सिंगरामऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

जौनपुर। सिंगरामऊ थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक मिस कारतूस बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार को बहरा पार्क के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नागेश्वर निषाद पुत्र दूधनाथ निषाद निवासी ग्राम दयालापुर, थाना सिंगरामऊ के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा .315 बोर और एक मिस कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना सिंगरामऊ में मु0अ0सं0-147/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक वीरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल विश्वेश द्विवेदी, कांस्टेबल रजत पांडेय, सतीश कसौधन और सौरभ सिंह थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित

डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने फर्जी अस्पतालों में मारा छापा

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार