Posts

Showing posts from September 9, 2023

नीली बत्ती लगी कार के साथ फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखाकर करता था उगाही

Image
जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने शनिवार की भोर में चेकिंग के दौरान हूटर व नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर कार सवार फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साज-सज्जायुक्त एक जोड़ी खाकी वर्दी, विभागीय जाली पहचान पत्र, स्टांप, मुहर व अन्य कागजात मिले हैं। खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय फोर्स मानी खुर्द रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हूटर बजाती नीली बत्ती लगी संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। पुलिस ने रोककर उसमें सवार वर्दीधारी व्यक्ति से ससम्मान पूछताछ की। उसने अपना नाम उमेश यादव और पता खेतासराय के मवई गांव बताया। संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। स्वीकार किया कि वह सिपाही की वर्दी पहनकर नीली बत्ती लगी कार से निकलता है। आमजन व रात में ट्रकों को रोककर चालकों पर वर्दी का धौंस जमाकर चेकिंग के बहाने धन उगाही करता था। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान वर्दी व बत्ती का फायदा उठाकर निकल चुका था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी...

घूस लेते रंगेहाथ पकड़े गए दरोगा जी, एन्टी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
जनपद वाराणसी में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को मंडुवाडीह थाने के मड़ौली चौकी प्रभारी अजय कुमार  को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एक मुकदमे में धारा बढ़ाने के नाम पर दरोगा अपनी ही चौकी में 25 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे। टीम ने कैंट थाने में दरोगा के खिलाफ केस दर्ज किया है। रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। भेलूपुर थाना क्षेत्र के संत गोपालनगर निवासी किशनदास खन्ना ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का मुकदमा मंडुवाडीह थाने में दर्ज कराया था। मामला मड़ौली चौकी क्षेत्र का होने के कारण चौकी प्रभारी अजय यादव को केस की विवेचना दी गई। अजय यादव ने विवेचना में आरोपी के खिलाफ धारा बढ़ाने और केस को मजबूत करने के नाम पर 25 हजार की मांग की थी। वादी ने रुपये देने से इंकार तो चौकी प्रभारी अजय यादव ने फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही। इस पर किशनदास ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी यूनिट से संपर्क किया और पूरी बात बताई। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने किशनदास को केमिकल लगे हुए 25 हजार रुपये के नोट दिए। चौकी प्रभारी अजय यादव ने नोट पकड़ा ही था कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराण...

नया घर बनाने वालों की अब टूटेगी कमर: ईंट,मौरंग बालू और गिट्टी पर लगने जा रही है 18 प्रतिशत की जीएसटी

Image
उत्तर प्रदेश में बालू, मौरंग, मिट्टी और पहाड़ सहित सभी तरह के खनन पर 18 फीसदी जीएसटी वसूली जाएगी। खनन को सेवाकर की श्रेणी में रखते हुए ये दर तय की गई है। खनन पर रॉयल्टी पहले से ही है। अब 18 फीसदी जीएसटी लगने से ईंट, मौरंग, गिट्टी, मार्बल आदि सभी के रेट बढ़ेंगे। इसका सीधा असर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं पर पड़ेगा। इस निर्देश का पालन सख्ती से करने के निर्देश राज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस ने दिए हैं। खनन पर सेवाकर को लेकर कारोबारियों और विभाग में लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। जीएसटी लागू होने से पहले खनन पर रॉयल्टी के अतिरिक्त पांच फीसदी सेवाकर का प्रावधान किया गया था। खनन कारोबारियों का कहना है कि रॉयल्टी भी एक प्रकार का टैक्स है, इसलिए एक ही उत्पाद पर दो टैक्स (रॉयल्टी और जीएसटी) नहीं लिया जा सकता है। विवाद बढ़ने पर ये मामला सुप्रीम कोर्ट चला गया, जहां ये मामला विचाराधीन है। कारोबारियों का तर्क है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए फैसला आने तक जीएसटी न लिया जाए। वहीं, राज्य कर विभाग ने ये कहते हुए खनन पर 18 फीसदी जीएसटी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिय...