श्री चित्रगुप्त पूजन की पूर्व संध्या निकली है भव्य शोभायात्रा और हुआ पूजन-अर्चन
जिसके हाथ में कलम- दवात हो, वह किसी का भाग्य बदल सकता है : डीएम
जुलूस कोतवाली चौराहा, चहरासू, केसरी बाजार, शाही पुल, ओलंदगंज होते हुए रूहट्टा मोहल्ले स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पहुंचा। मार्ग में शोभायात्रा के दौरान भक्ति संगीत और जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा। मंदिर पहुंचकर भक्तों ने भगवान चित्रगुप्त का विधिवत पूजन-अर्चन किया। पूजनोपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व चित्रांश बंधुओं ने जिलाधिकारी का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान चित्रगुप्त के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “जिसके हाथ में कलम हो और दवात में स्याही हो, वह किसी का भी भाग्य बदल सकता है। मैं स्वयं वर्षों से भगवान चित्रगुप्त की पूजा करता आ रहा हूँ। जो लोग कलम की रोटी खाते हैं, उन्हें अवश्य भगवान चित्रगुप्त का पूजन करना चाहिए।”
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट ,नीलमणि श्रीवास्तव, पूर्व कर्मचारी नेता राकेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, पूर्व कर्मचारी नेता कलेक्ट्रेट शिव मोहन श्रीवास्तव, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, मयंक नारायण, धीरज श्रीवास्तव, जे.पी. श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, पंकज श्रीवास्तव (हैप्पी), सरोज श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, शुभम श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव (शिंपू), प्रमोद श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव सहित सैकड़ों चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्ति, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिला।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री एवं जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे दिन में रूहट्टा मोहल्ले में स्थिति भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में पूजन अर्चन किया जाएगा, उन्होंने समस्त चित्रांश बंधुओं से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर पूजन में शामिल हो।
उधर कायस्थ कल्याण समिति, जौनपुर (पंजी.) द्वारा परंपरानुसार इस वर्ष भी श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 23 अक्टूबर 2025, गुरुवार को जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद, जौनपुर में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष सिन्हा , सदस्य विधान परिषद (उ०प्र०) उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश (सेनि.) शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:00 बजे से होगा, जिसमें भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन, आरती, सम्मान समारोह एवं चित्रांश परिवार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन में कायस्थ समाज के प्रतिष्ठित सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
आयोजन की अध्यक्षता डा० रविप्रकाश श्रीवास्तव , जबकि कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आलोक रंज सिंह और महासचिव विपिनेश कुमार श्रीवास्तव हैं।
Comments
Post a Comment