नीली बत्ती लगी कार के साथ फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखाकर करता था उगाही
जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने शनिवार की भोर में चेकिंग के दौरान हूटर व नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर कार सवार फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साज-सज्जायुक्त एक जोड़ी खाकी वर्दी, विभागीय जाली पहचान पत्र, स्टांप, मुहर व अन्य कागजात मिले हैं। खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय फोर्स मानी खुर्द रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हूटर बजाती नीली बत्ती लगी संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। पुलिस ने रोककर उसमें सवार वर्दीधारी व्यक्ति से ससम्मान पूछताछ की। उसने अपना नाम उमेश यादव और पता खेतासराय के मवई गांव बताया। संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। स्वीकार किया कि वह सिपाही की वर्दी पहनकर नीली बत्ती लगी कार से निकलता है। आमजन व रात में ट्रकों को रोककर चालकों पर वर्दी का धौंस जमाकर चेकिंग के बहाने धन उगाही करता था। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान वर्दी व बत्ती का फायदा उठाकर निकल चुका था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी...