों के लिए 39 मतगणना टेबल के लिए 390 कार्मिकों को लगाया गया है। यहां पर अधिकतम 09 चक्र में मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसी तरह तहसील सदर के नगर पंचायत जफराबाद के 10 वार्ड में 10 मतदान स्थलों के लिए 03 मतगणना टेबल के हेतु 30 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना पूरी होगी। तहसील सदर के नगर पंचायत कचगांव के 12 वार्ड में 12 मतदान स्थलों के लिए 04 मतगणना टेबल के लिए 40 कार्मिकों को लगाया गया है यहां अधिकतम 03 चक्र में मतगणना होगी। तहसील सदर के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के 15 वार्ड में 23 मतदान स्थलों के लिए 06 गणना टेबल के हेतु 60 कार्मिकों को लगाया गया है अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील शाहगंज के नगर पालिका शाहगंज के 25 वार्ड में 28 मतदान स्थलों के लिए 07 मतगणना टेबल के हेतु 70 कार्मिकों को लगाया गया है अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा।

लाभ के पद धारक नहीं बन सकते है मतगणना के एजेंट- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अनुज कुमार झा ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में जनपद में नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों के अध्यक्ष/सदस्य पद का निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों को अवगत कराया जाता है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की 13 मई 2023 को सम्पन्न होने वाले मतगणना हेतु अपने मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष/सदस्य पद से मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व सम्पर्क कर करा लें। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति हेतु निर्धारित प्ररूप-34 दो प्रतियों में भरकर जमा करना होगा। गणना अभिकर्ता को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्ररूप में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। नियुक्ति पत्र पर गणना अभिकर्ता की फोटो भी चस्पा होगी तथा एक फोटो अलग से ली जाएगी जिसे गणना अभिकर्ता के पास पर चस्पा किया जाएगा। मतगणना मेंज पर उम्मीदवार अथवा निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसके गणना अभिकर्ता में से एक  ही उपस्थित रह सकता है। उम्मीदवार या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के अतिरिक्त किसी अन्य को गणना अभिकर्ता का प्रतिस्थानी नहीं माना जाएगा। रिटर्निग अधि

डीएम एसपी ने मत गणना स्थल पर तैयारियों का किया निरीक्षण, 105 टेबुल पर होगी गणना जानें क्या रहेगी व्यवस्था

Image
जौनपुर। निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा और पुलिस अधीक्षक डॉअजय पाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ टी.डी. इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी, बैरिकेडिंग सहित मतगणना के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना से जुड़ी समस्त तैयारियां समय से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले की 12 निकायों की मतगणना 13 मई को सुबह 8 बजे 105 टेबल पर होगी जिसमें तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज में जौनपुर नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कचगांव, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर व नगर पंचायत जफराबाद की गणना होगी और अन्य निकायों की गणना उनके तहसील क्षेत्रों में होगी। जिसमें नगर पालिका परिषद शाहगंज एवं नगर पंचायत खेतासराय की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति शाहगंज, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर एवं नगर पंचायत मछलीशहर की मतगणना बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर परिसर

हौसला बुलन्द बदमाशो ने कार सवार को रोककर किया पिटाई और छिनैती, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में क्यों किया विलंब

Image
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित खेतापुर महारथपुर गांव निवासी रणजीत सिंह मंगलवार की शाम मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव में अपने बहन के यहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा पाठ में सम्मलित  होने गए थे। वहां से लौटते समय नेवढ़िया थाना क्षेत्र के इटाये बाजार में पहुंचे तो फॉर्चूनर गाड़ी को दो बदमाश बाइक से ओवरटेक करने लगे। करीब एक किलोमीटर दूर बर्राह पुल के पास फॉर्च्यूनर के आगे अपनी बाइक बदमाशों ने लगा दी और बदमाशों ने किसी को फोन किया। 2 मिनट के अंदर 4 लोग और आ गए। गाड़ी में सवार रणजीत सिंह को राड व डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि उनके गले की चेन व हाथ का ब्रेसलेट लूट लिया। रणजीत सिंह के साथ अन्य लोगों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। 112 नंबर की पुलिस घटनास्थल पर न पहुंचकर उनको इटाए बाजार आने को कहा। पीड़ित जब वहां पहुंचे तो रणजीत सिंह का बहता खून देखकर 112 पुलिस  घबरा गई और तुरंत हॉस्पिटल जाने की सलाह दी। पीड़ित रात करीब 11.30 बजे मड़ियाहूं पहुंचे तो निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने हाथ उठा लिया और इलाज करने में असमर्थता जताई। किसी प्रकार सामुदायिक स्वास

विगत 73 दिनो से पुलिस को छका रही शाइस्ता पर एक और बड़ी कार्रवाई के संकेत,अतीक ने खुद पुलिस को जानें क्या दिया था बयान

Image
उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही 50 हजार की इनामी लेडी डॉन शाइस्ता परवीन अब पुलिस रिकॉर्ड में माफिया घोषित कर दी गई है। छह दिन पहले उसे शरण देने के आरोपी आतिन जफर की गिरफ्तारी संबंधी दस्तावेज में पुलिस ने उसका नाम ‘माफिया अपराधी शाइस्ता’ दर्ज किया है। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल शाइस्ता की अब हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी है। शाइस्ता पर कुल छह मुकदमे दर्ज हैं। इनमें फर्जीवाड़े के चार व हत्या की साजिश रचने का मुकदमा भी शामिल है। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में कदम दर कदम वह शामिल रही है और इस बात का खुलासा खुद अतीक अहमद ने अपने बयान में किया था, ऐसा पुलिस का दावा है। पिछले 73 दिनों से वह पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी छका रही है।  तलाश में जुटी पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अब उसे रिकॉर्ड में भी माफिया घोषित कर दिया है। अतीक की हत्या के अगले दिन जिस आतिन के घर पर वह अपने शूटर पांच लाख के इनामी साबिर के साथ रुकी, उसकी गिरफ्तारी संबंधी दस्तावेज में ही शाइस्ता को माफिया अपराधी बताया गया है।  उधर अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की भी त

शाहगंज में फर्जी मतदान के शिकायत की जांच शुरू, मौके पर पहुंचे सीआरओ और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव में मतदान के दौरान शाहगंज स्थित नगर के विभिन्न बूथों पर फर्जी आधार कार्ड द्वारा मतदान करने की शिकायत भाजपा प्रत्याशी सोनी जायसवाल द्वारा चुनाव आयोग व प्रमुख सचिव से की गई थी।  स्थानीय पुलिस ने कजियाना मोहल्ले में छापेमारी कर फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने में प्रयुक्त हो रहे आधा दर्जन लैपटॉप प्रिंटर आदि उपकरण बरामद करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया था।  उक्त शिकायत की जांच के लिए शासन द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया। इसे लेकर मंगलवार को सीआरओ गणेश प्रसाद व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र प्रताप सिंह ने नगर के मिरदहा, गढ़ही, गोला बाजार, महतवाना व मिश्राना मुहल्ले स्थित बूथों पर पहुंचकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया।  सीआरओ ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। इस दौरान तहसीलदार राम सुधार समेत अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।