संघ की एकता एवं संघर्ष से सफलता के नए प्रतिमान बनाएंगेः डॉ प्रदीप सिंह
जौनपुर।उ० प्र० ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर संघ के परिषद भवन सभागार में संपन्न हुयी। बैठक में पूरे प्रदेश से 50 से अधिक जनपदों के पदाधिकारियों ने सहभागिता किया। बैठक में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ राजेश सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत के प्रदेश महामंत्री कमल किशोर शुक्ल ने भी प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने वर्तमान मे शासन के समक्ष लंबित विभिन्न मांगों यथा शैक्षणिक योग्यता स्नातक करने,ग्रेड पे बढ़ाने, मनरेगा के डोंगल को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने, ई ग्राम स्वराज के डोंगल प्रणाली में आ रही जटिल तकनीकी एवं व्यवहारिक समस्याओं के निदान करने, निराश्रित गौ सेवा केंद्रों तथा ग्रामीण आवास योजना में सचिव के साथ अन्य विभागों के अधिकारियों की भूमिकाओं के उत्तरदायित्व निर्धारित करने, प्रदेश स्तरीय सचिवों की अनंतिम त्रुटिपूर्ण ज्येष्ठता सूची को शुद्ध करने, अगली विभागीय प्रोन्नति समिति