Posts

Showing posts from February 22, 2022

जानिए जौनपुर के छह मछुआरे कैसे पहुँचे पाकिस्तान की जेल, छुड़ाने के लिए गृह मंत्रालय को अर्जी

Image
जौनपुर। परिवार की परवरिश करने के उद्देश्य से  घर से गुजरात कमाने गये आठ युवक जरा सी लापरवाही के चलते पाकिस्तान की जेल में पहुंच गए हैं। वे गुजरात में समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान लापरवाही बस नाव लेकर जल सीमा का उल्लंघन कर गये और पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे। वहां पाकिस्तानी सेना ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में छह जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं, जबकि दो सीमावर्ती जिले के हैं। सभी को छुड़ाने के लिए आजाद पार्टी के मंडल प्रभारी एसपी मानव ने जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। खबर है जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी राजनाथ बिंद पुत्र बच्चू, बसिरहा गांव निवासी विनोद कुमार बिंद, नंदापुर गांव के लालमणि बिंद, देवरिया गांव के राजनाथ, नंदापुर गांव के सुरेश बिंद अपने रिश्तेदार भदोही जनपद के नीरज बिंद और सुल्तानपुर जिले के अभयराज के साथ पिछले साल अगस्त में रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात गए थे। वहां सभी लोग एक ठेकेदार के लिए समुद्र में मछली पकड़ने का कार्य कर रहे थे। 8 फरवरी को ...

प्रजातंत्र में वोट ही सबकुछ इसलिए मतदान जरुर करें - एल वेंकटेश्वर लू

Image
जौनपुर।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सुनियोजित शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन आज संगोष्ठी भवन पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एल वेंकटेश्वर लू महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी एवं राज्य ग्राम विकास संस्थान लखनऊ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जनक कुमारी इन्टर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी अनुपम शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वीप के अन्तर्गत अब तक किये गए कार्यक्रमो की रूपरेखा प्रस्तुत किया। दिव्यांग आईकान राहुल गुप्ता व सविता बैरागी ने वोट करेगा जौनपुर गीत गाकर सभी को बहुत आकर्षित किया।  मुख्य अतिथि ने कहा कि मजबूत एवं स्वस्थ लोकतंत्र/प्रजातंत्र के लिए मतदान करना अत्यन्त आवश्यक है। प्रजातंत्र में वोट ही सबकुछ है। शासन व्यवस्था में सबसे बेस्ट प्रजातंत्र है। उन्होने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों का भी सार दान ही है। उन्होने कहा कि पढ़ें लिखे इलाकों में मतदान प्...

हत्यारे ने विधवा की सर काट कर किया हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी खोज रही है हत्या का कारण

Image
जौनपुर । थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र स्थित ग्राम भरेठी में बीती रात एक विधवा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला का शव गांव के बाहर एक ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला है। हत्यारे ने महिला के सिर को धड़ से अगल कर दिया था। दोनों खेत के आसपास ही पड़े थे। सुबह खेत की तरफ जा रहे ग्रामीणों ने सिर कटा शव देखा तो दंग रह गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भरेठी गांव में आज मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण खेत पर काम के लिए जा रहे थे। रास्ते में ट्यूबवेल के पास ग्रामीणों की नजर सिर कटी महिला के लाश पर पड़ी तो ग्रामीणों ने पास जाकर देखा कुछ दूर पर सिर भी पड़ा था। यह नजारा देख ग्रामीण डर गए। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर सराय ख्वाजा थाना प्रभारी देवानंद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच और पुलिस ने महिला की शिनाख्त करायी। गांव के लोंगो ने महिला की पहचान ग्राम वासी निवासी शीला राजभर पत्नी लालता प्रसाद के रूप में किया। महि...

जानिए इन मेडिकल स्टोर के संचालन पर क्यों लगायी गयी रोक

Image
जौनपुर। तहसील मछलीशहर मुख्यालय पर स्थित नगर में बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे तीन मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर ने बंद करवा दिया। सोमवार को सायंकाल डेली रूटीन निरीक्षण के लिए कस्बे में पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने आजाद मेडिकल की दोनों दुकानों और मौर्या मेडिकल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के मौजूद नहीं होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि बिना फार्मासिस्ट के दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। उसके बाद कुमार मेडिकल, फ्रेंडस मेडिकल समेत अन्य दवा की दुकानों की संचालन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि तीन दुकानों के संचालन में अनियमितता पाई गई है। जिनके संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई गई है।

गठबंधन दलों की असली परीक्षा पूर्वांचल के अन्तिम समय मे होने वाले मतदान में जाने कैसे होगी

Image
पूर्वांचल की माटी से राजनीति में पहचान बनाने वाले अद (सोनेलाल), निषाद पार्टी, अद (कमेरावादी) और सुभासपा की जनता में पकड़ और दावों  की असल परीक्षा पांचवें, छठवें व सातवें चरण में होगी। इनके प्रदर्शन के आधार पर लाभ हान सीधे तौर पर भाजपा व सपा पर मिलेगा। जिसके सहयोगी बेहतर प्रदर्शन करेंगे उस दल का पलड़ा पूर्वांचल व अवध के कुछ जिलों में भारी रहने की उम्मीद की जा रही है। ये छोटे दल पांचवें, छठवें व सातवें चरण की 45 सीटों पर प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर पूर्वांचल की राजनीति में अपने दखल का अहसास कराने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।  सपा और भाजपा के सहयोगी इन चार दलों के खाते में गठबंधन के तहत 57 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 45 सीटें ऐसी हैं, जहां पर मतदान पांचवें, छठवें और सातवें चरण में होनी हैं। ये सीटें बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, अयोध्या, देवीपाटन मंडल में हैं। इन सहयोगी छोटे दलों को पूर्व के चुनावों में जो सफलताएं मिलीं वह पूर्वांचल व अवध की इन्हीं क्षेत्रों में मिली हैं। लिहाजा इन दलों के राजनीतिक भविष्य की दिशा व दशा भी इस चरण में ही न...