पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हमले के मामले में अभियुक्त विधायक अभय सिंह का दर्ज हुआ बयान अगली तिथि 14 जुलाई
विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत में विचाराधीन पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह, भाजपा एमएलसी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह समेत 6 आरोपी कोर्ट में पेश हुए और सभी सभी का बयान दर्ज किया गया। इस दौरान आरोपी संदीप सिंह की ओर से अंतर्गत धारा 311 के तहत इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया गया कि अंतर्गत धारा 313(5) के तहत लिखित साक्ष्य पेश करने के लिए समय व वादी मुकदमा धनंजय सिंह को फिर से जिरह के लिए तलब करने का कोर्ट से अनुरोध किया गया। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जुलाई नियत कर दी। अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह व बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीनानाथ सिंह, अनुज यादव व वरुण प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रकरण के अनुसार रारी, जौनपुर के तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह अपने साथियों के साथ चार अक्टूबर 2002 को सफारी गाड़ी से परिवार के सदस्य रामजी सिंह की पत्नी को कबीरनगर स्थित एक अस्पताल से देखकर वापस जौनपुर लौट रहे थे। वह जैसे ही शाम छह बजे नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहाल के पास