Posts

Showing posts from April 13, 2024

पत्रकार बनकर पुलिस से धनोपार्जन करने वाले नौ फर्जी पत्रकार हुए गिरफ्तार,पहुंचे सलाखों के पीछे

Image
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में नौ फर्जी पत्रकार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। लंका पुलिस ने पत्रकार बनकर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर वसूली करते समय सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।   आरोपी लग्जरी गाड़ियों से रात में निकलते थे और पुलिसकर्मियों के पास पहुंचते थे, फिर उनका ड्यूटी स्थल पूछने के साथ अन्य बातों में उलझा कर वीडियो बनाते थे। पुलिस कर्मियों के गलत मिलने पर उनसे पैसा वसूल करते थे। पकड़े गए आरोपी चार दिन पहले आखरी पुलिस चौकी पर पहुंचे थे। जबकि दो दिन पहले डाफी पुलिस चौकी पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया था। शक होने पर पुलिस सक्रिय हुई और उनकी तलाश में जुट गई।  प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र सोनकर हबीबपुर कैंट, लाल बाबू सोनकर नई बस्ती लहरतारा, दिलीप कुमार छित्तूपुर सिगरा, प्रकाश शर्मा नई बस्ती लहरतारा, गौरव कुमार भारती नई बस्ती लहरतारा, आकाश कुमार गौतम नई बस्ती लहरतारा, अनिल कश्यप नई बस्ती लहरतारा, मृदुल कुमार तिवारी उर्फ आकाश

तेज रफ्तार का कहर:तीन हाकर चपेट में दो की मौत,तीसरा गम्भीर घायल,चक्का जाम कर हुआ विरोध,पुलिस विधिक कार्यवाई में जुटी

Image
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के ढकवां गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित कार ने तीन समाचार पत्र विक्रेताओं को कुचल दिया। हादसे में दो समाचार पत्र विक्रेताओं की मौत हो गई। वहीं, तीसरा गंभीर रुप से घायल है। तीनों विक्रेता समाचार पत्र लेने पांडेयपुर जा रहे थे। मृतकों में संजीव कुमार (35) व शैल कुमार (34) शामिल हैं। वहीं, प्रमोद कुमार (32) की हालत गंभीर बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ, गुस्साए लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर हाइवे को जाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे की जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया। मौके पर एडीसीपी, एसडीएम, एसीपी भी पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के ढकवां गांव निवासी शैल कुमार राम पुत्र स्व. अमर देव प्रसाद, संजीत कुमार पुत्र अजगुत प्रसाद, प्रमोद कुमार पुत्र दशरथ, जो अखबार का बंडल चौबेपुर सेंटर लेने घर से  निकले ही थे। पंडापुर तिराहे के समीप अनियंत्रित कार पीछे से साइकिल सवार तीनों समाचार विक्रेताओं को रौंदते हुए आगे निकल गई। घटना स्थल पर शैल कुमार व संजीत कुमार दोनों की मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई

15 अप्रैल से कक्षा एक से आठ तक के बच्चो के पढ़ाई का समय बदला,कड़ाई से हो पालन - बीएसए जौनपुर

Image
जौनपुर।  बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने जरिए विज्ञप्ति बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में तेज धूप,भीषण गर्मी एवं लू में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न हो, इसके दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के छात्रहित में समस्त परिषदीय/सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० / यू०पी०बोर्ड / मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त विद्यालयों में 15 अप्रैल 2024 से शिक्षण कार्य का समय अग्रिम आदेश तक प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक निर्धारित किया जाता है। बीएसए ने सभी अधीनस्थ को उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

देर रात तिलक समारोह में तड़तड़ाई गोलियां एक की मौत तीन घायल एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
लखनऊ स्थित काकोरी के तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात एक तिलक समारोह में वर्चस्व और रंजिश में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। ब्लॉक प्रमुख समेत चार लोगों को गोलियां लगीं। इस गोलीकांड में एक साथी की मौत हो गई। ब्लॉक प्रमुख की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य दो की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। पुलिस की पांच टीमें अब उनकी तलाश में लगाई गई हैं। तेज किशन खेड़ा गांव में शुक्रवार को रात में राम कुमार लोधी के बेटे संदीप का तिलक समारोह था। समारोह में भाजपा के पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राम विलास रावत भी मौजूद थे। उनके साथ गांव के ही अनंत राम यादव उर्फ अमित (60), उनके भाई जयकरण यादव व अमित उर्फ छोटू भी थे। रात करीब साढ़े दस बजे वह समारोह स्थल से जैसे ही बाहर निकलने को हुए तभी गांव के ही मोनू रावत, उसका भाई अखिलेश, रिंकू लोधी, बबलू लोधी, ज्ञानी लोधी और श्रीकृष्ण रावत आए और गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू कर दी  जिसके जद में राम

अपहृत छात्रा को पुलिस तो नहीं खोज सकी ग्रामीण और परिजन अभियुक्त के घर से ही बरामद कराकर किया पुलिस के हवाले

Image
जौनपुर। थाना सिकरारा क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पहले भगाई गई छात्रा को पुलिस भले ही बरामद करने में असफल रही लेकिन शुक्रवार की भोर में ग्रामीणों ने अपनी तरकीब और सतर्कता से पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। अब पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर छानबीन कर रही है। यहां बता दे बीते आठ अप्रैल को थाना क्षेत्र के एक गांव की स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा कालेज पढ़ने गई थी, घर नहीं लौटी तो परिजन आस-पास खोजबीन करने के बाद थाने पर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करा दिए। पुलिस कथित तौर पर मामले की छानबीन में जुटी थी। इसी बीच परिजनों ने थाने पर पहुंच कर जानकारी दी कि छात्रा को कालेज आते-जाते दूसरे संप्रदाय का युवक परेशान करता था। लोक लाज व भयवश वह अपने परिजनों से इसकी चर्चा नहीं की। इस आशंका पर पुलिस ने युवक के घर दबिश दी तो वह नहीं मिला, उसका मोबाइल भी बंद था। पुलिस बाजार व काॅलेज के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। इसी बीच बृहस्पतिवार की देर शाम युवती के परिजनों के साथ दो दर्जन से अधिक ग्रामीण आरोपित युवक का घर घेरकर छात्रा के बारे में जानकारी ल

चुनावी सीजन में महिलाओ के श्रृंगार पर मंहगाई की जबरदस्त मार सोने के दाम सातवें आसमान पर सरकार क्यों है बेखबर?

Image
जौनपुर। वर्तमान में चुनावी सीजन चल रहा है और सोने का दाम लगातार बढ़ता जा रहा है अब सोना खरीदने का सपना, सपना ही न रह जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके दाम हर रोज बढ़ रहे हैं। सोने की कीमत अब तक के इतिहास में पहली बार 76 हजार के पार पहुंची गयी है। हालांकि कुछ दिनों बाद दाम में गिरावट की संभावना थी लेकिन अब वह क्षीण हो चुकी है इसकी कीमत 76 हजार  रुपये के पार प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। केन्द्र और प्रदेश की सरकारें के केवल महिला हितो की बाते करती है लेकिन महिलाओ के श्रृंगार के सामान लगातार मंहगे हो रहे है। सरकार बेखबर है। बीते बीस दिनो में सोने के दाम में 15 से 20 हजार रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है और इसकी कीमत 76 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। हालात ऐसे है कि अब सोने में निवेश करना हर किसी के बस की बात नहीं है। कीमतें बढ़ने से सराफा बाजार में भी व्यापार पर खासा असर पड़ गया है। ग्राहकों के साथ ही आभूषण कारोबारियों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि यह भाव कहां जाकर रुकेंगे?। कुछ बड़े व्यवसायी अनुमान लगा रहे है की यह मुल

फर्जी वाड़ा करने में हाईकोर्ट की यह महिला अधिवक्ता हुई गिरफ्तार,मचा हड़कंप

Image
हाईकोर्ट में मल्टी टास्किंग स्टाफ का फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर दो युवक पहुंच गए। जांच पड़ताल में नियुक्ति पत्र फर्जी पाए जाने पर हड़कंप मच गया। तफ्तीश के बाद पता चला कि दोनों आरोपियों को एक महिला अधिवक्ता तथा उसके भाई ने फर्जी तरीके से पास बनवाकर हाईकोर्ट में प्रवेश दिलाया था। फिलहाल रजिस्ट्रार जनरल की तहरीर पर भाई-बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है। जालसाजी के इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। हाईकोर्ट क्रिकेट ग्राउंड के पास आलोक सिंह निवासी बांदा और प्रद्युमन सिंह निवासी लालपुर दरौटा, फतेहपुर मल्टी टास्किंग स्टाफ का नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे। इस पर हाईकोर्ट का मोनोग्राम लगा हुआ था साथ ही दोनों के पास बिना भरे हुए शपथ पत्र प्रारूप भी पाए गए। आरोप है कि दोनों को मुंडेरा की महिला अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव और उसके भाई हर्ष श्रीवास्तव, जो अपने को मुंशी बताता है, ने हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश दिलाया। न्यायालय परिसर की सुरक्षा में लगे जवानों ने पूछताछ की तो दोनों युवकों के पास नियुक्ति पत्र