Posts

Showing posts from February 19, 2023

विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर हमला, चले ईंट पत्थर, एक दर्जन से अधिक पहुंचे जेल

Image
जौनपुर। जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित कर्तिहा गांव में रविवार को एक जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक गुट ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई और थाने को सूचना दी। बक्शा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। हमले में दो सिपाहियों को हल्की चोटें आईं हैं। आरोप है कि बक्शा थाने की पुलिस ने गांव पहुंचकर महिलाओं व पुरुषों की पिटाई भी की है। मिली खबर के अनुसार बक्शा थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव निवासी सुन्नी समुदाय के अब्दुल खालिक ने रविवार सुबह थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि विपक्षी शिया समुदाय के नसीन, उरफी, सैफ, अमन और कसीम इमामबाड़ा बनवा रहे हैं। इसका दरवाजा मेरे पुस्तैनी जमीन की तरफ लगवा रहे हैं। मना करने पर विपक्षी विवाद कर रहे हैं। थाने से सिपाही चंदन यादव और राजू मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर निर्माण रोककर थाने चलने की बात कही। इस पर निर्माण करने वाला पक्ष आक्रोशित हो गया। दोनों सिपाहियों पर ईंट पत्...

शिवपाल की अगुवाई में सदन के अन्दर सरकार को घेरने की बनी रणनीति, जानें सपा नेता ने विधायको से क्या दिया संदेश

Image
सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव रविवार को विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित सभी विधायकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि बैठक में तय किया जाएगा कि विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। हालांकि अभी तक कानपुर प्रकरण को जोड़ते हुए कानून व्यवस्था, जातीय जनगणना आदि मुद्दों को प्रमुखता के तौर पर उठाने की रणनीति है। 2017 के बाद पहली बार शिवपाल सिंह यादव पार्टी विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों के साथ बैठे तो भावुक हो गए। विधायकों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया। किसी ने हाथ मिलाया तो किसी ने पैर छू कर आशीर्वाद लिया। सभी विधायकों ने यह भरोसा दिया कि अब वह साथ हैं तो हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। विधायकों को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट रहने होगा। उन्होंने विधायकों की ताकत समझाते हुए आह्वान किया कि जनहित के लिए हर स्तर पर संघर्ष करें। शिवपाल ने कहा कि अब वह ताउम्र पार्टी के साथ रहेंगे। सभी को एकजुट करके भा...

पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन 21 फरवरी को

Image
रेलवे यूनियन एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद करेंगे संयुक्त रूप से प्रदर्शन डॉ प्रदीप सिंह जौनपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीप सिंह ने अवगत कराया कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर संघर्ष वर्ष 2023 में पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु केंद्रीय कर्मचारी संगठन, राज्य कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स द्वारा संयुक्त रूप से भविष्य में विभिन्न चरणों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हो चुकी है। प्रथम चरण में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ऑनलाइन पिटिशन का प्रेषण जनपद में 20 फरवरी 2023 तक चलेगा। दूसरे चरण में 21 फरवरी 2023 को जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय कर्मचारी संगठन नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के साथ जनपद के राज्य कर्मचारी संयुक्त रूप से निजीकरण के विरोध एवं पुरानी पेंशन के समर्थन में धरना प्रदर्शन में सहभागिता करेंगे। तृतीय चरण में 21 मार्च 2023 को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले जनपद के समस्त केंद्र एवं राज्य...

बैंक खाते से लाखो रूपये की हेराफेरी करने वाला बैंक प्रबंधक हुआ निलंबित

Image
जौनपुर। यूनियन बैंक की रामनगर लाइन बाजार शाखा में कुछ ग्राहकों के खाते से लाखों रुपये की धनराशि बिना किसी के सूचना के निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहकों की शिकायत पर बैंक प्रशासन ने शाखा प्रबंधक सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया है। वहां नया स्टॉफ भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। शाखा के एक ग्राहक ने नाम न छापने के अनुरोध पर बताया कि उसके खाते में  35 लाख रुपये की धनराशि थी। उसमें एक साढ़े आठ लाख की और दूसरी करीब पांच लाख रुपये की एफडी भी थी। 2022 में ही एफडी तोड़कर उसकी धनराशि निकाल ली गई। जबकि उसे पैसा नहीं मिला। इसके साथ ही खाते की भी कुछ धनराशि गायब हो गई। धनराशि कहां गई यह पता नहीं चला। जब बैंक में शाखा प्रबंधक से पूछा तो उन्होने पैसा वापस आ जाने का आश्वासन दिया, लेकिन वापस नहीं आया। ऐसे में एक सप्ताह पहले पीड़ित ने यूनियन बैंक के अधिकारियों से शिकायत की। धनराशि अधिक होने के कारण बैंक के अधिकारियों ने तत्काल गंभीरता से लिया और प्रारंभिक जांच के आधार पर वहां के शाखा प्रबंधक को निलंबित करते हुए हटा दिया। एक अन्य कर्मी पर भी निलंन की का...

जर्जर सड़को की मरम्मत के लिए 12.84 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति,जानें कब से शुरू होगा कार्य

Image
जौनपुर। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की जर्जर सड़कों की हालत सुधारने के लिए विशेष मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे। 46 सड़कों को लेकर बनाए गए 12 करोड़ 84 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। करीब 96.47 किलोमीटर की इन सड़कों की मरम्मत होने से आवागमन में लोगों को सहूलियत मिलेगी। आवागमन करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। जिले की कई प्रमुख जिला मार्ग और ग्रामीण सड़कें लंबे समय से जर्जर हाल में हैं। गड्ढों के कारण राहगीरों का चलना दूभर हो रहा है। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए जिले भर के जनप्रतिनिधि लगातार प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों जिले के लोक निर्माण विभाग की ओर से कई प्रमुख सड़कों के प्रस्ताव बनाकर भेजे गए थे। जिसमें से निर्माण खंड दो में 46 सड़कें जिसकी लंबाई 96.57 किलोमीटर की विशेष मरम्मत के लिए स्वीकृति मिली है। कुछ जगहों पर कार्य भी शुरू करा दिया गया है। इस काम के लिए 12 करोड़ 84 लाख का बजट जारी हुआ है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सभी स्वीकृत सड़कों का मरम्मत कार्य अप्रैल तक करा दिया जाएगा। ये सड़कें हैं जर्जर, पैदल चलना हुआ दुश्वार जौनपुर। धर...

महिलाओ की गिरफ्तारी को लेकर शासन का रूख शख्त डीजीपी का हुआ यह आदेश,जानें क्यों नहीं होगी गिरफ्तारी

Image
बेवजह गिरफ्तारी करने और महिलाओं, बुजुर्गों व नाबालिगों को थाने में बुलाकर पूछताछ की प्रवृत्ति को लेकर शासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीजीपी डीएस चौहान ने मातहतों को निर्देश दिए हैं कि जब तक किसी मामले में पुख्ता साक्ष्य न हों, संदेह के आधार पर गिरफ्तारी न की जाए। डीजीपी ने इन निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सात साल से कम सजा वाले मामलों में होने वाली गिरफ्तारी, पूछताछ के नोटिस आदि को लेकर सभी राज्यों की पुलिस को निर्देश जारी करने और इसका अनिवार्य रूप से पालन कराने को कहा है। इसके मुताबिक महिलाओं, नाबालिगों, 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और मानसिक या शारीरिक रूप से निशक्त व्यक्ति को उसके निवास स्थान के अलावा कहीं और पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाएगा।  जांच में यदि कोई संज्ञेय अपराध प्रकट नहीं होता है, तो ऐसे व्यक्ति से मजिस्ट्रेट के न्यायालय मंे हाजिर होने की अपेक्षा नहीं की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को धारा 41 के तहत नोटिस देकर बुलाया जाता है तो जांच अधिकारी के सामने पेश होने पर वह पावती के लिए अनुरोध कर सकता है...