Posts

Showing posts from December 9, 2022

जौनपुर में जीएसटी टीम ने किया छापेमारी, हड़कंप तमाम व्यापरियों के प्रतिष्ठानो का शटर हुआ डाउन

Image
जौनपुर। जीएसटी की टीम ने आज सायंकाल नगर क्षेत्र के तीन प्रतिष्ठानो पर एक साथ छापेमारी किया जिससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। शाही पुल के पास स्थित बेनी राम देवी प्रसाद के इमरती की दुकान सहित तीन दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी की खबर मिलते ही अन्य बड़े प्रतिष्ठानों के मालिक अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भूमिगत हो गए। तीनो दुकानों पर जीएसटी टीम ने कागजो का रिकार्ड को खंगाला।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर आज दिन में 3 बजे के आसपास जनपद के बाहर एवं स्थानीय जीएसटी विभाग की टीम ने नगर ओलन्दगंज में मोती ड्रेसेज, दुलहा गारमेंट व प्रसिद्ध इमरती की दुकान बेनीराम देवी प्रसाद की दुकान पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने तीनों दुकानों की कागजी रिकार्ड खंगाला, आय व्यय तथा स्टाक का मिलान किया हालांकि टीम में शामिल किसी अधिकारी ने मीडिया से बात से परहेज किया। सूत्र की माने तो इन दुकानदारों के ऊपर लाखों रुपये जीएसटी बकाया होना बताया जा रहा है। जीएसटी टीम की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। कुछ बड़े प्रतिष्ठान के मालिक अपने दुकानों का शटर डा

योगी की यलगार चौराह पर किसी ने शरारत की तो अगले चौराहे पर ठोंक दिया जायेगा

Image
कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज ग्राउंड में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 388 करोड़ रुपए की 272 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कानपुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कानपुर समेत प्रदेश के विकास की प्रतिबद्धता के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर कभी उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। अपने उद्योगों के बदौलत अलग पहचान रखता था, जो देशभर के नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया कराता था। लेकिन 70-80 के दशक में कुछ लोगों की बदौलत देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला कानपुर अराजकता और अव्यवस्था का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम कानपुर का छवि बदलने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। नमामि गंगे, मेट्रो रेल, डिफेंस कॉरीडोर, स्मार्ट सिटी आदि से कानपुर को बदला जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए स्मार्ट मिशन में कोविड-19 की बेहतर व्यवस्था की गई। व

प्रेम रोग में पागल नगमा बनी नेहा फिर अपने प्रेमी संग मन्दिर में रचाई शादी, जानें पूरी कहांनी

Image
जनपद मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में एक हिन्दू युवक के प्रेम में पागल एक मुस्लिम महिला ने अपने शादीशुदा जीवन की तिलांजलि दे दिया,  पति से तलाक लेकर अपने दो बच्चों को भी पति के पास छोड़ दिया। बाद में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और नगमा से नेहा बनकर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मंदिर में अपने प्रेमी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। युवक और  युवती के इस निर्णय की क्षेत्र में काफी चर्चा है। मुहम्मदाबादगोहना कस्बा के सैयदवाड़ा मोहल्ला निवासी (22 वर्षीय) मुस्लिम महिला नगमा का चार साल पूर्व बाराबंकी जनपद निवासी युवक से निकाह हुआ था। निकाह के बाद उसके दो बच्चे भी हुए। इसके बाद जब वह मायके आई तो मुहल्ले में ही रहने वाले दूसरे धर्म के पवन चौहान से प्यार हो गया। बाद में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग इस कदर बढ़ा कि दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। बात यहां तक पहुंची कि महिला अपने पति से तलाक लेकर पवन से शादी करने पर अड़ गई। उधर पवन भी नगमा के प्यार में अंधा हो गया। घरवालों की कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रहा था। काफी समझाने  के बाद

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की तलाश में इन ठिकानों पर पुलिस का छापा, जानें कहां से जारी है वारंट

Image
लखनऊ कमिश्नरेट के दो जोन की पुलिस ने शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की तलाश में गोमतीनगर स्थित सहारा सिटी व कपूरथला स्थित मुख्यालय पर छापा मारा। करीब दो घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर हर केबिन व कमरों की तलाश की लेकिन सुब्रत रॉय पुलिस के हाथ नहीं लगे। डीसीपी उत्तरी के मुताबिक उनके खिलाफ बिहार शरीफ नालंदा उपभोक्ता फोरम ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई है। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक सहारा के प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ बिहार शरीफ नालंदा उपभोक्ता फोरम में इजराय वाद संख्या 55/2021 दाखिल हुआ था। जिसमें सहारा प्रमुख पर तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप है। इस मामले में उपभोक्ता फोरम के न्यायाधीश ने 29 नवंबर को सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। इस वारंट की तामील व सुब्रत रॉय गिरफ्तारी के लिए फोरम ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को 10 दिसंबर 22 का समय दिया था। वारंट मिलने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस की दो टीमों ने दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। डीसीपी उत्

कामयाबी के लिए चाहिए नया नजरिया और उम्दा क्रिएशन

Image
अशोका इंस्टीट्यूट में ‘क्रिएटिव रीफ’ के संस्थापक सौरभ टिमोचिन का का व्याख्यान वाराणसी। देश के जाने-माने उद्यमी एवं क्रिएटिव रीफ के संस्थापक सौरभ टिमोचिन ने कहा कि कामयाबी के लिए क्रिएशन व नया नजरिया जरूरी है और इसका कोई शार्टकट नहीं होता। किसी भी उद्यम की सफलता उसकी सृजनात्मकता (क्रिएटिविटी) पर निर्भर करती है। सृजन एक मानसिक प्रक्रिया है जिसमें नए विचार, उपाय अथवा कांसेप्ट का जन्म होता है। इसमें मौलिकता और सम्यकता, दोनों गुण मौजूद होते हैं। सृजन का महत्व तभी है जब उसमें मौलिकता का बोध हो। श्री टिमोचिन शुक्रवार को अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एंड मैनेजमेंट एवं अशोका स्कूल आफ बिजनेस के एमबीए, बीबीए और बीकाम के स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उस सृजनात्मकता का कोई मतलब नहीं है जिसे तीन सेकेंड के अंदर न समझा सके। घंटों लेक्चर देने से अच्छा यह है कि हम अपनी बातों को कम शब्दों में, लेकिन प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि हर चीज में हमें कुछ नए तरीके से सोचना और सीखना चाहिए, तभी आप भीड़ से अलग दिखेंगे। आप दूसरों पर तभी गहरा प्रभाव छोड़ पाएंगे ज

महिला हिंसा के खिलाफ कैसे करें सुरक्षा, विस्तार से जानें क्या दी गई जानकारी

Image
जौनपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान व महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु रामराज इंटर कॉलेज, धर्मापुर में महिला शक्ति केंद्र द्वारा कार्यक्रम किया गया। महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं हेतु सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित सभी टोल फ्री नंबर जैसे 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्डलाइन नंबर, 112 पुलिस तत्काल सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा से संबंधित जैसे शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, भावात्मक हिंसा, आर्थिक हिंसा, आदि पर चर्चा की गई और उससे निपटने हेतु उपाय बताए गए। उसी के क्रम में घरेलू हिंसा से संबंधित कुछ कानून संबंधी प्रावधान का भी जिक्र किया गया। सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर जोकि महिलाओं के लिए एक सखी के रूप में कार्य कर रहा है, जिसमें एक ही छत के नीचे महिला व बालिका को 5 तरह की सुविधाओं से आच्

बसपा छोड़ सपा में आये राजदेव यादव कहा बसपा राजनैतिक दल नहीं एक दुकान है

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बसपा के वरिष्ठ नेता राजदेव यादव व उनकी पत्नी अमरावती यादव ने समाजवादी पार्टी में आस्था रखते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के समक्ष सैकड़ों साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया समाजवादी पार्टी सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजदेव यादव ने कहा बसपा अब एक दुकान की तरह हो गयी है उसमें कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं वहां पर जो ज्यादा पैसा लेकर जाएगा उसी को सम्मान मिलेगा बसपा में कार्यकर्ताओं का सबसे अधिक शोषण है। शोषित वंचित वर्ग लड़ाई लड़ना ही मेरा प्राथमिकता था जिससे बसपा भटक गई है अगर इस समय शोषित वंचित का लड़ाई कोई लड़ रहा है तो वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव है उनके कार्य शैली से प्रभावित होकर मैं समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया हूं निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत इमानदारी से काम करेगें। सपा के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा समाजवादी परिवार आपके मान सम्मान की रक्षा हमेशा करेगा निश्चित रूप से आपके आने से समाजवादी आंदोलन को बहुत बल मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम ब

सांसद श्याम सिंह यादव ने एन एच 731 पर अन्डर पास और ओवर ब्रिज बनाने को मुद्दा सदन में उठाया

Image
जौनपुर। सांसद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने लोकसभा में सदन की कार्यवाई के दौरान वाराणसी से लखनऊ जाने वाले एन एच मार्ग 731पर सिरकोनी से बदलापुर तक अन्डर पास एवं फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग रखते हुए बताया कि इस मार्ग पर फ्लाई ओवर ब्रिज और अंडर पास न होने के कारण प्रति सप्ताह 05 से 10 मौते तेज रफ्तार के चलते हो रही है।  सांसद श्री यादव ने सिरकोनी से बदलापुर तक इस मार्ग को जान लेवा बताते हुए कहा कि जनता की सुविधा के लिए बनी सड़क विभागीय लापरवाहियों के कारण जान लेवा बन गयी है।इस इलाके में अन्डर पास न होने के कारण  सड़क के आसपास के किसानो और स्कूल के छोटे बच्चो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहनो के शिकार बन रहे है। उन्होंने यह मुद्दा उठाया कि सड़क पर सीसीटीवी कैमरा अथवा पुलिस पेट्रोलिंग एवं इमरजेंसी सर्विसेज की कोई व्यवस्था न होने के कारण दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहनो की पहचान तक नहीं की जा सकती है। श्री यादव ने जन हित के लिए अन्डर पास और ओवर ब्रिज तत्काल बनाने की मांग उठाया है।सांसद द्वारा उठाई गई इस मांग का वीडियो जनता के बीच आते ही जन

प्रसपा का सपा में विलय के बाद अब शिवपाल के जाम्दारियों पर कयास,जानें क्या होगी भूमिका

Image
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में अपना दम दिखा दिया है। अपनी जसवंतनगर विधानसभा सीट से ही बहू डिंपल यादव को एक लाख से अधिक मतों की बढ़त दिलाकर यह साबित कर दिया कि उनका क्षेत्र में जबरदस्त प्रभाव है। मैनपुरी उपचुनाव में मिली जीत के बाद शिवपाल ने अपनी चार वर्ष पुरानी पार्टी प्रसपा का विलय भी सपा में कर दिया है। इसके साथ ही अब उम्मीद की जा रही है कि शिवपाल फिर सपा में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे। उन्हें शीघ्र ही अखिलेश पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव से पहले सपा में वर्चस्व को लेकर संघर्ष शुरू हुआ था। इसी के बाद शिवपाल ने वर्ष 2018 में प्रसपा बना ली थी। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शिवपाल की पार्टी को आयोग ने चाबी चुनाव चिह्न आवंटित किया था। चाबी चुनाव चिह्न के साथ लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी प्रसपा को महज 0.31 प्रतिशत वोट ही मिले थे। बाद में प्रसपा का चुनाव चिह्न चाबी छिन गया था, इसके स्थान पर स्टूल मिल गया था। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल सपा के साथ आ गए थे,

बंगाल जा रहे 125 कछुआ सहित दो लोंगो को लाइन बाजार पुलिस ने भेजा जेल

Image
जौनपुर। लाइन बाजार थानाक्षेत्र के की पुलिस ने बृहस्पतिवार को जेसीज चौराहा के पास से 125 कछुओं के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। वह सुल्तानपुर के ताल से बैग में कछुआ भरकर तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे। बरामद कछुओं को वन विभाग को सूचित कर गोमती नदी में छोड़ दिया गया। टीडी कॉलेज पुलिस चौकी के इंचार्ज आशुतोष गुप्ता को करीब पांच बजे मुखबिर की सूचना मिली कि दो तस्कर 125 कछुओं के साथ जेसीज चौराहे पर कही भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने जब जांच किया तो बैग व बोरे में छोटे बड़े हर प्रकार के कछुएं जिंदा हाल में थे। आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम विक्रम पुत्र बुद्धा, दीपक पुत्र छेदी निवासी पकड़ी थाना पीपरपुर अमेठी है। आरोपियों ने बताया कि वह कछुआ को लेकर रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे, यहां से वह गोरखपुर जाने की फिराक में थे। लाइन बाजार थानाध्यक्ष सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कछुओं को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। जिसका प्रयोग दवा व मीट के रूप में किया जाता है। यह महंगे दामों पर बेचा जाता है।