सुविधा न मिलने पर हाईकोर्ट का जज हुआ नाराज,रेलवे अधिकारियों को किया तलब


इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्‍ट‍िस गौतम चौधरी ने आठ जुलाई को नई दिल्ली से प्रयागराज तक की ट्रेन यात्रा के दौरान हुई असुविधा के लिए दोषी अधिकारियों, जीआरपी कर्मियों और पेंट्री कार मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा है।
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष श्रीवास्तव की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट थी और टीटीई से बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई भी जीआरपी कर्मी या पेंट्री कार अटेंडेंट जलपान उपलब्ध कराने के लिए न्यायाधीश से म‍िलने नहीं आया। जब उन्होंने पेंट्री कार के मैनेजर को फोन किया तो फोन नहीं उठा।
पत्र में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश ने इच्छा जताई थी कि रेलवे, जीआरपी, पेंट्री कार के दोषी अधिकारियों से काम में लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। स्पष्टीकरण उच्च न्यायालय को भेजा जाना चाहिए ताकि इसे न्यायाधीश के समक्ष अवलोकन के ल‍िए रखा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

अभियान चलाकर समर्थ उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प