Posts

Showing posts from May 19, 2025

जौनपुर का नाम यमदग्निपुरम किया जाए : शम्सी आजाद

Image
भाजपा नेता सीएम योगी को पत्र भेजकर की मांग जौनपुर। नगर के बाजारभुवा मीरघर निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शम्सी आजाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जौनपुर जिले का नाम बदलकर महर्षि दधीचि, भगवान परशुराम एवं महर्षि यमदग्नि अथवा भगवान परशुराम की माता रेणुका के नाम पर रखे जाने की मांग की है। शम्सी आजाद ने अपने पत्र में लिखा कि जौनपुर जिले का इतिहास बहुत पुराना और गौरवशाली है, इसका पौराणिक महत्व भी है।  जौनपुर जिले का नाम पहले यवनपुर था, जिसके बाद में फिरोजशाह तुगलक के चचेरे भाई उर्फ जौना खान के नाम पर जौनपुर रखा गया जबकि जौनपुर का संबंध महर्षि दधीचि से भी है। इनके द्वारा दान की गई अस्थियां इस शहर के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यहां दधीचि कुंड आज भी स्थित है जहां लोग महर्षि दधीचि के सम्मान में स्नान करते हैं। यही नहीं जौनपुर के जमैथा गांव को भगवान परशुराम की कर्मभूमि और तपोभूमि माना जाता है। यहां महर्षि यमदग्नि का आश्रम था जो भगवान परशुराम के पिता है। इसको प्राचीनकाल में यमदग्निपुरम कहा जाता था। ऐसे में इसका ...

*थाना कोतवाली पुलिस ने 03 शातिर मोटर साइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद-*

Image
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक-19.05.2025 समय करीब 07.00 बजे भण्डारी रेलवे कालोनी के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल क्रमशः 1.मु0अ0सं0-67/2025 धारा-303(2) B.N.S. व बढोत्तरी धारा-317(2) B.N.S. थाना कोतवाली जौनपुर से सम्बन्धित चोरी हुई स्कूटी सफेद रंग की जिसका चेचिस नं0 ME4JK155DRW192034 का रजि0 नम्बर UP 62 CX 5230 2.मु0अ0सं0-128/2025 धारा-303(2) B.N.S. थाना कोतवाली जौनपुर से सम्बन्धित चोरी हुई स्प्लेण्डर प्लस रंग काला का चेचिस नम्बर MBLHAW12XLHF18838 का रजि0 नम्बर UP 65 DW 4294 3.मु0अ0सं0-129/2025 धारा-303(2) B.N.S. थाना कोतवाली जौनपुर से सम्बन्धित चोरी हुई पल्सर रंग काला चेचिस नं0 MD2DHDHZZUCF37777 का रजि0 नम्बर UP62AA1124 व एक अन्य कलीचाबाद से चोरी हुई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर चेचिस नम्बर MBLJAR163J9E22112 का रजि0 नम्बर UP 62 BL 7436  अभियुक्तगण ...

जौनपुर में कहां पर घंटो से CBI टीम कर रही है जांच और क्यों ?

Image
जौनपुर जिले की मडियाहू पोस्ट ऑफिस पर सीबीआई लखनऊ की टीम की छापेमारी से डाकखाने में हड़कम्प मचा हुआ है। अपराह्न जौनपुर से पहुंचे डाक अधीक्षक से सीबीआई की बातचीत चल रही है समाचार लिखे जाने तक सीबीआई टीम ने छापेमारी  में क्या पाया है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर घंटो से सीबीआई की टीम मड़ियाहूं पोस्ट ऑफिस से घंटो से चल रही है सीबीआई की जांच और पूछताछ  जिले के मड़ियाहू पोस्ट ऑफिस पर बीते कई माह से शिकायत जा रही थी कि यहां हर काम पैसे लेकर किया जाता है अंदेशा लगाया जाता है कि इसी बात को लेकर सोमवार की दोपहर 12:00 बजे सीबीआई लखनऊ की टीम ने डाकखाने में औचक निरीक्षण के दौरान छापा मारा। बताते हैं कि सीबीआई की टीम ने फिल्मी स्टाइल में अपना काम कराने के लिए पैसे की भी पेशकश की। जिसमें ग्रामीणों की शिकायत सत्य पाई गई। मड़ियाहू पोस्ट ऑफिस पर अंकित कुमार सिंह डाक अधीक्षक है। सीबीआई की टीम डाक अधीक्षक से पूछताछ कर रही है। शाम 5:00 बजे जौनपुर के डाक अधीक्षक को बुलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की टीम अंदर पूछताछ कर रही है जब पत्रकारों ने डाकखाने मे...

कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।

Image
बैठक में भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये गये। पूर्व सैनिको की मांग पर ईसीएचएस के अंतर्गत महत्वपूर्ण अस्पतालों को इम्पैनेल्ड कराने के निर्देश दिये गये, जिससे भूतपूर्व सैनिको का जनपद में ही अच्छे से इलाज किया जाना सम्भव हो सके।  भूतपूर्व सैनिकों ने नगर मजिस्ट्रेट को नये शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने, नवीनीकरण करने आदि के सन्दर्भ में ज्ञापन भी दिया।  इसके साथ ही जनपद में कैन्टीन सुविधा पुनः शुरू कराने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाए। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में पेयजल की सुविधा को 01 सप्ताह के भीतर ठीक कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि कार्यालय का निरीक्षण कर अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।  पूर्व सैनिको के डीएसपी पेंशन अकाउंट से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए पृथक रूप स...

पुलिस टीम पर पिकअप वाहन से टक्कर मारने वाले वांछित अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर।  थाना जलालपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में उ0नि0 तारकेश्वर राय एवं हेड कांस्टेबल रमेश गुप्ता ने मुखबिर की सूचना पर सिरकोनी बाजार के पास से अभियुक्त  रुपेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह , निवासी जमैथा, थाना जाफराबाद, जौनपुर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी आज दिनांक 19 मई 2025 को सुबह लगभग 8:15 बजे की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना जलालपुर में मुकदमा संख्या 151/25, धारा 109(1)/324(4)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। अभियुक्त पर आरोप है कि उसने पिकअप वाहन से पुलिस टीम को टक्कर मारी थी। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

तकनीक का रचनात्मक उपयोग करें: मनोरमा मौर्या

Image
डिजिटल युग में कदम रखते छात्र – स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न जौनपुर, मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर में उत्तर प्रदेश शासन के डिजिटल इंडिया मिशन के अंतर्गत सोमवार को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन सौदागर हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद, जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को तकनीकी संसाधनों से जोड़ने की यह पहल शिक्षा में डिजिटल समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने में सहायता मिलेगी। मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्या ने राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि, “स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों के लिए केवल उपकरण नहीं, बल्कि उनके भविष्य की चाबी हैं। इनका रचनात्मक एवं जिम्मेदार उपयोग कर ...

*जौनपुर में थाना प्रभारी बक्सा और तेजीबाजार की संयुक्त टीम से शातिर अपराधी मुठभेड़, जाबांज पुलिस वाले बदमाश को असलहा कारतूस के साथ दबोचा*

Image
*जौनपुर। जिले में थाना बक्सा व थाना तेजीबाजर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में चेकिंग के दौरान 01 गौतस्कर घायल/गिरफ्तार व 01 अभियुक्त फरार घायल अभियुक्त/गिरफ्तार के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व 01 हीरो हाण्डा मोटरसाकिल किया गया बरामद-* जानकारी के अनुसार तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. कौस्तुभ के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.05.2025 को *थानाध्यक्ष बक्शा विक्रम लक्ष्मण सिंह व थानाध्यक्ष तेजीबाजार दिव्य प्रकाश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेंकिग किया जा रहा था कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि 02 संदिग्ध व्यक्ति बक्सा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जाने वाले है। लोगों की नजर में कुशल दोनों थानों के प्रभारी इस सूचना पर तत्परता से लग गए, टीम को एलर्ट रूप में लिए समय करीब 01.20 बजे हम पुलिस वाले चुरावनपुर जाने वाली सड़क से लगभग 100 मीटर आगे नहर की पुल...

*भारत 114 मल्टीरोल एयरक्राफ्ट खरीदने जा रहा है। इसमे फ्रांस के राफेल और अमेरिका के F - 35 के अलावा रूस का SU - 57 विकल्प के रूप मे मौजूद हैँ।*

Image
*भारत 114 मल्टीरोल एयरक्राफ्ट खरीदने जा रहा है। इसमे फ्रांस के राफेल और अमेरिका के F - 35 के अलावा रूस का SU - 57 विकल्प के रूप मे मौजूद हैँ।* और अब लगभग ये साफ हो चुका है की भारत 4.5th जनेरेशन राफेल की जगह रूस के 5th जनरेशन SU-57 को खरीदेगा। भारतीय वायुसेना की सहमति के बाद अब रक्षा मंत्रालय और PMO से क्लियरेंस की देर है राफेल के साथ दिक्क़त ये है की फ्रांस उसकी टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर एक्सेस भारत को नहीं दे रहा। जबकि रूस के साथ ऐसी कोई दिकजत नहीं। रूस के हथियार भरोसेमंद भी हैँ।

*पाकिस्तान में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह मारा गयाः अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, 2006 में RSS मुख्यालय पर हमले का मास्टरमाइंड था...*

Image
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हालांकि उसे गोली कब मारी गई, इसकी जानकारी अभी नहीं है। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर के मॉड्यूल पर काम कर रहा था। वह नेपाल में विनोद कुमार के नाम से काम करता था। उसने नेपाली महिला नगमा बानू से शादी की थी। सैफुल्लाह भारत में आतंकियों की घुसपैठ और आर्थिक मदद जुटाने जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा उर्फ बाबाजी का सहयोगी था। सैफुल्लाह 2006 में नागपुर के RSS मुख्यालय पर हुए हमले में शामिल था। इसके अलावा 2008 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में CRPF कैंप पर हुए आतंकी हमले और 2005 में IISC बेंगलुरु पर हमले की साजिश का मास्टरमाइंड था।

*यूपी के 34 जिलों में मौसम का कहर, आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी*

Image
भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट। आज गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, संत कबीरनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस समेत 34 जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना। IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, सतर्क रहने की अपील। बढ़ सकती है बिजली गिरने और पेड़ गिरने की घटनाएं, प्रशासन अलर्ट मोड में।