*कल 23 से 25 अक्टूबर तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकार बिखेरेंगे जलवा*
*जौनपुर के जेसीज चौराहे के बगल बीआरपी मैदान में चलेगा तीन दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम* *जौनपुर।* जिले में कल से शुरू होने जा रहा तीन दिवसीय पूर्वांचल युवा महोत्सव 2025 सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहेगा। इस महोत्सव में जौनपुर समेत कई जिलों से आए क्षेत्रीय और प्रसिद्ध कलाकार अपने मनमोहक कार्यक्रमों से समां बांधेंगे, बताते चलें कि प्रदेश भर से हस्तियों का जमावड़ा तो रहेगा ही साथ ही साथ क्षेत्रीय कला संस्कृति और दी मनमोहक झलक देखने को भारी संख्या में पूर्वांचल क्षेत्र से जनसैलाब की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम प्रभारी आशीष त्रिपाठी एवं संरक्षक मंडल सदस्य समर बहादुर सिंह, इंद्र बहादुर सिंह हिंदू डॉक्टर मनोज मिश्रा अध्यक्ष डा. दिनेश कुमार तिवारी, डा. सुरेश पाठक, प्रो. अजय कुमार दूबे, अशोक दूबे, डा. विनोद कनौजिया, सहित महामंत्री निवेदिता राय, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाठक, संजय कुमार सिंह,उपेंद्र मिश्रा,सैय्यद सम्स अब्बास, कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी, प्रवक्ता अविनाश दूबे, मंत्री श्यामनी दूबे, उपमंत्री सरद पाठक, सह उपमंत्री तरुण मिश्रा, सह संगठन मंत्री रिचा सिंह, संगठन मंत्री नि...