Posts

Showing posts from April 13, 2023

हैवान मूक-बधिर किशोरी को अकेला पाकर किया दुष्कर्म,अब पहुंच गया सलाखों के पीछे

Image
मूक-बधिर दिव्यांग किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की एक घटना ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है। हलांकि बहसी दरिन्दा अब सलाखों के पीछे पहुंच गया लेकिन इस घटना से मानवता बुरी तरह से शर्मसार हुई है। जी हां घटना सोनभद्र जिले के एक गांव में मूक-बधिर दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी को घर में अकेला पाकर गांव के ही युवक ने उसके साथ हैवानियत की और फरार हो गया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। पन्नूगंज थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी (15) मूक-बधिर है। बुधवार को परिवार के सदस्य गेहूं की कटाई के लिए खेत में गए थे। घर पर बेटी अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही एक युवक घर में घुस गया। बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह फरार हो गया। देर शाम परिजनों के घर लौटने पर बेटी ने आपबीती इशारों में बताई। गुरुवार सुबह उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पन्नूगंज एसओ मनोज ठाकुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी

सनकी प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को भी गोली मार ली दोंनो की मौत

Image
जनपद सुल्तानपुर स्थित थाना हलियापुर के रामपुर बबुआन गांव में बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे एक सनकी प्रेमी ने पहले अपने प्रेमिका को तमंचे से गोली मार दी घटनास्थल के पास जब तक खेत में काम कर रहे लोग कुछ समझ पाते उसने खुद को भी गोली मार ली। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बता दें गांव की रहने वाली  रेनू (18) पुत्री राम भवन यादव का गांव के ही गुड्डू प्रजापति (27 ) पुत्र हनुमान से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को कई बार परिजनों ने मना भी किया था लेकिन दोनों नहीं माने।  मिली खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच दूरी बन गई थी इसे लेकर विवाद चल रहा था। आज सुबह दोनों गांव के बाहर रास्ते पर मिलने पहुंचे थे। दोनों में कहा सुनी हुईं। देखते ही देखते गुड्डू ने रेनू को गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी सोमेन बर्मा मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए अन्य विधिक कार्रवाई की है।

क्रय विक्रय सहकारी समिति के सभापति बने राज केशर पाल और उप सभापति मंजू पान्डेय

Image
जौनपुर। क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड जौनपुर के सभापति/ चेयरमैन का चुनाव देवचंदपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ जहां सर्वसम्मति से भाजपा मंडल अध्यक्ष करंजकला राजकेशर पाल जी को निर्विरोध सभापति/चेयरमैन व उपसभापति श्रीमती मंजू पांडे पत्नी  शैलेश पांडे जी  निर्विरोध निर्वाचित हुए। और 11सदस्य के रूप में शैलेंद्र सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, अजय मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, सिद्धार्थ राय, विनय कुमार सिंह ,दिव्यांशु सिंह, मनोज दुबे ,नंदिनी राय ,संजीव गौतम और मदन सोनी निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए। इस अवसर पर करंजकला के प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव मम्मन , पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद सिंह , करंजकला के पूर्व प्रमुख जितेंद्र सिंह , जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव , सभासद अच्छेलाल मौर्य, सभासद मनीष श्रीवास्तव ,प्रशांत सिंह दीपक , राधेश्याम पाल ,शुभम सिंह, बलवंत सिंह, कपिल देव सिंह व अमित श्रीवास्तव उपस्थित रहे।खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव व जिला अध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह जी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी।

12 सौ घन्टे में जानें कैसे खत्म हो गया अतीक के माफियागिरी का वर्चस्व, अर्श से फर्श पर पहुंचा परिवार

Image
24 फरवरी को दिनदहाड़े प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया। दूसरी तरफ कोर्ट ने अतीक अहमद की सात दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी है। जरायम और राजनीति की दुनिया में जिस माफिया की कभी तूती बोलती थी उसकी माफियागीरी महज 1200 घंटों में खत्म हो गई। इन 48 दिनों के दौरान अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा हुई और बेटे असद का एनकाउंटर हुआ। करोड़ों के घर में रहने वाली पत्नी दर-दर की ठोकरें खा रही है तो भाई जेल में बंद है। 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े दिवंगत बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई। 25 फरवरी को सीसीटीवी कैमरों की मदद से प्रयागराज पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में अतीक के बेटे असद, गुड्डु मुस्लिम, गुलाम और अरबाज का नाम सामने आया। 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज नाम के बदमाश को यूपी पुलिस ने मार गिराया। 5 मार्च को पुलिस ने पांचों आरोपियों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित किया। 7 मार

नामांकन के तीसरे दिन अध्यक्ष पद 142,सभासद के लिए 531,पर्चे बिके और सभासद पद लिए 09 नामांकन दाखिल

Image
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तीसरे दिन आज जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 06 अभ्यर्थियों द्वारा 12 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 13 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 03 अभ्यर्थियों द्वारा 06 सेट में, नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में 20 अभ्यर्थियों द्वारा 42 सेट में, नगर पंचायत कचगांव में 01 अभ्यार्थी द्वारा 01 सेट में, नगर पंचायत जफराबाद में 03 अभ्यर्थियों द्वारा 03 सेट में, नगर पंचायत खेतासराय में 07 अभ्यर्थियों द्वारा 09 सेट में, नगर पंचायत मछलीशहर में 06 अभ्यर्थियों द्वारा 15 सेट में, नगर पंचायत मड़ियाहॅू में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 11 सेट में, नगर पंचायत रामपुर में 09 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पंचायत बदलापुर में 12 अभ्यर्थियों द्वारा 13 सेट में, नगर पंचायत केराकत में 04 अभ्यर्थियों द्वारा 04 सेट में नामांकन पत्र क्रय किया। जौनपुर नगर पालिका परिषद में सदस्य के लिए 92 अभ्यर्थियों द्वारा 118 सेट में, नगर पालिका परिषद शाहगंज के लिए 53 अभ्यर्थियों द्वारा 66 सेट में, नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर 28 अभ

लुटेरा सुभाष यादव की जमानत याचिका खारिज, अब जेल में बीतेगें उसके दिन

Image
जौनपुर। मध्य प्रदेश स्थित सतना में छह मार्च को मुनीम की हत्या कर  22 लाख रुपये लूट की घटना में वांछित मुख्य आरोपी सुभाष यादव की जमानत याचिका कोर्ट से निरस्त कर दी गई। सुभाष गैंग के ही एक 30 हजार रुपये के इनामी आरोपी आनंद सागर को पुलिस ने बक्शा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान मार्च महीने में ढेर कर दिया था। इस लूटकांड को अंजाम देने वालों में छह बदमाश यूपी के जौनपुर जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, सतना लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी सुभाष यादव केराकत थाना क्षेत्र के बंबावन निवासी है। उसके खिलाफ जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और मध्य प्रदेश के सतना में कुल 30 मामले दर्ज हैं। थाने मे टॉप-10 अपराधियों में शामिल सुभाष पर गैंगस्टर भी लगा है। एसपी के मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में सुभाष यादव ने जमानत करा लिया था। जिन जमानतदारों का नाम जमानत के दौरान अभिलेख में लगाया गया था उन्होंने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। ऐसे में सुभाष की जमानत निरस्त कर दी गई। केराकत थाने के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्य

संस्कृति की मजबूती से भारत बन सकता है विश्वगुरुः अभयजी

Image
दिन, माह की सटीक गणना का आधार पंचांगः प्रो. निर्मला एस. मौर्य जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भइया के आर्यभट्ट सभागार में वृहस्पतिवार को भारतीय कालगणना और वैज्ञानिक आधार विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण प्रमुख अभय जी ने कहा कि भारत देश पर कई विदेशी आक्रांताओं ने आक्रमण किया किन्तु भारत ने कभी पराजय स्वीकार नहीं की बल्कि वह संघर्ष करता रहा। भारत को फिर से विश्वगुरु के रूप में आने के लिए अपनी संस्कृति को मजबूती से अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि जो भी आक्रांता आए वे देश में तो रहे हमारी संस्कृति को खत्म करने के चक्कर में उसमें विलीन होते गए। उन्होंने इस संबंध में शक, कुषाण समेत कई धर्म के लोगों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय कालगणना को अगर देखा जाय तो वह सभी विदेशी कालगणनाओं की तुलना में सबसे अधिक परिशुद्ध और पुरातन है। उन्होने सभी सिक्षकों एवं विद्यार्थियों से सरकारी कार्यों को छोड़कर निजी जीवन में भारतीय कालगणना को अपनाने की अपील की। उनका मानना है कि पैमाना बदलकर देश की सं

संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद खुले फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के आत्महत्या कान्ड के कई राज

Image
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में पुलिस ने समर सिंह के बाद उसके दोस्त संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और सारनाथ थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे वाराणसी से पकड़ा। संजय सिंह आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, संजय अदालत में समर्पण करने की फिराक में था। संजय को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस की पूछताछ में संजय सिंह ने बताया कि आकांक्षा दुबे से उसकी सिर्फ एक बार मुलाकात हुई थी। आकांक्षा और उसके बीच कभी बातचीत भी नहीं होती थी। बीते 27 मार्च को मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह भूमिगत क्यों था? पुलिस के इस सवाल पर संजय ने कहा कि वह आज तक कभी कानूनी पचड़े में नहीं फंसा था। मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मिली तो वह डर गया था। इसी वजह से वह घर और लखनऊ स्थित ऑफिस छोड़कर मोबाइल स्विच ऑफ कर इधर-उधर छुपता फिर रहा था। पुलिस के अनुसार, संजय सिंह जिला जेल में बंद समर सिंह के यूट्यूब चैनल के प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और मैनेजमेंट का काम देखता था। समर के लेनदेन संबंधी काम औ