रात के अंधेरे में रोज़ेदारों को सहरी बाट रहे अज़हर



जौनपुर । जहां एक तरफ लाक डाउन में स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब रोजेदारों को इफ्तार किट बांट रहे हैं तो वही रात के घुप अंधेरे में अगाफ़िया ग्रुप के एमडी मोहम्मद अज़हर रोज़ेदारों को रोज़ा रहने के लिए सहरी का इंतेज़ाम कराने में जुटे है ।

अज़हर जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से गरीब लोगों को सुखा राशन , सब्ज़ियों का वितरण कर रहे है , अज़हर ने इस दौरान पुलिस लाइन में भी सैकड़ो पैकेट राशन मुहैय्या कराकर ग़रीबो को वितरण कराया है । लॉक डाउन शुरू होने के पहले इन्होंने डीएम दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सैनिटाइज़र,हैंड वाश एवं मास्क का वितरण ग़रीबो एवं राहगीरों को कराया था । अब रमज़ान में अज़हर ने सैकड़ो लोगो को रोज़ा खोलने के लिए रमज़ान किट का वितरण भी किया है । जिसके बाद अज़हर अब उन गरीब रोज़ेदारों के घरो पर रात के अंधेरे में सहरी किट लेकर पहुच रहे है ताकि कोई भी रोज़ेदार बिना सहरी के रोज़ा न रहने पाए । अज़हर ने सहरी किट में रोज़ेदारों को अंडा , दूध , पाव रोटी तथा ब्रेड का वितरण किया । अज़हर की इस ख़िदमत से रोज़ेदारों ने उनको दिल से दुआए दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया