Posts

Showing posts from September 3, 2025

शिक्षा में रचनात्मकता को नया आयाम देने के लिए डायट जौनपुर में नवाचार मेले का भव्य आयोजन

Image
जौनपुर ।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) जौनपुर के प्रांगण में बुधवार को नवाचार मेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी  ध्रुव खाड़िया  ने अपने संबोधन में शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा में नवाचार न केवल विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाता है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। सीडीओ ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को नए विचारों और प्रयोगों के लिए प्रेरित करें, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना कर सकें। उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य  डॉ. विनोद कुमार शर्मा  ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह मेला शिक्षा में नवीन विचारों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास है। वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी  डॉ. गोरखनाथ पटेल  ने बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी रचनात्मक और नव...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में बड़ी लापरवाही ,सांस का मरीज तड़पता रहा फर्श पर, डॉक्टर रहे ओपीडी में व्यस्त

Image
जौनपुर।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में गुरुवार को भारी लापरवाही का मामला सामने आया। सांस फूलने से पीड़ित एक वृद्ध मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन मौजूद डॉक्टरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इलाज के अभाव में मरीज जमीन पर तड़पता रहा जबकि सरकारी डॉक्टर ओपीडी के कागज़ों और अन्य कार्यों में व्यस्त रहे। पीड़ित वृद्ध अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आया था। दोनों ने बार-बार डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया। इलाज न मिलने से बुजुर्ग दंपती बेहद निराश और असहाय दिखाई दिए। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन लापरवाही की शिकायतें मिलती रहती हैं। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और अक्सर उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि तत्काल चिकित्सा उपलब्ध होती तो मरीज को इस स्थिति क...

सिकरारा पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Image
जौनपुर। थाना सिकरारा पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सुभम कुमार निषाद पुत्र स्वर्गीय रामप्रवेश निषाद निवासी ग्राम घोरहा, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर अभियुक्त को बनसफा मोड़ मंदिर के पास से दबोच लिया गया। अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-292/2025 धारा-65(1), 351(3) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट थाना सिकरारा, जौनपुर में मुकदमा पंजीकृत है।

स्टाम्प शुल्क और सर्किल रेट बढ़ोतरी का विरोध

Image
जौनपुर  शाहगंज तहसील परिसर में स्टाम्प शुल्क और सर्किल रेट में हुई बढ़ोतरी के विरोध में अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक तीसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं। रजिस्ट्री कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है। अधिवक्ताओं ने बताया कि फोरलेन और बाईपास सड़क निर्माण वाले क्षेत्रों में सर्किल रेट नहीं बढ़ाई गई है। पिछले एक वर्ष में तीन बार सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है। इससे जनता और अधिवक्ताओं में आक्रोश है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भोलेनन्दर यादव और महामंत्री दुर्गाप्रसाद के नेतृत्व में सर्व रजिस्ट्रार सुनील कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें सर्किल दर और स्टाम्प शुल्क बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग की गई है। विरोध प्रदर्शन में राजीव कुमार सिंह, रामजी विश्वकर्मा, अन्वर कफील अहमद, मोहम्मद हाशिम, अनूप कुमार और श्याम कन्हैया सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व लेखाकार मौजूद रहे।

संस्थापक दिवस पर दुर्गा जी विद्यालय को मिली एनसीसी सब-यूनिट की सौगात

Image
जौनपुर ।  माँ दुर्गा जी विद्यालय, सिद्दीकपुर में संस्थापक स्वर्गीय डॉ. छविनाथ सिंह की 81वीं जयंती अवसर पर विद्यालय को एक बड़ी सौगात मिली। बुधवार को यहां एनसीसी 98 यूपी बटालियन, जौनपुर की सब-यूनिट की स्थापना समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और विशिष्ट अतिथि 98 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक धर्मराज सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रकाश सिंह ‘मुन्ना’ और निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह को एनसीसी मान्यता पत्र सौंपा। समारोह की शुरुआत में जिलाधिकारी ने विद्यालय संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अतिथियों के स्वागत में प्रबंधक श्री सिंह ने वायु शोधन पौधा भेंट किया। अपने संबोधन में कर्नल आलोक सिंह ने छात्रों को एनसीसी के उद्देश्य और महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि दो वर्ष की ट्रेनिंग पूरी करने पर न केवल छात्रों को एनसीसी प्रमाणपत्र मिलेगा बल्कि वे आपदा के समय प्रशासन के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में भी सक्षम होंगे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बच्चों से कहा कि विद्यालय...

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जौनपुर के दो युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इस क्रम में ग्राम बरगांव, सरायख्वाजा निवासी शिवेंद्र सिंह को महासचिव, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस (पूर्वी जोन) नियुक्त किया गया है। वहीं किसान कांग्रेस की जिला स्तरीय जिम्मेदारी अभिषेक मिश्रा को प्रदान की गई है। शिवेंद्र सिंह की नियुक्ति की खबर से जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। पार्टी नेताओं का मानना है कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा कांग्रेस विचारधारा से समर्पित कार्यकर्ताओं को पद देकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राकेश उपाध्याय, मल्हनी से पूर्व प्रत्याशी प्रमोद मिश्र, डॉ. मंगला मिश्र, पूर्व शहर उपाध्यक्ष विद्यापति द्विवेदी, हीरालाल पाल, पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल सिंह (हुकुम), संदीप सोनकर, अजय सोनकर, पूर्व सचिव प्रवीण सिंह पिंटू, पूर्व उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस गुलाब सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं ने दोनों नवनियुक्त पद...

डिजिटल एडिक्शन युवाओं के भविष्य के लिए खतरा: प्रो. अजय प्रताप सिंह

Image
विश्वविद्यालय में डिजिटल एडिक्शन पर कार्यशाला आयोजित जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संकाय भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को वेलनेस सेंटर एवं व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “डिजिटल एडिक्शन” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में तेजी से बढ़ रही मोबाइल और इंटरनेट की लत के दुष्परिणामों पर जागरूक करना था। कार्यशाला में मुख्य वक्ता वेलनेस सेंटर के समन्वयक प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल की लत में अपने जीवन का अमूल्य समय गंवा रही है। किसी भी चीज की लत तब खतरनाक हो जाती है जब वह व्यक्ति के नियंत्रण से बाहर हो जाए। डिजिटल एडिक्शन युवाओं के भविष्य के लिए खतरा है । उन्होंने बताया कि मोबाइल पर रील्स या गेम्स देखने के दौरान मस्तिष्क से डोपामाइन हार्मोन स्रावित होता है, जिससे क्षणिक खुशी तो मिलती है लेकिन यही प्रक्रिया धीरे-धीरे लत में बदल जाती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि जीवन की सच्ची खुशी अच्छे कार्यों और रचनात्मक गतिविधियों में खोजी जानी चाहिए। अनुप्रयुक्त स...

*समाज की नींव मजबूत करने में शिक्षक सबसे अहम भूमिका निभाते हैं-दिनेश टंडन*

Image
*शिक्षक जीवन जीने की कला, नैतिकता और अनुशासन का मार्ग दिखाते हैं-डा क्षितिज शर्मा* लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थान होटल रघुवंशी में 41वा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं अमूल्य योगदान व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजनों प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय पूर्वांचल विश्वविद्यालय, सुश्री तहसीन फातिमा प्रधानाचार्य मीना रिजवी गर्ल्स इण्टर कॉलेज, अमित कुमार सिंह प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर सिकरारा, गणेश दत्त उपाध्याय प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर उ.मा. विद्यालय बारीनाथ व डॉ रागिनी गुप्ता प्रधानाध्यापक अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना, करंजाकला को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र व उपहार, प्रदान कर सम्मानित किया गया।    मुख्य अतिथि डॉ क्षितिज शर्मा जीएटी एरिया लीडर व विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन पूर्व अध्यक्ष नपपा ने सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन जी की फोटो पर पुष्प अर्पि...

विश्वविद्यालय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच के छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा छात्र सदस्यों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराया गया। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में तकनीकी मांग को देखते हुए इन कोर्सों का चयन किया गया है, ताकि छात्र वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप अपनी दक्षता का विकास कर सकें। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने छात्रों को कोर्स का मैनुअल और लॉगिन डिटेल उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि वे इन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करें, ताकि आने वाले समय में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त कर सकें। इन कोर्सों को पूर्ण करने के उपरांत छात्र न केवल अपने स्नातक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करेंगे, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी करियर बनाने के अवसर प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से इन कोर्सों की सफलतापूर्वक पूर्णता पर छात्रों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। यह सभी कोर्स यूडेमी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिनसे छात्रों में नई तकनीकी स्किल्स का विकास होगा।   इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष प्र...

उप जिलाधिकारी फूलपुर की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक सम्पन्न

Image
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया 9सूत्रीय  मांगपत्र फूलपुर।  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार इकाई प्रयागराज के तत्वावधान में मंगलवार को फूलपुर तहसील स्तरीय पत्रकारों की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी फूलपुर श्री दिग्विजय सिंह ने की। इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण तथा संरक्षक मंडल के आशीर्वाद एवं तहसील अध्यक्षों व पदाधिकारियों के सहयोग से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से उप जिलाधिकारी फूलपुर को 9सूत्रीय मांगपत्र दिया गया  उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में संरक्षक श्री बी.डी. शुक्ला, श्री सज्जन द्विवेदी, श्री राजन तिवारी, श्री सुभाष गुप्ता, श्री रवि दुबे, श्री राजेंद्र केसरवानी, श्री रामनरेश यादव, श्री जितेंद्र चौधरी, श्री हर्षदेव तिवारी, श्री जयकृष्ण वीरू पांडे, श्री मिथिलेश यादव, श्री राजेंद्र तिवारी त्रिकाल, श्री पवनकुमार शुक्ला,...