समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश अधिकारी पुनः अपनी सड़को का निरीक्षण कर करे गड्ढा मुक्त

 
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त श्रेणी के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जनपद में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग- पी0आई0यू0 की कुल 17 सड़के है, जिनकी कुल लम्बाई 141.715 कि0मी0 है। प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोई भी सड़क गड्ढामुक्ति या नवीनीकरण/ रेस्टोरेशन के अंतर्गत प्रस्तावित नहीं की गयी है जबकि खण्ड विकास अधिकारियो की जॉच रिपोर्ट के अनुसार अभी भी सड़कों पर अभी भी गड्ढे है। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारी को निर्देशित किया कि अपनी सड़कों का पुनः निरीक्षण कराकर सम्बन्धित ठेकेदारों के माध्यम से गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत, जौनपुर की कुल 1452 सड़के है, जिनकी कुल लम्बाई 725.73 कि0मी0 है। प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 42 सड़के जिनकी कुल लम्बाई 30.45 कि0मी0 है, को ही नवीनीकरण/रेस्टोरेशन हेतु प्रस्तावित किया गया है। अवशेष 1452 सड़को को गड्ढामुक्ति या नवीनीकरण/रेस्टोरेशन के अंतर्गत प्रस्तावित नहीं किया गया है। जबकि निरीक्षण/भ्रमण में प्रायः पाया जाता है कि सड़कां पर गड्ढे है। अतः आप अपनी अवशेष 1452 सड़कों का पुनः निरीक्षण कराकर गड्ढामुक्त कराने हेतु कार्ययोजना में सम्मिलित कर गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करें, मण्डी परिषद, निर्माण खण्ड, जौनपुर की कुल 233 सड़के है, जिनकी कुल लम्बाई 39195 कि0मी0 है। प्रस्तुत रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 14 सड़के जिनकी कुल लम्बाई 18.32 कि0मी0 है, को ही नवीनीकरण/रेस्टोरेशन हेतु प्रस्तावित किया गया है। अवशेष 219 सड़को को गड्ढामुक्ति या नवीनीकरण/रेस्टोरेशन के अंतर्गत प्रस्तावित नहीं किया गया है, जबकि निरीक्षण/भ्रमण में प्रायः पाया जाता है कि सड़कां पर गड्ढे है। अतः आप अपनी अवशेष 219 सड़कों का पुनः निरीक्षण कराकर गड्ढामुक्त कराने हेतु कार्ययोजना में सम्मिलित कर गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची