सुविधा न मिलने पर हाईकोर्ट का जज हुआ नाराज,रेलवे अधिकारियों को किया तलब


इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्‍ट‍िस गौतम चौधरी ने आठ जुलाई को नई दिल्ली से प्रयागराज तक की ट्रेन यात्रा के दौरान हुई असुविधा के लिए दोषी अधिकारियों, जीआरपी कर्मियों और पेंट्री कार मैनेजर से स्पष्टीकरण मांगा है।
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष श्रीवास्तव की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि ट्रेन तीन घंटे से अधिक लेट थी और टीटीई से बार-बार संपर्क करने के बावजूद कोई भी जीआरपी कर्मी या पेंट्री कार अटेंडेंट जलपान उपलब्ध कराने के लिए न्यायाधीश से म‍िलने नहीं आया। जब उन्होंने पेंट्री कार के मैनेजर को फोन किया तो फोन नहीं उठा।
पत्र में आगे कहा गया है कि न्यायाधीश ने इच्छा जताई थी कि रेलवे, जीआरपी, पेंट्री कार के दोषी अधिकारियों से काम में लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। स्पष्टीकरण उच्च न्यायालय को भेजा जाना चाहिए ताकि इसे न्यायाधीश के समक्ष अवलोकन के ल‍िए रखा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

गोलियों की तड़तड़ाहट से जनपद मुख्यालय थर्राया दादी पोता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस अब छानबीन में जुटी, जिले की पुलिसिंग पर लगा प्रश्न चिह्न

जौनपुर के डीएम सहित यूपी सरकार ने 13 जिलो के बदले डीएम, देखे सूची

सपा विधायक के बेटा हुआ गिरफ्तार, विधायक पत्नी सहित हुए अंडरग्राउंड तलाश में जुटी पुलिस