प्रदेश सरकार का खेल को नौकरी से जोड़ना सराहनीय प्रयास: पाणिनी सिंह

मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करो कि लोग बयां करें सफलता की कहानी: ललित उपाध्याय

-बालिका वर्ग में  डिस्ट्रिक बास्केटबाल व टीडी कालेजमें होगी फाइनल की जंग 


जौनपुर: 17 वीं बास्केटबाल होम टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को मुख्य अतिथि  ओलंपिक मेडलिस्ट व अर्जुना अवार्डी राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय ने किया।खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि मेहनत से इतनी ऊंचाई हासिल करें कि सफलता की कहानी तुम्हें खुद न बतानी पड़े, बल्कि लोग ही तुम्हारी कामयाबी के चर्चे करें और उसे दूसरों को बताएं।

उमानाथ सिंह स्टेडियम पर आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने खेल कैरियर के संघर्ष व सफलता की कहानी साझा किया।बताया कि सरकार प्रतिभाओं को निखारने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। आप लोग लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कोआपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन पाणिनी सिंह ने कहा खेल बच्चों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मनोरंजन का मात्र साधन नहीं हैं, बल्कि मानसिक और शारीरिक विकास के विभिन्न पहलुओं में योगदान करता है। खेलों के माध्यम से बच्चों में टीम भावना, आत्म-नियंत्रण, और नेतृत्व कौशल जैसे गुण विकसित होते हैं। उन्होंने जनपद की प्रतिभाओं को निखारने और खेल के प्रति युवाओं, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जौनपुर बास्केटबाल एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की।

अतिथियों का स्वागत जिला बास्केट बाल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल, वरिष्ठ खिलाड़ी वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, तेज बहादुर सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, सिद्धार्थ सिंह बाबी आदि वरिष्ठ खिलाड़ियों ने किया।कार्यक्रम का संचालन डा. राजेश सिंह व आगंतुकों का आभार अभिषेक सिंह रिक्की व अनिकेत सिंह बाबू ने किया। इस मौके पर केएनआई के प्राचार्य डा. आलोक सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह, हेमंत तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

  चार दिवसीय प्रतियोगिता के पहले व दूसरे दिन जूनियर, सीनियर व सुपर सीनियर टीमों के 20 मैच खेले गए। रोमांचक मुकाबले में बालिका वर्ग में डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन ने मोहम्मद हसन को 40-30, जूनियर बालक वर्ग में टीडी कालेज ने सनबीम स्कूल को 52-30, जौनपुर डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन ने मोहम्मद हसन को 60-43 अंक से पराजित किया। वहीं सीनियर वर्ग में आशीर्वाद हास्पिटल ने कमला हास्पिटल को 80-69, सुपरसीनियर में आयुधीन ग्रुप ने एसआरएस को पराजित किया। रेफरी की भूमिका राकेश सिंह , रहमतुल्ला, अभिनव सिंह, शिवांस सिंह आदि ने निभाई। स्कोरर शिव अवतारगुप्त, प्रियंका सिंह व आदित्य सिंह रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर:दर्दनाक हादसा: हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से सास की मौत, बहू का कटा हाथ — दो बच्चे सुरक्षित

डीएम के निर्देश पर गठित टास्क फोर्स ने फर्जी अस्पतालों में मारा छापा

सिकरारा पुलिस और स्वाट टीम की कार्रवाई , 32 बोरी अवैध पटाखे के साथ दो गिरफ्तार