Posts

Showing posts from December 21, 2022

स्वामी चिन्मयानंद को दुराचार के मामले में हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मिली मंजूरी

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की दुराचार मामले में अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है। कोर्ट ने इस मामले मे पीड़िता और राज्य सरकार को चार सप्ताह मे जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति समित गोपाल ने याची  का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी की दलीलों को सुन कर दिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता का कहना था की याची का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। वह कई मेडिकल और शैक्षणिक संस्थाएं संचालित कर रहा है तथा एक आध्यात्मिक व शैक्षणिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है। याची की उम्र 75 वर्ष है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। इससे पूर्व भी न्यायालय ने याची को अंतरिम संरक्षण देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी । अधिवक्ता का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने याची को अधीनस्थ न्यायालय के समक्ष 14 नवंबर 2022 तक आत्मसमर्पण करने की मोहलत दी थी। मगर उक्त आदेश से याची की अग्रिम जमानत मंजूर किए जाने में कोई बाधा नहीं है। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी और अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम ने जमानत अर्जी का विरोध किया। कोर्ट ने राज्य सरकार व शिकायतकर्ता

किसान दिवस पर डीएम जौनपुर ने अधीनस्त विभागो को किसान हित में जानें क्या निर्देश दिये

Image
जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिया।  किसानों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक्सईएन सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई कराकर जल्द पानी छोङा जाय। सिल्ट सफाई के दौरान स्थानीय किसानों के हस्ताक्षर अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि ब्लॉक में समूह बनाएं जो खेती के साथ औद्यानिक खेती, मछली पालन भी करें। खेत तालाब के योजना के तहत जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जाएगा।  धान क्रय केंद्र पर धान क्रय की कार्यवाही सुचारू रूप से 142 क्रय केंद्र पर चल रही  है किसान अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अपने धान का सैंपल दिखवाले उसके उपरांत ही क्रय केंद्र पर अपने धान को लेकर आएं।  जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान क्रय क

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के वार्ड और ओटी को पूरा करने के लिए कार्यदाई संस्था ने डीएम से किया यह वादा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा का मेडिकल कॉलेज जौनपुर का औचक निरीक्षण कर निर्माण प्रगति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कार्यदायी संस्था द्वारा अस्पताल भवन में डेढ़ सौ बेड का वार्ड 10 दिन में, ओटी वार्ड 07 दिन में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर में पैरामेडिकल की कक्षाओं के संचालन के लिए के लिए 03 दिन पूर्ण करने, फार्मोकोलॉजी फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में विद्युत का कार्य एक और लैब का कार्य 01 हफ्ते में पूर्ण करने, ठंड को को देखते हुए ब्वॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल और शैक्षणिक भवन में एमबीबीएस गर्ल्स छात्रों के वॉशरूम, शौचालय एक हफ्ते में पूर्ण करने, प्रशासनिक भवन के सेकंड फ्लोर पर लाइब्रेरी में वास रूम का कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करने आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराएं और जो भी सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है वो गुणवत्तापूर्ण रहे।निरीक्षण में कार्यदाई संस्था से आरके सिंह, टाटा से रत्नेश, बालाजी से राजेश त्रिपाठी, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचा

कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी में जारी हुआ एलर्ट, सभी सीएमओ को डिप्टी सीएम का यह हुआ निर्देश

Image
चीन में फिर से कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखकर इसके मद्देनजर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाये। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। बुधवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए। जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। इससे नए वैरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाए। इस दौरान यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए। स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाए। 12 स

बैंकिंग की समीक्षा बैठक में डीएम के तेवर हुए शख्त,सीडी रेशियो बढ़ाये अन्यथा होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में डी.सी.सी/डी.एल.आर.सी की बैठक विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना की समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देश दिया कि योजना बनाकर मार्च तक सीडी रेसियो 50 प्रतिशत तक बढ़ाए अन्यथा की दशा में सम्बन्धित ब्राचों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। यूनियन बैंक का सीडी रेशियों कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि सभी विभाग के लंबित पत्रावली डाटा मेन्टेन किया जाए। ऐसे बैंक जिनका सीडी रेशियो खराब है उनका खाते में जमा पैसा अच्छे सीडी रेशियो बाली ब्रांच में जमा कर दिया जाएगा। अभियान चलाकर शत-प्रतिशत आधार फीडिंग कर दिया जाए। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मुद्रा ऋण की संख्या बढ़ाये जाये। डाटा न देने वाली बैंकों पर कार्यवाई की जाए। किसान क्रेडिट कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि संख्या बढ़ाये। विभिन्न राष्ट्रीय/शासकीय कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। एलडीएम को निर्देश दिया कि बैक के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग दे, बिना वजह

नगर निकाय चुनाव:नहीं हुआ आरक्षण याचिका पर फैसला अधिसूचना पर रोक जारी

Image
नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में दायर यचिका में बुधवार को भी सुनवाई हुई। लेकिन पूरी नहीं हो सकी इसके बाद जजों ने कल यानी 23 दिसम्बर के लिए तारीख दे दी है। ऐसे में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करने पर रोक जारी रहेगी। बता दें मंगलवार को हुई सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में अभी तक मांगे गए सारे जवाब दाखिल कर दिए गए हैं। इस पर याचियों के वकीलों ने आपत्ति करते हुए सरकार से विस्तृत जवाब मांगे जाने की गुजारिश की, जिसे कोर्ट ने नहीं माना। जिसके बाद बुधवार को भी सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि निकाय चुनाव के मामले में 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को ही आरक्षण का आधार माना जाए। साथ ही इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। वहीं ट्रांसजेंडर्स को आरक्षण दिए जाने के मामले में नगर विकास विभाग के सचिव रंजन कुमार ने हलफनामे में कहा कि इन्हें चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। वहीं सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही ने इस मामले को सुनवाई के बाद

यूथ फेस्टिवल की तैयारी को लेकर कुलपति की समीक्षा में जिम्मेदारो ने जानें क्या दी अपनी राय

Image
इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल  12- 13 जनवरी को जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में  इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन 12- 13 जनवरी 2023 को होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस आयोजन के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी है।इसमें प्रदेश के  राज्य  विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल आयोजन के लिए बुधवार को कुलपति सभागार में आयोजन समिति के समन्वयकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ आयोजित करेगा।  कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि समयबद्ध तैयारियों को पूर्ण करना होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 19 समितियों के संयोजक नामित किये गए है। उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। वित्त अधिकारी संजय कुमार राय ने संयोजकों से कहा कि उनको आर्थिक समस्या नहीं होगी। बिंदुवार कार्य को प्रोफेसर राकेश यादव ने पढ़ा। यूथ फेस्टिवल के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल  में प्रदेश के समस्त

कोहरे के कारण बदलाव प्राथमिक और जूनियर कक्षाओ का समय, जानें क्या है बीएसए का आदेश

Image
जौनपुर। कोहरा के चलते बढ़ी ठन्ड के कारण जनपद में प्राथमिक और जूनियर कक्षाओ के शैक्षिक समय में बेसिक शिक्षाधिकारी ने बदलाव करते हुए आदेश जारी किया है कि 22 दिसम्बर 22 से अग्रिम आदेश तक कक्षा एक से कक्षा आठ के बच्चो को सुबह 10 बजे से दिन में 02 बजे तक पठन पाठन का काम किया जायेगा। सभी सरकारी विद्यालय आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन सुनिश्चित करायें। 

मौसम विभाग की चेतावनी: दो दिन तक घर से निकलते समय रहे सावधान

Image
कोहरे के चलते आने वाले दो दिन चेतावनीपूर्ण है, इसलिए घर से बाहर निकलते समय खास ध्यान रखें। खासकर वाहन चलाते वक्त बहुत सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने अभी दो दिनों तक प्रदेश में कहीं घने तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। बुधवार और गुरुवार कड़ाके की ठंड रहने वाली है।  कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनग, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी है जबकि जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास घना कोहरा छाए रहने को येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रयागराज में छात्र और पुलिस के बीच हिंसक घटना से विश्वविद्यालय और प्रशासन पर सवाल

Image
फीस वृद्धि और छात्रसंघ बहाली को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग अनसुनी करने और उन पर मुकदमे लादे जाने से छात्र पहले से ही नाराज चल रहे छात्रो और पुलिस के बीच हिंसक घटना ने प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। छात्रनेता विवेकानंद पाठक का सिर फटने की घटना ने आग में घी का काम किया। छात्रों के आक्रोश के पीछे इवि के छात्रसंघ भवन गेट पर लटका ताला भी था, जो कई उग्र आंदोलनों की शुरुआत की वजह बना। आपको बता दें सोमवार को पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की वजह भी यही गेट बना। छात्रसंघ बहाली और फीस वृद्धि को लेकर छात्र पिछले चार महीने से आंदोलन कर रहे हैं। दो बार छात्र आत्मदाह की कोशिश भी कर चुके हैं। कई बार कुलपति कार्यालय पर छात्रों ने भारी उपद्रव भी किया पर छात्रों ने कभी हिंसा का सहारा नहीं लिया था। प्रदर्शनकारी छात्रों पर इवि की ओर से दर्जनों मुकदमे लादे गए थे। कुलपति एक बार भी छात्रों से वार्ता के लिए नहीं आईं। यह मामला लोकसभा में भी उठाया जा चुका है। इस बीच छात्रों ने आमरण अनशन खत्म कर इसको पूर्णकालिक अनशन में बदल दिया था। विश्वविद्य