Posts

Showing posts from October 9, 2021

सिपाही ने महिला से किया छेड़छाड़,गुस्साए ग्रामीणो ने चौकी का किया घेराव प्रदर्शन

Image
जौनपुर। थाना जलालपुर की अधीनस्थ चौकी पराऊगंज क्षेत्र की महिला ने एक पुलिस कर्मी पर अपने साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है खबर वायरल होते ही इलाके की जनता आक्रोश व्यप्त हो गया और पुलिस चौकी का घेराव करके जमकर प्रर्दशन किया। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा आरोपी सिपाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रर्दशन समाप्त कराया।  चौकी क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया कि पराऊगंज पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही उसे करीब दस दिनों से परेशान कर रहा है। आज शाम को उसने मुझे अपना मोबाइल नम्बर दे रहा था तथा मेरा नम्बर मांग रहा था मेरे द्वारा मना करने पर उसने मुझे अपने गाड़ी पर बैठा रहा था तथा अश्लील हरकत भी कर रहा था। यह बात युवती के परिजनों व आसपास के लोगो को हुई तो ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस चौकी का घेराव करके जमकर प्रर्दशन करते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। करीब एक घंटे तक चले प्रर्दशन के बाद पुलिस के आला अफसरो ने जनता को समझा बुझाकर प्रर्दशन को समाप्त कराया। इस मामले पर पुलिस के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन किसी से बात नही हो पायी।

बिना उद्घाटन एवं बगैर सम्पर्क मार्ग बने ही पुल से आवागमन शुरू

Image
जौनपुर । जौनपुर मिर्जापुर मार्ग पर स्थित सिटी स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। जो अब लगभग पूरा होने की ओर है, हालांकि अभी भी पुल व संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। पुल का निर्माण पूरा हुए बगैर एवं  उद्घाटन के बिना ही पुल को चालू कर दिया गया है, जिससे पूरे दिन जाम लग रहा है। जिम्मेदार लंबे समय से सड़क बनाने का आश्वासन देकर उद्घाटन करने की बात कर रहे हैं, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिससे लोग शासन-प्रशासन को कोस रहे हैं। ओवरब्रिज का निर्माण वर्ष 2014 में स्वीकृत परियोजना पर 49.87 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। इसमें पुल का काम पूरा हो चुका है। संपर्क मार्ग को पिच रोड बनाना है। हालांकि पुल पर गिट्टी डालकर काम किया जा रहा है, लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका। ओवरब्रिज के नीचे पूर्वी तरफ सर्विस लेन के लिए गिट्टी बिछाई गई है तो पश्चिम की तरफ से न नाली बन रही है न सड़क। इसके लिए पूर्व में डीएम के यहां पत्रक भी नागरिक दे चुके हैं। मार्च 2018 में ही पूरा होना था कार्य सबसे पहले इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य

सुप्रीम कोर्ट का दबावःलखीमपुर तिकुनिया काण्ड का आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का पुत्र आया पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी

Image
सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस की नींद खुली आज लखीमपुर काण्ड मुख्य अभियुक्त केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा पुलिस हिरासत में आ गया है हलांकि पुलिस उसे गिरफ्तार करने नहीं गयी लेकिन दबाव के चलते आशीष अपने अधिवक्ता के साथ घटना की जांच कर रही क्राइम ब्रांच टीम के दफ्तर पहुंचा था। बतादें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा और लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र क्राइम ब्रांच के ऑफिस गया है। आशीष से क्राइम ब्रांच की टीम चार घंटे से पूछताछ कर रही है। अखिलेश यादव ने भी लखीमपुर हिंसा पर सरकार को घेरा। उन्होंने तंज कसा कि मंत्री के बेटे को समन नहीं गुलदस्ता भेजा गया। सरकार अभी भी दोषियों को बचाना चाहती है। उधर, नवजोत सिंह सिद्धू अनशन पर बैठे थे।  लखीमपुर खीरी हिंसा लखनऊ से अंकित का ड्राइवर हिरासत में पूछताछ जारी लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखनऊ से अंकित दास का ड्राइवर पुलिस हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है जबकि अंकित दास की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है क

पीएम - किसान समाधान अभियान 11 से 13 अक्टूबर तक चलेगा

Image
जौनपुर। कृषि विभाग जिले में 11 से 13 अक्टूबर तक पीएम किसान समाधान दिवस आयोजित करेगा, शासन से पीएम किसान सम्मान निधि के संबंधित समस्याओं के समाधान ब्लॉक स्तर पर चलाने का निर्देश मिला है, इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवेलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराने के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य समस्याओं का भी निस्तारण कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक जयप्रकाश ने बताया कि पीएम किसान समाधान दिवस के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिन किसानों का आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने के कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, वे 11 से 13 अक्टूबर के बीच कार्यालय अवधि में अपने विकासखंड के बीज गोदाम पर आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ पहुंचकर अपना डाटा सही करा सकते हैं, उन्होंने बताया कि जिन किसानों को योजना के तहत कम से कम एक किस्त प्राप्त हुई है किंतु उनका आधार संख्या या नाम त्रुटिपूर्ण है तो ऐसे किसानों का विवरण संबंधित बैंकों से प्राप्त कर उनका शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर डाटा दुरुस्त कराने का निर्देश दे दिए गए हैं, इसके लिए

जौनपुर के इस इलाके में पागल सियार का आतंक आधा दर्जन को काटा दहशत में ग्रामीण

Image
जौनपुर । जिले में इन दिनों पागल सियार के आतंक से ग्रामीण जनों को सहमे होने की खबर हैं। थाना मछलीशहर के बाद अब केराकत कोतवाली क्षेत्र में पागल सियार ने कई लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। हालांकि साहस दिखाते हुए ग्रामीणों ने सियार को घेरकर लाठी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया इसके बाद भी दहशत कायम है।  केराकत कोतवाली क्षेत्र के नाऊपुर गांव में आज शनिवार को भोर में चार बजे एक पागल सियार आबादी के बीच घुस आया।  इस दौरान घर के बाहर सो रहीं मिला गुप्ता, प्यारी सिंह, जयप्रकाश शुक्ला, रमेश शुक्ला,चंद्रमा पाठक,अमन शुक्ला,आकाश शुक्ला ,महेश गौड़, कृपा राम,लालू राम को काटकर जख्मी कर दिया। वहीं अंगनु राजभर की गाय व बछड़े, पप्पू गुप्ता की भैंस, सोमारू मौर्या की भैंस, दीनानाथ की गाय व भैंस, दीपचंद की बकरी, अश्वनी सिंह की गाय व अदालत पाठक की गाय को भी काट लिया। गांव के गोपाल सिंह के घर के बाहर सो रहे स्वजनों पर हमला बोला, तभी बहादुरी दिखाते हुए प्रदीप सिंह व अन्य ने लाठी-डंडा लेकर सियार को घर लिया और पीटकर मौत के घाट उतार दिया। गांव निवासी चंद्रभान सिंह ने बताया कि दो सियार एक साथ दिखाई पड़े थे। ज

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, सरगना की तलाश जारी

Image
रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को कैंट पुलिस ने एसटीएफ व आरपीएफ की मदद से दबोच लिया। गोरखपुर व लखनऊ के रहने वाले आरोपितों के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र, मेडिकल रिपोर्ट, रेलवे की कूट रचित उपस्थिति पंजिका, पांच फर्जी नियुक्ति पत्र, एक कार, सात मोबाइल फोन मिले। गिरोह का सरगना वाराणसी के वरुणा का रहने वाला है। जिसकी तलाश में एसटीएफ के साथ ही कैंट पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपितों को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के मामले में दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर सिंह को सूचना मिली कि पूर्वोत्तर रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य वर्तमान समय गोरखपुर में है। एसटीएफ और आरपीएफ की मदद से घेराबंदी कर चार आरोपितों को थाना प्रभारी ने रेलवे म्यूजियम के पास दबोच लिया। जिनकी पहचान लखनऊ, मानकनगर के कन्नौसी निवासी नवीन सिंह, तारामंडल में परंपरा लान के पास रहने वाले नरेंद्र शुक्ला, गोला के लक्ष्मीपुर निवासी मनोज सिंह औ

विद्यालय से बगैर सूचना के गायब रहने वाले इन शिक्षको पर गिरी गाज,शिक्षको में हड़कंप

Image
बेसिक शिक्षा शिक्षकों को स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाए अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित किया गया है। जनपद भदोही के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीघ ब्लॉक कलिकमवैया के शिक्षक और सुरियावां ब्लॉक के चौगना की शिक्षिका पर कार्रवाई की है। दोनों को बीआरसी से संबद्ध किया गया। प्राथमिक विद्यालय चौगना में जरूरी कार्य पूर्ण न करने पर तीन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट आख्या पर डीघ ब्लॉक के कलिकमवैया कंपोजिट स्कूल के शिक्षक विनोद सिंह को निलंबित किया गया। उन पर आरोप था कि वहम लगातार 20 से 25 दिन गायब रहते हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय चौगना में प्रधान और ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की गई कि शिक्षिका सुमन मिश्रा स्कूल आती हैं या नहीं। जांच में शिकायत सही मिली। तीन शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण बीएसए ने उन्हें भी निलंबित कर दिया। चौगना में बच्चों की डीबीटी सहित अन्य कार्य पूर्ण न करने पर सहायक अध्यापक अंकित, धर्मेंद्र कुमार, प्रेमनाथ से स्पष्टीकरण मांगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षकों के खिल

कांशीराम की पूण्यतिथि पर बसपा का होगा शंखनाद, जानें क्या निर्णय पार्टी की योजना

Image
बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा प्रमुख मायावती शनिवार को चुनावी शंखनाद करेंगी। लखनऊ में होने वाली श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश भर से कार्यकर्ता बुलाए गए हैं। इसे रैली का रूप दिया गया है। इसके बहाने बसपा जहां शक्ति प्रदर्शन करेगी, वहीं आगे के कार्यक्रमों की घोषणा भी करेगी। बीते सितंबर को पार्टी कार्यालय में हुए ब्राह्मण सम्मेलन में मायावती ने कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया था, लेकिन यह सिर्फ एक वर्ग का सम्मेलन था। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा की ओर से शनिवार को कांशीराम स्मारक स्थल पर होने वाली यह पहली बड़ी रैली होगी जिसमें समाज के हर वर्ग से जुड़े कार्यकर्ता शामिल होंगे। सभी जिलों से दो-दो बसों में कार्यकर्ताओं को लाने को कहा गया है। लखनऊ के आसपास के जिलों में बसों की संख्या को बढ़ाने केलिए कहा गया है। पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा शुक्रवार देर रात तक तैयारियों पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि कांशीराम पुण्यतिथि पर इस बार मंडल स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा। सिर्फ लखनऊ में सभा रखी गई है। हरसिमरत कौर भी आ सकती हैं पंजाब की अकाली नेता

नौकरी दिलाने के नाम पर ठग दिल्ली से गिरफ्तार, जानें कैसे करता था ठगी

Image
सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को वाराणसी पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के 48 घंटे के भीतर ठग को दिल्ली के द्वारिका इलाके से गिरफ्तार किया।पुलिस शुक्रवार तड़के आरोपी ठग हेमंत कुमार मौर्य को लेकर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर पहुंची है। कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस के हत्थे चढ़ा जालसाज हेमंत बीएचयू के हैदराबाद गेट के पास बिरयानी हेड क्वार्टर नामक रेस्टोरेंट चलाता था।  बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में ठगी का शिकार हो रहे हैं।  ठगी करने वाले लोग पहले नौकरी का झांसा देते हैं, फिर  मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। कुछ ही हुआ वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी राज बहादुर के साथ। पुलिस आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर हेमंत ने राज बहादुर को अपने झांसे में ले लिया था। करीब तीन साल पहले उसने राजबहादुर को बताया कि वह शॉर्टलिस्टेड हो गया है नौकरी के लिए पर उसके पहले उसे सात लाख रुपये देने होंगे। नौकरी पाने की लालच में राज बहादुर फंस गया।