पत्रकार के भाई के चालीसवे की मजलिस 3 अक्तूबर को


जौनपुर। पत्रकार तामीर हसन शीबू के बड़े भाई आदिल ताज ताजवर के चालीसवे की मजलिस 3 अक्तूबर रविवार को इमामबारगाह मीर सखावत हुसैन पोस्ती खाना ख्वाजा दोस्त में सुबह 9 बजे होगी।मजलिस को खिताब करने मुंबई के जाने माने मौलाना शाहिद रिजवी आ रहे हैं सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवा करेंगे जबकि पेशखानी करने हिंदुस्तान के मशहूर शायर से नायाब हल्लोरी और जौनपुर के मशहूर शायर वहदत जौनपुरी करेंगे जौनपुर की मशहूर अंजुमन जुल्फेकारिया बड़ी मस्जिद नौहा मातम करेगी।इस प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट ग्राफ एजेंसी लखनऊ व अमन की शान अज़ादारी पर किया जाएगा यह जानकारी पत्रकार तामीर हसन शीबू ने दी है 

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल