Posts

Showing posts from October 1, 2021

गुन्डई:सीएम के गृह जनपद में वेटर ने मुफ्त की शराब नहीं पिलाया तो दबंगो ने कर दिया उसकी हत्या

Image
गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में फ्री में शराब नहीं देने पर वेटर की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के कथित दंबग भाई को पुलिस  ने हिरासत में लिया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं सवालों में घिरे एसएसपी विपिन टांडा खुद की गर्दन बचाने के लिए 24 घंटे पहले चार्ज पाने वाले इंस्पेक्टर केके राणा को लाइन हाजिर कर दिया है। गुरुवार की रात में हिस्ट्रीशीटर पूर्व छात्र नेता के कथित भाई ने मुफ्त में शराब न पिलाने पर वेटर मनीष तिवारी और कर्मचारी रघु को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। मनीष की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। वहीं रघु जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मेडिकल कालेज में भर्ती रघु की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। सवालों में घिरी पुलिस ने इस मामले में 15 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गोरखपुर के माडल शाप में मुफ्त में शराब न पिलाने पर वेटर मनीष की जान लेने वालों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है। अब तक 6 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस आरोपितों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी सोनम क...

सीएम के हस्तक्षेप के बाद दरोगा सहित तीन सिपाही निलंबित, आरोप सरकार को बदनाम करने की हो रही साजिश

Image
भाजपा नेता और पुलिस के बीच विवाद और मारपीट का मामला अब तूल पकड़ लिया है घटना सीएम के दरबार में पहुंचने के बाद दरोगा और सिपाही पर गाज गिर गयी है।चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में भाजपा नेता विशाल मद्धेशिया की पिटाई मामले में दरोगा और तीन सिपाही पर गाज गिर गई। शुक्रवार को सैयदराजा थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर एसआई जयप्रकाश यादव और तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार रात घटी घटना के बाद एसआई और सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं एसआई को लाइन हाजिर भी किया गया था। प्रकरण में एसआई की शिकायत पर भाजपा नेता विशाल पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसकी शिकायत चंदौली के भाजपा नेताओ ने सीएम योगी से की। जिसके बाद पुलिस बैकपुट पर आ गई। शुक्रवार को सैयदराजा थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर दरोगा जयप्रकाश यादव और तीन आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने रिपोर्ट में लिखा-  पुलिसकर्मियों का आचरण अनुचित प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा ने एसपी को भेजी अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि मंगलवार की शाम विशाल मद्धेशिया अपने वार्ड के दो व्यक्तियों के बीच हुए जमीनी विवाद के...

अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में मिला जनपद की बेटी खुशी राय को दाखिला मिली बधाईयां

Image
  जौनपुर । नगर‌ के सिपाह बल्लोचटोला निवासी‌ सच्चिदानंद राय मुन्ना व अंजू राय की‌ पुत्री खुशी राय का चयन अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी में बीबीए  प्रोग्राम की चतुर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए होने पर परिजनों में  खुशी का‌ माहौल‌ है ।‌ खुशी राय ने चेन्नई पब्लिक स्कूल से कामर्स में इण्टरमीडिएट की‌ पढ़ाई पूरी‌ कर मद्रास क्रिश्चियन कालेज से‌ बीबीए कर‌ रही हैं ,इसी बीच कालेज की ओर से बीबीए की चतुर्थ सेमेस्टर की  पढ़ाई के लिए अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी टेक्सास में चयन‌ हो गया । खुशी ने बताया ‌कि‌‌ वह बीबीए के बाद मास्टर‌ इन‌ फायनेंस की पढ़ाई कर इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना‌ चाहती हैं ।‌ इस मौके ‌पर‌ पूर्व कैबिनेट ‌मंत्री जगदीश नारायण राय, वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर राय, डा. सुरेश राय, सत्यजीत राय, शिक्षक नेता रमेश‌ सिंह,‌प्रधानाचार्य‌ ग्रामोदय इण्टर कालेज गौराबादशाहपुर ‌ विनोद राय, यश‌ राय, विपुल ‌राय, हरदेव राय, पत्रकार विद्याधर ‌राय विद्यार्थी, राकेश राय, संजय राय सहित आदि लोगों ने खुशी जाहिर की है ‌ ।

समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश अधिकारी पुनः अपनी सड़को का निरीक्षण कर करे गड्ढा मुक्त

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त श्रेणी के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जनपद में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग- पी0आई0यू0 की कुल 17 सड़के है, जिनकी कुल लम्बाई 141.715 कि0मी0 है। प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोई भी सड़क गड्ढामुक्ति या नवीनीकरण/ रेस्टोरेशन के अंतर्गत प्रस्तावित नहीं की गयी है जबकि खण्ड विकास अधिकारियो की जॉच रिपोर्ट के अनुसार अभी भी सड़कों पर अभी भी गड्ढे है। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारी को निर्देशित किया कि अपनी सड़कों का पुनः निरीक्षण कराकर सम्बन्धित ठेकेदारों के माध्यम से गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत, जौनपुर की कुल 1452 सड़के है, जिनकी कुल लम्बाई 725.73 कि0मी0 है। प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 42 सड़के जिनकी कुल लम्बाई 30.45 कि0मी0 है, को ही नवीनीकरण/रेस्टोरेशन हेतु प्रस्तावित किया गया है। अवशेष 1452 सड़को को गड्ढामुक्ति या नवीनीकरण/रेस्टोरेशन के अंतर्गत प्रस्तावित नहीं किया गया है। जबकि निरीक्षण/भ्रमण में प्रायः पाया जाता है कि सड़कां पर गड्ढे ह...

विश्वविद्यालय की गरिमा को दूषित न करें- प्राचार्य मेजर डॉ0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह

Image
जौनपुर ।  सहकारी पी0जी0 कॉलेज मिहरावां में  आज प्राचार्य मेजर डॉ0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें विश्वविद्यालय में  कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा भ्रामक समाचार फैलाया जा रहा है। जिसमें मूल्यांकन को लेकर कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है जबकि परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला  एस0 मौर्य किसी भी तरह का कोई भी समझौता का प्रश्न ही नहीं है जब से विश्वविद्यालय में कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया है विश्वविद्यालय की गरिमा पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दिया हैं। कुछ स्वार्थी तत्व जो हमेशा अपने लाभ के लिए विश्वविद्यालय के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते रहते हैं स्वार्थ सिद्धि ना होने के कारण मिथ्या आरोप लगा रहे हैं विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य हेतु जिन भी प्राध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है उनका कार्य कभी भी संदेहास्पद नहीं रहा है । बैठक में परीक्षाफल में कुछ तकनीकी त्रुटि विगत वर्षों में  होती रही हैं जिसे विश्वविद्यालय समय-समय पर ठीक करता रहा है कुछ स्वार्थी लोगों द्वार...

आपरेशन में जानें कैसे और कितना जोखिम उठा कर मरीज की जान बचाते है डाॅ एल बी सिद्धार्थ

Image
  जौनपुर।  सिद्धार्थ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ आपरेशन के मामले में मरीजो को जीवन प्रदान करने के लिए अक्सर जोखिम मोल लेते हुए सफलता हांसिल करते है। ऐसे मरीजों की जान बचाते है जो वाराणसी और लखनऊ से निराश होकर वापस लौट जाते है।  जी हां अभी हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में घायल एक 20 वर्षीय युवक का 06 ग्राम ब्लड होने की दशा में आपरेशन कर उसकी जान बचा लिया है। बता दें युवक सचिन निवासी भढ़ेरी केराकत का एक सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया था परिजन पहले वाराणसी स्थित अस्पताल में ले गये वहां पर चिकित्सक द्वारा जबाब दिये जाने के बाद घायल को सिद्धार्थ अस्पताल जौनपुर लाया गया। डाक्टर सिद्धार्थ ने मरीज की जांच कर आपरेशन किया और आज मरीज ठीक होकर अपने घर गया है डाक्टर के अनुसार दुर्घटना के चलते मरीज का लीवर और तिल्ली फट गया था जिसके कारण अधिक रक्तस्राव हो रहा धा। ब्लड घट कर 06 प्वाइंट पर आ गया था लेकिन जान बचाने के लिए आपरेशन जरूरी हो गया था अब मरीज ठीक है।  मरीज के पिता नन्हकू सरोज ने कहा कि डाक्टर सिद्धार्थ तो हमारे लिये भगवान ...

किसानो के लिए नहरो के टेल तक पानी पहुंचायें - डां महेन्द्र सिंह

Image
जौनपुर । जलशक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़, नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग) प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह द्वारा जनपद जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जनपद जौनपुर स्थित सिंचाई विभाग के मछलीशहर निरीक्षण भवन में 30 सितंबर सायं काल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा विभागवार यथा सिंचाई, नलकूप, लघुडाल, ग्रामीण जल आपूर्ति, प्रोजेक्ट कारपोरेशन एवं बाढ़ नियंत्रण आदि के समस्त संबंधित कार्यों को गति प्रदान करते हुए गुणवत्ता परक व समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। सिल्ड सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्वक नहर बंदी अवधि में समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने हेतु भी निर्देश दिए गए।  

सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव को क्षेत्र के दौरे में मिल रही समस्यायें बता रही है विकास का सच

Image
जौनपुर। जनपद प्रवास के दौरान जौनपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्याम सिंह यादव संसदीय क्षेत्र के गांवो का भ्रमण कर विकास का सच देखने का अभियान चलाये हुए है और जनता की समस्याओ को खुद गांव में पहुंच जानने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों के जरिये निस्तारण का पूरा प्रयास कर रहे है।  इस सन्दर्भ में सांसद श्री यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जनपद में प्रवास के दौरान कैम्प कार्यालय पर क्षेत्र की जनता की समस्याओ को सुनने के पश्चात सीधे गांव की ओर रुख किया जाता है। अब तक संसदीय क्षेत्र के ग्राम बरैया, तुरकौली, नकहरा खान देव, बहुआर, श्रृंगार पट्टी, हरिहर पुर, रघुनाथ पुर, करमपुर,केवटली ,लालपुर, बढ़ौना, गंगौली, चिलबिली ,सरपतहां आदि तमाम गांवो का भ्रमण किया।  इन गांवो के विकास कार्यो का सच देखने के बाद इतना तो स्पष्ट हो गया कि प्रदेश की सरकार विकास को लेकर जो दावे कर रही है वह पूर्ण रूप से झूठा है। सरकार के कागजी बाजीगरी का खेल करते हुए जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है। सासंद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सांसदो की निधियों को रोक कर विकास की गति को अवरुद्ध करने का बड़ा ही कु...

पत्रकार के भाई के चालीसवे की मजलिस 3 अक्तूबर को

Image
जौनपुर। पत्रकार तामीर हसन शीबू के बड़े भाई आदिल ताज ताजवर के चालीसवे की मजलिस 3 अक्तूबर रविवार को इमामबारगाह मीर सखावत हुसैन पोस्ती खाना ख्वाजा दोस्त में सुबह 9 बजे होगी।मजलिस को खिताब करने मुंबई के जाने माने मौलाना शाहिद रिजवी आ रहे हैं सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेंगे जबकि पेशखानी करने हिंदुस्तान के मशहूर शायर से नायाब हल्लोरी और जौनपुर के मशहूर शायर वहदत जौनपुरी करेंगे जौनपुर की मशहूर अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद नौहा मातम करेगी।इस प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट ग्राफ एजेंसी लखनऊ व अमन की शान अज़ादारी पर किया जाएगा यह जानकारी पत्रकार तामीर हसन शीबू ने दी है 

आज होने वाली पीस कमेंटी की बैठक स्थगित

Image
जौनपुर। आने वाले त्वहारो को दृष्टिगत रखते हुए आज 01 अक्टूबर को सायं 05 बजे होने वाली पीस कमेटी के बैठक को अपरिहार्य करणों से स्थगित कर दिया गया है। बाद में पुन: बैठक की तिथि तय होगी इस आशय की जानकारी एडीएम वित्त-राजस्व ने एक विज्ञप्ति के जरिए दी है। 

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल चार जिलो के एसपी सहित 48 पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला देखें सूची

Image
उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए चार पुलिस अधीक्षकों (एसपी) समेत कुल सात आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार, रेलवे पुलिस में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र सिंह का ट्रांसफर कर उन्हें प्रदेश के रूल्स एंड मैनुअल्स विभाग में डीआईजी पद पर भेज दिया गया है। भदोही जिला के एसपी राम बदन सिंह को गाजीपुर का एसपी बना दिया गया है। गाजीपुर के एसपी डा. ओपी सिंह को बदायूं का एसएसपी नियुक्त कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार, कानपुर कमिश्नरेट के अपर पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार को भदोही का एसपी बना दिया गया है। अनिल कुमार के स्थान पर बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा को भेज दिया गया है। लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पर तैनात एसपी अभिषेक वर्मा को औरैया जिला के एसपी के तौर पर नियुक्त किया गया है। यहां नियुक्त एसपी अपर्णा गौतम को लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। देर रात वरिष्ठ 48 पीसीएस अफसरों के तबादले शासन स्तर पर गुपचुप तबादलों का दौर...

लोन के बहाने रात को महिला को बैंक बुलाया अब जांच शुरू,जानें क्या है पूरी कहानी

Image
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रात में महिला को लोन देने के बहाने बैंक बुलाने का मामला सीएम कार्यालय तक पहुंच गया। जिसके बाद सीएम कार्यालय से आए रिमाइंडर के बाद अब जिले की पुलिस जांच में जुट गई है। इस मामले की जांच मोहम्मदाबाद गोहना के सीओ राजकुमार सिंह को सौंपी गई। अजय चौरसिया ने शिकायत में बताया मुहम्मदबाद गोहला कस्बा के मोहल्ला कुतुबपुर स्थित एक बैंक में पत्नी ने लोन के लिए आवेदन किया था। सभी जरूरी कागजी कार्यवाही को पूरा करने के बाद भी बैंक के अधिकारियों द्वारा उसे कई दिनों तक दौड़ाया जाता रहा। हद तो तब हो गई जब पत्नी के मोबाइल नंबर पर रात में दो दिन तक लगातार बैंक प्रबंधक एवं कैशियर का फोन आया। आधार और पैन कार्ड के साथ बुलाया उन्होंने कहा कि आधार व पैन कार्ड लेकर बैंक में तुरंत आएं और अपने लोन का पैसा लेकर जाएं। फोन आने के दौरान मैं स्वंय मौजूद था। उसी वक्त मैं अपनी पत्नी को साथ लेकर दोनों पहचान पत्रों की फोटो कापी लेकर पहुंचा। कागजात लेने के बाद भी पैसे के लिए बात में बताने की बात कही। मैं और पत्नी लगातार कहते रहे मगर अधिकारियों ने कुछ नहीं सुनी। उसी प्रकार से दूसरे दिन ...

एसपी सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोर्ट से जानें क्यों जारी हुआ गैर जमानती वारंट

Image
उच्च न्यायालय के निर्देश पर दीवानी न्यायालय गोरखपुर के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार, शाहपुर थाना के उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष खजनी अशोक कुमार सिंह व कांस्टेबल रामअशीष यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। सभी को चार अक्टूबर को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। कई बार हाजिर होने के लिए आदेश करने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित न होने पर उच्च न्यायालय के आदेश पर यह आदेश किया गया है। न्यायालय ने आदेश का अनुपालन कराने के लिए डीजीपी को पत्र भी लिखा है। हाई कोर्ट भी ले चुका है मामले का संज्ञान खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटली निवासी वादी उपेंद्र कुमार पाण्डेय की ओर से शिखर पाण्डेय एडवोकेट ने आरोपितों के विरुद्ध परिवाद दाखिल किया था। न्यायालय ने आरोपितों को विचारण के लिए वर्ष 2016 में तलब किया था। वर्षो से आरोपितों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी होने के बावजूद वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे। परिवादी के आवेदन पर उच्‍च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नौ सितंबर 2021 को आदेश जारी कर डीजीपी उत...

मनीष गुप्ता हत्याकांड में पुलिस की दलील पर जानें कैसे भारी पड़ गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सच से उठा पर्दा

Image
कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या को हादसा बताने वाली पुलिस की दलील पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भारी पड़ रही है। दो डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के दौरान पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख—चीख कर पुलिस की बर्बरता की कहानी बता रही है। मनीष के शरीर पर चोट के चार निशान हैं। सिर में 5 गुणे 4 सेमी में चोट का गहरा निशान है जो मनीष के लिए जानलेवा बना। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही है कि मनीष की मौत पुलिस की बर्बर पिटाई से हुई है। कारोबारी मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट के अलावा शरीर पर घाव के निशान सामने आए हैं। रिपोर्ट यह बताने के लिए पर्याप्त है कि चोट के निशान गिरने के बाद के नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मनीष गुप्ता के शरीर पर गंभीर चोटों के 4 निशान हैं। सिर के बीच में 5 सेमी बाई 4 सेमी की चोट है। इसी चोट से मनीष की मौत हुई है। रिपोर्ट में बताया गया कि मनीष के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडा मारने का भी निशान है। इसके अलावा बांई आंख की ऊपरी परत पर चोट के निशान मिले हैं। गहरे चोट पिटाई की तरफ कर रहे इशारा । एक्सपर्ट बताते है...