यूपी में फिर चली तफादला एक्सप्रेस, इन आईएएस अधिकारियों को मिली नयी जिम्मेदारी
उतर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला अनवरत जारी है, फिर कुछ अधिकारियों का तबादला किया गया।जिस क्रम में शासन ने 19 जुलाई को कुछ महत्वपूर्ण तबादले किए। प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव कर दिया है। कानपुर के कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. को नोएडा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। आगरा के कमिश्नर अमित गुप्ता को कानपुर का कमिश्नर और नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी को आगरा का कमिश्नर बनाया गया है। पिछले दिनों भी बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल किए गए थे।