प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप


 मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही में जुटी पुलिस

पीड़ितों सहित परिजनों में है दशहत का माहौल

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित प्रेमशंकर दूबे इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य की करतूत से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहीं कक्षा 8 की छात्राएं अपने साथ हुई घटना को लेकर दहशत में हैं। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद कर रहे हैं, वहीं उनके ही शासनकाल में स्थित मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कनावा गांव में स्थित इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद दूबे बेटियों को इज्जत तार—तार करने में लगे हुये हैं जो शासन के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा गर्त में पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
मंगलवार की सुबह प्रेमशंकर दुबे इण्टर कालेज में छेड़खानी से पीड़ित बेटियों के घर मीडिया ने दस्तक दिया तो परिजन प्रधानाचार्य विनोद दुबे की आदमी आने की आशंका से घरों में घुस गये और दहशत से दरवाजा बंद कर लिये। जब मीडियाकर्मियों ने अपना परिचय दिया और पास—पड़ोस के लोगों को बुलाकर घरों से निकालने की गुहार लगाई तो वह एक-एक करके बाहर निकले। दहशत पीड़ित बेटियों की आंखों में साफ झलक रही था। परिजनों के आंखों में प्रधानाचार्य विनोद दुबे के प्रति गुस्सा था। इसके बावजूद वह उनके आदमियों से पूरी तरह डरे हुये थे। मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल किया तो पहले तो पूरा परिवार बयान देने से ही इनकार कर दिया। जब बताया कि हम न पुलिस वाले हैं और न ही प्रधानाचार्य के आदमी हैं, बल्कि हम लोग आपकी आवाज बनने आये हैं। तब सभी लोग धीरे-धीरे खुलना शुरू किये और बेटियों ने जो कहानी बयां कीं, उससे हर मां-बाप का कलेजा फट जायेगा। पीड़ित बेटियों ने कहा कि जो एक शिक्षक रूपी रावण को नहीं करना चाहिए था, वह सब प्रधानाचार्य ने करने की कोशिश किया। बेटियों ने बताया कि प्रिंसिपल ने कमरे से लाइट बुझा दिया और सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया। विरोध करने के बावजूद भी प्रधानाचार्य शरीर के सब अंग छूने लगे। किसी तरह वहां से भाग करके सीधे अपने क्लास रूम में पहुंची छात्राओं ने बताया कि सहेलियों सहित मड़ियाहूं पढ़ने जा रही बहन को आपबीती बतायी। आरोप के अनुसार जब बहन ने स्कूल में जाकर घटना के बाबत पूछा तो प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी के सामने मुंह मत खोलना। हम ऐसा कर ही नहीं सकते। शिकायत पाकर बेटियों की मां भी स्कूल पहुंची तो उन्हें भी डराया—धमकाया गया।

प्रधानाचार्य का यह मामला पहला नहीं है...

ग्रामीणों की मानी जाय तो प्रधानाचार्य विनोद दुबे द्वारा छेड़खानी की घटना यह पहली नहीं है, बल्कि इसके पहले कई छात्राओं के साथ यह छेड़खानी कर बच्चियों की इज्जत तार—तार कर चुका है। अंतर केवल इतना था कि सभी अपनी इज्जत की दुहाई देकर चुप बैठ गये लेकिन इस बार बेटियों की मां ने हिम्मत दिखायी। मड़ियाहूं कोतवाली पहुंच गयी जहां आरोप है कि वहां भी इन माताओं को जलालत झेलनी पड़ी। माताओं ने कहा कि धन्य हैं मीडिया के लोग जिन्होंने जाने—अनजाने में सहयोग किया जिसके चलते प्रधानाचार्य विनोद दुबे के ऊपर मुकदमा दर्ज हो सका।

पीड़ितों की मां प्रधानाचार्य के लिये क्या बोलीं

पीड़ित बेटियों की मां ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ऐसे प्रधानाचार्य को सजा मिलनी चाहिये, अन्यथा किसी की भी बेटियों के साथ इज्जत से खिलवाड़ करता रहेगा।

बेटियों ने मुख्यमंत्री से क्या मांगा

पीड़ित बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी इज्जत बचाने की गुहार लगाई। साथ ही कहा कि प्रधानाचार्य के आदमियों के भय से पूरा परिवार दहशत में है। हम लोग स्कूल नहीं जा पा रहे हैं जिससे पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो चुकी है। हम बेटियों का सम्मान करें और पढ़ाई कराने में मेरी मदद करें। प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत लेकर थाने गयी थी लेकिन जब 4 बजे तक सुनवाई नहीं हुई तो वापस चली गयी। रात 10 बजे पुलिस ने आकर हम लोगों से पूछताछ किया और कहा कि आप लोगों को न्याय मिलेगा। मुकदमा दर्ज होगा।

मीडिया से क्या बोले क्षेत्राधिकारी

इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रेमशंकर दुबे इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद दुबे के ऊपर गम्भीर धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो टीमें बनाकर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज