पुलिस ने चार लुटेरो सहित एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल



जौनपुर। जनपद की शाहगंज पुलिस ने चार लुटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा आदि बरामद किया गया है तो खेतासराय थाने की पुलिस ने गो-तस्कर एवं 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार शाहगंज की पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग चला रही थी इसी दौरान जरिए मुखबीर की सूचना पर चिरैयामोड़ के पास कटार नहर पुलिया के पास से लूट की योजना बनाते समय 04 शातिर अपराधियों 1. शैलेश मौर्य पुत्र अच्छेलाल मौर्या नि0 कादीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ 2. ऋषभ यादव पुत्र रमेश यादव नि0 भानोपुर थाना पवई जिला आजमगढ 3. अर्पित मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्या नि0 मुतकल्लीपुर थाना पवई जिला आजमगढ 4. दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 ताहापुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार करते हुए मौके पर एक अर्टिंगा वाहन UP32ML 3704 तथा दो तमंचा 315 बोर , 02 कारतुस जिन्दा 315 बोर व 02 चाकू नाजायज बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुअसं 176/ 23 एवं 187/23 से धारा 398, 401 भादवि और 3/25 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया है।
इसी के साथ थाना खेतासराय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा मोढ़ स्थित मानीकला से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश एवं गो तस्कर एवं एच एस 99 ए गुफरान पुत्र स्व मुख्तार को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 12 बोर का कट्टा बरामद करते हुए उसके विरूद्ध मुअसं 176 /23 से धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि उपरोक्त गो तस्करी का धन्धा बड़े पैमाने पर संचालित करता रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त