जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत , 8 आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे बेलवर गांव निवासी ओमप्रकाश पटेल और रामकरण पटेल एक तेरहवीं के भोज से लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अचानक लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़ीं रामकरण की बेटियां अलका पटेल (24) और प्रीति पटेल (27) व उनका छोटा भाई अनुराग पटेल तथा रिश्तेदार नरेंद्र कुमार भी हमलावरों के निशाने पर आ गए। हमलावरों ने उन्हें भी बेरहमी से पीटा, जिससे गांव में भगदड़ मच गई और माहौल मातमी हो गया।
पुलिस तुरंत घायलों को स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने रामकरण को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर अपराधियों के हौसले बुलंद होने का आरोप लगाया और कहा कि जनपद में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद्र पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजन रामकुमार पुत्र स्व. जमुना प्रसाद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना सुजानगंज पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर नामजद व संदिग्ध कुल आठ अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी-डंडे बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
नामजद आरोपी –
- मंगलदास पटेल पुत्र स्व. रामशरण, निवासी बेलवर
- सुरेंद्र पटेल पुत्र मंगलदास पटेल, निवासी बेलवर
परिजनों की शिनाख्त पर गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी –
- प्रेमचंद्र पटेल पुत्र स्व. रामलखन, निवासी बेलवर
- गोविंद पटेल पुत्र मानिकचंद, निवासी बेलवर
- सोनू पटेल पुत्र प्रेमचंद्र, निवासी बेलवर
- सचिन पटेल पुत्र लालजी, निवासी बेलवर
- शिवम पटेल पुत्र लालजी, निवासी बेलवर
- जवाहरलाल पटेल पुत्र स्व. दुखीराम पटेल, निवासी बेलवर
घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात सामान्य बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है और शीघ्र ही घटना के सभी पहलुओं का खुलासा किया जाएगा।
Comments
Post a Comment