Posts

Showing posts from May 5, 2020

कोरोना युग : " चलो चलें गांव की ओर

Image
                                                                                                                                     चीन के बुहान शहर से चला कोरोनावायरस  विश्व  के 210 देशों में अपना संक्रमण फैला चुका है। विश्व में जिस  देश के शासन में सूर्यास्त नहीं होता था। वह ब्रिटेन,  विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका  का न्यूयॉर्क ,  इटली के खूबसूरत शहर लोंबार्डी , स्पेन की राजधानी की आधी आबादी, फ्रांस का पेरिस जहां से फैशन की शुरुआत होती है, ईरान रूस आदि देशों के महत्वपूर्ण शहरों को प्रभावित करता हुआ , भारत के सत प्रतिशत शिक्षित राज्य केरल तथा महानगरों में मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , कानपुर , आगरा, नोएडा आदि शहरों को प्रभावित करते हुए पूरे हिन्दुस्तान के शहरों में प्रवेश कर गया ।लेकिन अभी तक जो बचा है वह है भारत की आत्मा जो गांव में निवास करती है।                                      भारत विश्व का दूसरे नंबर का मुल्क है जिसकी जनसंख्या लगभग 135 करोड़ है। 06 लाख 38 हजार गांव है, 5000 कस्बे , तथा 400 बड़े शहरों का भारत है । भारत की अधिकांश जनता लगभग 70 प्रतिशत कृषि कार्

रात के अंधेरे में रोज़ेदारों को सहरी बाट रहे अज़हर

Image
जौनपुर । जहां एक तरफ लाक डाउन में स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब रोजेदारों को इफ्तार किट बांट रहे हैं तो वही रात के घुप अंधेरे में अगाफ़िया ग्रुप के एमडी मोहम्मद अज़हर रोज़ेदारों को रोज़ा रहने के लिए सहरी का इंतेज़ाम कराने में जुटे है । अज़हर जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से गरीब लोगों को सुखा राशन , सब्ज़ियों का वितरण कर रहे है , अज़हर ने इस दौरान पुलिस लाइन में भी सैकड़ो पैकेट राशन मुहैय्या कराकर ग़रीबो को वितरण कराया है । लॉक डाउन शुरू होने के पहले इन्होंने डीएम दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सैनिटाइज़र,हैंड वाश एवं मास्क का वितरण ग़रीबो एवं राहगीरों को कराया था । अब रमज़ान में अज़हर ने सैकड़ो लोगो को रोज़ा खोलने के लिए रमज़ान किट का वितरण भी किया है । जिसके बाद अज़हर अब उन गरीब रोज़ेदारों के घरो पर रात के अंधेरे में सहरी किट लेकर पहुच रहे है ताकि कोई भी रोज़ेदार बिना सहरी के रोज़ा न रहने पाए । अज़हर ने सहरी किट में रोज़ेदारों को अंडा , दूध , पाव रोटी तथा ब्रेड का वितरण किया । अज़हर की इस ख़िदमत से रोज़ेदारों ने उनको दिल से दुआए दिया ।

डाक विभाग ने अब 26 हजार लोगों को पहुंचाया 7 करोड़ 40 लाख रुपये

Image
 जौनपुर । कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाऊन अवधि में शासन के आदेश पर डाक विभाग जौनपुर ने अब  26 लोगों के घरों  तक पहुंच कर उन्हें 7 करोड़ 40 लाख रुपये पहुंचाने का रिकार्ड स्थापित करते हुए प्रदेश में पहला स्थान कायम कर लिया है।  बतादे  लाक डाऊन शुरू होने के साथ ही सरकार ने यह दायित्व डाक विभाग को दिया था जिसके तहत 25 मार्च से डाक विभाग के पोस्ट मैंने इस संक्रमण के समय में जनपद वासियों के घरों का चक्कर लगाना शुरू कर दिये।  लोगों के बुलावे पर आधा घंटा के अन्दर उपस्थित हो कर उनका आधार नंबर लेकर मौके पर ही अंगूठा  लगवा कर 10 हजार रुपये तक देने का काम कर रहे थे । ध्यान देने वाली बात यह है कि जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाजिटिव मरीज पाये गये और इलाका हाटस्पाट्स घोषित हुआ ऐसे इलाको में भी अपनी सेवाएं डाक विभाग के कर्मचारी जोखिम उठाते हुए दिया।  जनपद वासियों को आर्थिक संकट महफ़ूज रखने का प्रयास किया है।  इस कार्य में विभाग के 377 डाक कर्मीयो के सतत प्रयास से  जौनपुर डाक विभाग ने प्रदेश में पहला स्थान कायम करने में सफलता हासिल किया है। सूत्र की माने तो अभी तक काशी गोमती ग्रामीण बै

साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से जौनपुर जंक्शन पहुंचे मजदूरों ने बताया किराये का सच

Image
मजदूरों ने सरकार के दावों की हवा निकालते हुए कहा कि सरकार के आदेश पर रेलवे ने वसूला है किराया।       जौनपुर । लाक डाऊन के चलते देश के महानगरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किराये को लेकर दिल्ली की सरकार एवं कांग्रेस सहित समूचे विपक्षी दलों के बीच चल रही सियासी जंग के सच का खुलासा साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 09313 से जौनपुर जंक्शन पर आये मजदूरों ने कर दिया है । मजदूरों ने टिकट दिखा कर दिल्ली सरकार द्वारा किराया माफी के दावों की हवा निकाल दिया है।  यहाँ बतादे कि विगत काफी समय से घर वापसी के लिए परेशान उप्र और बिहार के प्रवासी मजदूरों को बजरिये ट्रेन पहुंचाने  का निर्णय सरकार ने लिया और घोषणा किया कि मजदूरों से सरकार कोई किराया नहीं लेगी बल्कि 85 प्रतिशत केन्द्र तथा 15 प्रतिशत प्रदेश की सरकारें किराया वहन करेंगी लेकिन बाद मजदूरों से किराया वसूली शुरू हुई तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलो ने  दिल्ली की सरकार को घेरना शुरू किया तो केन्द्र की सरकार ने आरोप को सिरे से खारिज करने लगी।   इसी बीच साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 09313 अहमदाबाद

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन

Image
लखनऊ: लॉकडाउन में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मजदूरों, मशीन चालकों और ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे बिना आवश्यक एक-दूसरे के संपर्क में ना आएं। इसके साथ ही लगातार मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा रहा है और स्वच्छता का भी ध्यान रखा जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 42 प्रतिशत से अधिक का कार्य पहले ही पूरा हो तुका है। अब बाकी बचे कार्य को तेज रफ्तार में पूरा किया जा रहा है। बता दें कि राजधानी लखनऊ से लेकर गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। यह एक्सप्रेस-वे करीब 341 किमी लंबा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अति महत्वपूर्ण परियोजना है  इसी लिए लाक डाऊन में  निर्माण कार्य शुरू है। बता दें कि लाॅकडाउन लागू होने पर थम गया था पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 20 अप्रैल से फिर शुरू कर दिय