उप जिलाधिकारी फूलपुर की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक सम्पन्न
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया 9सूत्रीय मांगपत्र
फूलपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार इकाई प्रयागराज के तत्वावधान में मंगलवार को फूलपुर तहसील स्तरीय पत्रकारों की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी फूलपुर श्री दिग्विजय सिंह ने की। इस अवसर पर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय के पर्यवेक्षण तथा संरक्षक मंडल के आशीर्वाद एवं तहसील अध्यक्षों व पदाधिकारियों के सहयोग से बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।बैठक में पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की ओर से उप जिलाधिकारी फूलपुर को 9सूत्रीय मांगपत्र दिया गया उन्होंने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में संरक्षक श्री बी.डी. शुक्ला, श्री सज्जन द्विवेदी, श्री राजन तिवारी, श्री सुभाष गुप्ता, श्री रवि दुबे, श्री राजेंद्र केसरवानी, श्री रामनरेश यादव, श्री जितेंद्र चौधरी, श्री हर्षदेव तिवारी, श्री जयकृष्ण वीरू पांडे, श्री मिथिलेश यादव, श्री राजेंद्र तिवारी त्रिकाल, श्री पवनकुमार शुक्ला, श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला, श्री विजयचंद्र विश्वकर्मा, श्री हरिओम प्रकाश, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री बिंदु गुप्ता, श्री बृजेश आनंद, श्री कृष्ण कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार शामिल
Comments
Post a Comment