बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर। दिनदहाड़े बैंक से पैसा निकालकर निकले एक बुजुर्ग प्रोफेसर की जेब से दो महिलाओं ने 45 हज़ार रुपये उड़ाकर सनसनी फैला दी। यह वारदात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा, सिविल लाइन में हुई, जहाँ सुरक्षा व्यवस्था के तमाम दावों की पोल खुल गई।

नगर के राजकालोनी निवासी तथा टी.डी. पीजी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पैसे निकालने पहुंचे थे। कैश काउंटर से 45 हज़ार रुपये निकालकर जैसे ही उन्होंने अपने कुर्ते की जेब में रखे और बाहर की ओर कदम बढ़ाया, तभी पहले से घात लगाए बैठी दो महिलाओं ने फिल्मी अंदाज़ में पूरी साजिश को अंजाम दे डाला।

सूत्रों के मुताबिक, बैंक के गेट पर एक महिला ने प्रोफेसर को आगे से रोकने की कोशिश की, जबकि दूसरी महिला पीछे से उनके बिलकुल करीब आ गई। कुछ ही सेकंड में चतुराई से जेब में रखा नगद पार कर दोनों महिलाएं तेजी से गेट से बाहर निकल गईं। बाहर पहुँचते ही जब राघवेन्द्र ने जेब टटोली तो उनके होश उड़ गए—45 हज़ार रुपये गायब!

घबराए प्रोफेसर ने तुरंत बैंक अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों महिलाएं साफ तौर पर कैद मिलीं, जो बेहद माहिर तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देती नजर आईं।

पुलिस का कहना है कि दोनों महिलाओं की पहचान  और उनकी तलाश तेज कर दी गई है। बैंक के भीतर इस घटना से हड़कंप मच गया है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी सख़्त सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद बैंक के भीतर इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई?


Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज