Posts

Showing posts from August 4, 2025

***लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने रक्तदान शिविर किया आयोजित***

Image
    *रक्तदान जीवनदान है यह दोनों के लिए फायदेमंद है-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अर्पण*    लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रक्तदान शिविर स्थान शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा पर आयोजित किया गया। जिसमे 27 लोगों ने रक्तदान किया।   रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ अर्पण धर दुबे, विशिष्ट अतिथि उदय चंदानी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व उमेश चन्द्र कक्कड़ जी ने फीता काट कर किया।    संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।    इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दुबे जी ने कहा कि  रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।  वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम उदय चन्दानी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है'। अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं। इंसान ने कई तरह के कृत्रिम अंग तो बना लिए, ले...

जौनपुर: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठपघंटों से सड़क जाम, जिम्मेदार विभाग बेखबर

Image
जौनपुर।  जिले में हो रही  लगातार भारी बारिश  ने जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर  जौनपुर-जफराबाद मुख्य मार्ग  पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,  लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित टीडी लॉ कॉलेज के पास, पीली कोठी के सामने  एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और  जफराबाद, केराकत, गाजीपुर एवं वाराणसी  की ओर जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभागों को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। त्रिलोचन महादेव और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों  को भी इस मार्ग बाधित होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि  आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही  सुनिश्चित की जाए ताकि भविष...

गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग

Image
गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग प्रशासनिक उदासीनता से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा   जौनपुर --गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद शहर में नौका परिचालन सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। न तो नाविकों के पास सेफ्टी जैकेट हैं और न ही यात्रियों को किसी तरह की सुरक्षा जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद लोग उफनती नदी में ओवरलोड नावों पर सैर कर रहे हैं और सेल्फी व रील बनाकर जोखिम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। बढ़े जलस्तर के कारण नदी की धारा तेज हो गई है, जिससे नौका पलटने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद न तो नगर प्रशासन और न ही जल पुलिस इस ओर कोई ठोस कार्रवाई करती दिख रही है। जानकारों का मानना है कि एक सख्त आदेश और निगरानी व्यवस्था इस लापरवाही पर रोक लगाने के लिए काफी है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कराया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन की इस अनदेखी से जहां लोगों की जान खतरे में ...

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद में  बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए)  के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अवकाश की खबर प्रसारित किए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी संदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित होने की भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई थी, जो पूरी तरह से असत्य है। इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए  बीएसए जौनपुर  द्वारा  जांच टीम गठित  कर दी गई है। भ्रामक समाचार फैलाने वाले शिक्षकों व कथित पत्रकारों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके विरुद्ध उचित विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सके। बीएसए कार्यालय द्वारा यह स्पष्टीकरण  लिखित रूप में सूचना विभाग जौनपुर को भी भेजा गया है , जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रकार का कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अफवाह फैलाने वालों में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की असत्य सूचना प्रसारित करने वालों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।

बड़े ही भव्य तरीके से महाराजा दक्ष प्रजापति की निकली शोभा यात्रा

Image
महाराजा दक्ष प्रजापति को पहचान दिलाएगी भागीदारी पार्टी  फाफामऊ / शांतिपुरम में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थन साथियों ने दिखाई एकजुटता। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अगुआई में न्यू शांतिपुरम गद्दोपुर रेलवे फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से निकलकर शांतिपुरम फफामऊ से बनारस रोड से वापसी करते हुए न्यू शांतिपुरम ओवर ब्रिज के नीचे जाकर जनसभा में तब्दील हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जी का जन्म कालातीत यानी समय के परे क्योंकि वे सृष्टि की प्रारंभिक रचना के समय ब्रह्मा जी की इच्छा से उत्पन्न हुए थे। दक्ष जी का जन्म सत्यम लोक में हुआ था क्योंकि वे ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे। उनका जन्म सृष्टि का जब शुरुआत हो रहा था तभी हुआ था इसलिए उस समय टाइम कैलकुलेशन वैदिक और युगों पर आधारित थी जैसे सतयुग,त्रेतायुग आदि। महाराजा दक्ष प्रजापति का जन्म तारीख के रूप में नहीं बल्कि सृष्टि के प्रारंभिक युग यानी सतयुग में ह...

पडिला गांव में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

Image
थरवई।  थाना क्षेत्र के पडिला गांव में रविवार को अधिवक्ता को दबंग पड़ोसी द्वारा जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित अधिवक्ता सतीश चंद्र शुक्ला, जो जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं, ने थरवई पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार दोपहर उनका पड़ोसी अचानक घर  पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध जताने पर दबंग व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना से अधिवक्ता समेत पूरा परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी विवाद उत्पन्न करता रहा है और अब खुलेआम जान  से करने की धमकी दी  है अधिवक्ता ने थरवई पुलिस को लिखित हरि दी है पुलिस घटना की जांच में जुटी है       कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर से ट्राली सहित ट्रैक्टर चोरी

Image
मामले की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस थरवई / बिती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा थाना क्षेत्र थरवई के ग्राम पुरे भैयाराम टिकरी में घर ले बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली सहित अज्ञात चोरों ने चुरा ले गए। प्रार्थी राधेश्याम यादव पुत्र राम अधीन यादव घर पर सो रहे थे जब रात्रि में इनकी नींद खुली तो घर k३ बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली सहित नहीं दिखी तभी इसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं नजर नहीं आयी। तभी घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई जिसमें मौके पर पहुंची। तभी इसकी सूचना स्थानीय थाना थरवई पर दी गई जिसमें पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जाँच पड़ताल में जुटी रही।     कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

उपजिलाधिकारी सोरांव व एसीपी थरवई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

Image
फाफामऊ / लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैद के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी, तहसीलदार राजेश कुमार पाल, एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह व फाफामऊ प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह द्वारा जायजा लिया जा रहा है। वहीं कानूनगो नसीम लेखपाल व प्रेमचंद पटेल लगातार बाढ़ से ग्रसित क्षेत्र में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात कुशलता जानी। साथ ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा दिन - रात ऑपरेशन कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।  क्षेत्रीय पार्षद फाफामऊ निशा गुप्ता और पार्षद पति श्याम बाबू गुप्ता की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर निरंतर निगरानी बनी है। फाफामऊ थाना प्रभारी सहित टीम द्वारा जगह जगह पर बैरिकेट के माध्यम से बाढ़ क्षेत्र में जाने से लोगों को रोका जा रहा है व बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों से एनडीआरएफ टीम भी लगातार कार्य में लगी है। उपजिलाधिकारी सोरांव ने बताया कि तहसील सोरांव अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरंतर जायजा लिया जा रहा है एवं बाढ़ प्रभावित घरों में उनके परिवारों के लिए राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही वह...