Posts

Showing posts from August 14, 2024

जौनपुर के इस युवक ने वाराणसी में फांसी पर लटक कर देदी जान,परिवार में कोहराम, बेटी के सर से उठा पिता का साया,जानें वजह

Image
जौनपुर। जनपद के थाना केराकत क्षेत्र स्थित कस्बा केराकत निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह उम्र 45 वर्ष ने वाराणसी स्थित लंका थाना क्षेत्र के हरिओम नगर कॉलोनी में किराए के मकान में बुधवार को फंदे पर लटक कर जान दे दी। वह वाराणसी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कार्यरत रहा। शैलेंद्र ने जान देने से पहले छह पेज के सुसाइड नोट में मां, पत्नी और बेटी का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाना बताया। लंका पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, सुसाइड नोट भी पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में लिया है। लंका थाना क्षेत्र के हरिओम नगर कॉलोनी में युधिष्ठिर सिंह के मकान में शैलेंद्र पिछले चार साल से किराए पर पत्नी सारिका और 10 वर्षीय बेटी हर्षिता के साथ रहता था। पत्नी पास में ही एक निजी स्कूल में पढ़ाती है। शैलेंद्र ने सुसाइड से पहले मित्र राकेश को मैसेज भेजा कि सुसाइड करने जा रहा हूं। पत्नी को बता दिया जाए, सुसाइड नोट फ्रिज पर रखा है। राकेश की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पत्नी स्कूल में थी और बेटी भी स्कूल गई थी। 

भारत का विभाजन देश के लिए किसी विभीषिका से कम नहीं थी: अनिल राजभर

Image
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर की विभाजन की विभीषिका विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया और उसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रहे। सर्वप्रथम पार्टी के पुरोधा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की सुभारम्भ की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने कहा कि 14 अगस्त 1947 की तारीख भारत भला कैसे भूल सकता है एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी ओर देश के दो टुकड़े हो रहे थे लाखों लोग इधर से उधर हो गए, घर-बार छूटा, परिवार छूटा, लाखों की जानें गईं, विभाजन भारत के लिए विभीषिका से कम नहीं थी इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा। भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन क

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना के साथ,हर घर झंडा फहराने की डीएम के की अपील

Image
  जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने  78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जनपद वासियों से अपील किया है कि सभी लोग अपने घरों/दुकानों/प्रतिष्ठानों पर देशभक्ति,आदर एवं सम्मान के साथ तिरंगा झंडा फहराएं।उन्होंने कहा कि देश को यह आजादी असंख्य देशभक्तों, क्रांतिकारियों एवं अमर शहीदों के बलिदान के पश्चात मिली है। इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है।