Posts

Showing posts from August 4, 2025

बाढ़ग्रस्त गांवों का सोरांव एसडीएम ने किया निरीक्षण,

Image
थरवई (प्रयागराज), गंगा और अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित गांवों की हालत का जायजा लेने सोमवार को एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी ने थरवई क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जगदीशपुर पूरेचंदा, मनसैता, बहमलपुर, उत्तम गिरी की चकिया व 40 नंबर गोमती समेत बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर जमीनी हालात देखे और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। एसडीएम ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों मांतहत कर्मचारियोंको स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता समय पर पहुंचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बाढ़ चौकियों की सक्रियता, राहत सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी निवास, स्वच्छ पेयजल, पशुओं के लिए चारे और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में चौबीसों घंटे निगरानी बनी रहनी चाहिए। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जलभराव, टूटी सड़कों, चारे की कमी और बीमारियों के फैलाव जैसे मुद्दो...

निरन्तर बढ़ रहे जलस्तर से स्थानीय लोगों की बढ़ी मुश्किलें,,

Image
घटनाएं समाचार  फाफामऊ/प्रयागराज। निरन्तर बढ़ रहे जलस्तर से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो रहे एनडीआरफ की टीम राहत बचाव में मस्तैदी से कार्य कर रही है। उसी क्रम में फाफामऊ गंगानगर निकट बने घरों व बसना नाला निकट क्षेत्र, साथ ही थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत गोड़वा, मनसैता आदि क्षेत्रों में बाढ़ के चलते कई घर डूबे हुए हैं. बाढ़ की चपेट में आने वाले घरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ी। जैसा की देखा जा रहा गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा जिसकी चपेट में आये सैकड़ों घर जल मग्न हो गए जिससे उनके परिवार वालों का जीना हुआ मुश्किल। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शासन व प्रशासन एवं एनडीआरफ  टीमें निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निगरानी बनी रही। वही बाढ़ में फंसे परिवारों के लिए राहत सामग्री की भी व्यवस्थाएं की जा रही। रविवार की सुबह उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह फाफामऊ पुलिस टीम के साथ निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पहुंच कर जा जा लेते हुए सुरक्षा में जुटे रहे।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरे...

श्रामण मास के अंतिम सोमवार को भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था ने बरसात को दी मात

Image
दूर-दूर से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र ,,सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस की पैनी नजर थरवई (प्रयागराज)--सावन माह का अंतिम सोमवार आस्था और श्रद्धा की गहराइयों को बखूबी दर्शाता नजर आया। थरवई क्षेत्र के प्रसिद्ध पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला महादेव मंदिर में सोमवार को लाखों शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मूसलधार बारिश भी भोले के भक्तों के उत्साह और भक्ति में कोई कमी नहीं ला सकी। की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं की टोलियां  गंगाजल, दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमीपत्र लेकर मंदिर पहुंचने लगीं। ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु बाबा से आशीर्वाद मांगा। मंदिर व मेले परिसर किसी भी प्रकार का अव्यवस्था उत्पन्न ना जिसको दृष्टिगत रखते हुए एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह, इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम व अतिरिक्त निरीक्षक सतीश कुमार सहित समस्त स्थान की फोर्स मेले क्षेत्र में मौजूद रही वही श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से पांडेश्वर नाथ धाम पड़ीला में दर्शन के...

थाना अध्यक्ष फाफामऊ ने कांवडियों को बांटा फल

Image
फाफामऊ --सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के अवसर पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया। इस मौके पर थाना प्रभारी फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह ने कांवड़ियों को फल के रूप में केला बांटकर पुण्य अर्जन किया। अपने हमराहियों के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे। उनका हाल-चाल पूछ कर उन्हें आगे गंतव्य के लिए रवाना किया। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हमराहियों को निर्देशित भी किया। थाना अध्यक्ष फाफामऊ द्वारा गंगा घाट से लेकर बाईपास फाफामऊ गद्दोपुर मलका चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

मेले में खोए हुए मोबाइल को पुलिस ने स्वामी को लौटाया

Image
पुलिस की सक्रियता से मोबाइल हुआ बरामद  थरवई / सावन माह के चलते मेले में भक्तों की रही भारी भीड़। उसी दौरान  एक व्यक्ति की जो पड़िला दर्शन करने आया था तभी उसकी मोबाइल खो गई काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता ना चल सका। वहीं मेले लगी पुलिस पूरे अलर्ट मोड में ड्यूटी में लगे रहे। पुलिस की सतर्कता से खोया हुआ फ़ोन बरामद हुआ। और पुलिस ने उसके स्वामी सुरेश कुमार पुत्र मक्खन लाल जो थाना नवाबगंज के ग्राम जगदीशपुर चांधन के रहने वाला था। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने सकुशल खोये हुए फ़ोन को उन्हें लौटाया। जिससे एक बार फिर ईमानदारी व ड्यूटी पर भरोसा व उनकी तन्मयता नजर आयी। वही मोबाइल स्वामी ने पुलिस का आभार प्रकट किया।    कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन द्वारा आयोजित किया गया झांकी कार्यक्रम और भंडारा

Image
मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गंगा पार अध्यक्ष अजय जायसवाल व्यापारियों को संबोधित किया और कहा कि उनके लिए एक एक व्यापारी महत्वपूर्ण है वो चाहे स्ट्रीट वेंडर हो चाहे छोटा व्यापारी हो या फिर कोई बड़ा व्यवसायी उनके लिए सब एक समान है सबकी रक्षा सबकी सुरक्षा सबका स्वाभिमान उनके लिए महत्वपूर्ण है शांतिपुरम स्थित आजाद स्ट्रीट वेंडर वेलफेयर यूनियन और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की झांकी प्रस्तुत की गई और भक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में फाफामऊ थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह भी उपस्थित हुए। संयुक्त कार्यक्रम में रवि शंकर द्विवेदी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल फाफामऊ गंगा पार इकाई अध्यक्ष अजय जायसवाल सोनू जायसवाल‌ शंभू जयसवाल आशीष कुशवाहा सूरज कुंवारा संजीव चौरसिया अजय सोनी आशीष केसरवानी अध्यक्ष संतोष जायसवाल महामंत्री कपिल जायसवाल पुष्पेंद्र जायसवाल सलमान अहमद गंगा राम जायसवाल अश्विनी मिश्रा प्रभास श्रीवास्तव अमित कुमार के शेरवानी सु...

शराब बन रही सामाजिक विघटन का कारण, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Image
क्या थमेगी नशाखोरी की रफ्तार? मछलीशहर।  नशे की लत अब केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं रही, बल्कि यह सामाजिक विघटन का गहराता कारण बनती जा रही है। चाहे बुजुर्ग हों या युवा, हर आयु वर्ग इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है। यह प्रवृत्ति अब घर की दीवारों से निकलकर सड़कों पर भयावह रूप ले चुकी है। हाल ही में मछलीशहर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोधना तिराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति नशे की हालत में हाईवे के बीचों-बीच लेटे नजर आ रहे हैं। वीडियो भले ही किस दिन का है यह स्पष्ट न हो, लेकिन यह दृश्य समाज को आईना दिखा गया है। उक्त हाईवे पर मछलीशहर से जंघई तक कई शराब के ठेके खुले हैं, जहां से आसानी से नशे का सामान मिल जाता है। नशे में धुत लोगों की सड़क पर लुड़कती तस्वीरें अब आम हो चुकी हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। तेज रफ्तार वाहनों के बीच इस तरह की घटनाएं कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं। और भी अधिक चिंता की बात यह है कि सरकार द्वारा बच्चों की शैक्षिक जरूरतों के लिए दिए जाने वाले ₹1200 की राशि—जिसका उपयोग ड्रेस, बैग...

पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Image
मछलीशहर (जौनपुर)।  रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक पर्व पर मछलीशहर आया एक युवा अपने पीछे unanswered सवाल छोड़ गया। कोटवा गांव में रविवार देर शाम एक पुलिस इंस्पेक्टर के 23 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम गौतम के पुत्र थे। रक्षाबंधन के अवसर पर अमित अपनी मां, बड़ी बहन पुष्पा और बड़े भाई अंकित के साथ मछलीशहर आया था। रविवार को उसने किसी काम का हवाला देते हुए अकेले घर लौटने की बात कही। देर शाम जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे, तो देखा कि अमित का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारकर तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह अमरोहा से लौटे पिता घनश्याम गौतम ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर...

पिकअप की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत

Image
खुटहन ( जौनपुर)शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के पनौली गांव के मोड़ पर सोमवार को पिकअप की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। मौके पर पहुंचे स्वजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। सौरइयां गांव निवासी 30 वर्षीय पवन विश्वकर्मा पुत्र स्व दयाशंकर बाइक से खुटहन बाजार से वापस घर जा रहा था। उक्त मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप से टक्कर लग गई। सिर में गंभीर चोटें आने से पवन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर वाहन को थाने ले आई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी रंजू देवी, पांच वर्षीय पुत्र लकी और तीन वर्षीय यशू अपनी मां के साथ मौके पर पहुंच रोने बिलखने लगे। मृत पवन के सिर से माता पिता का साया पहले ही उठ चुका है। वह अपने परिवार का अकेला पालक था। उसकी मौत से पूरे परिवार का आसरा छिन गया

*मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश के कई इलाके जलमग्न, कई नदियाँ खतरे के निशान पर, बाढ़ का संकट गहराया*

Image
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। साथ ही, नेपाल की पहाड़ियों और उत्तर प्रदेश-बिहार की तराई क्षेत्रों में भी बहुत भारी वर्षा हुई है। इस भारी बारिश के कारण नदियों में उफान आ गया है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यूपी की प्रमुख नदियाँ जैसे गंगा, यमुना, रामगंगा, शारदा, घाघरा और राप्ती खतरे के निशान के पास या उससे ऊपर बह रही हैं। कुछ नदियों ने तटबंध तोड़कर निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। *मानसून ट्रफ उत्तर की ओर खिसका, यूपी-बिहार के इलाकों में भारी बारिश का खतरा* मौसमी मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गया है और अब वह इंडो-गैंगेटिक मैदानों के ऊपर सक्रिय है। इस बदलाव के चलते देश के अन्य हिस्सों में बारिश में कमी आई है, लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी से अति भारी बारिश का खतरा लगातार बना हुआ है। बीते 24 घंटों में जिन स्थानों पर भारी वर्षा हुई, उनमें फुरसतगंज (106 मिमी), मुरादाबाद (104 मिमी...

पुरानी रंजिश में चली गोलियां, वृद्ध घायल, गाड़ी में तोड़फोड़

Image
  बक्शा थाना क्षेत्र के मई गांव के पास हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी जौनपुर ।  बक्शा थाना क्षेत्र अंतर्गत मई गांव के समीप सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश के चलते कुछ बदमाशों ने निजी कार सवार लोगों पर गोलियां चला दीं। इस वारदात में एक वृद्ध  घायल हो गया, वहीं हमलावरों ने वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की। मिली जानकारी के अनुसार मई गांव निवासी  आकाश मिश्रा  अपने बड़े भाई  रिंकू मिश्रा  के साथ निजी कार से अपने मौसी के बेटे  विजय प्रकाश मिश्रा  को उनके गांव  बरपुर  छोड़ने जा रहे थे। जब उनकी कार गांव के पास नहर के किनारे पहुंची, तभी घात लगाकर बैठे हमलावरों ने कार पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से घटनास्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस गोलीबारी में  विजय प्रकाश मिश्रा  के कंधे में गोली लग गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमलावरों ने गोलीबारी के बाद ...

आकाशीय बिजली गिरने से जौनपुर में बिजली आपूर्ति बाधित, दो बड़े ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

Image
विद्युत विभाग की टीम युद्धस्तर पर जुटी मरम्मत कार्य में जौनपुर। सोमवार सुबह करीब 5 बजे नगर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई। बिजली विभाग के अनुसार, इस घटना में दो बड़े ट्रांसफार्मर सहित कई स्थानों पर 11 हजार वोल्ट की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे अनेक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से रामाश्रम अहमदखा मंडी में स्थित 630 KVA और पुलिस लाइन स्थित 250 KVA के ट्रांसफार्मर जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट जेल के पास पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में दो पिन इंसुलेटर भी क्षतिग्रस्त हुए, जिसके चलते इलाके में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप रही। विद्युत विभाग ने शुरू किया मरम्मत कार्य घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर और तारों की मरम्मत का कार्य जारी है, और जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जनजीवन प्रभावित, नागरिकों को उठानी...

भाविप शौर्य की नई कार्यकारिणी गठित, पदाधिकारियों ने ली शपथ

Image
जौनपुर।  भारत विकास परिषद शौर्य की वर्ष 2025-26 की  नई कार्यकारिणी का गठन  एक भव्य समारोह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक डॉ. संदीप पाण्डेय ने की, जबकि आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर  पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन  के साथ हुई। ज्योति श्रीवास्तव ने  वंदे मातरम  और विष्णु प्रिया मिश्र ने  गणेश वंदना  पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रांतीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा  ने डॉ. संदीप पाण्डेय (अध्यक्ष), अवधेश गिरी (सचिव) और जनार्दन पाण्डेय (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य नवगठित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद डॉ. पाण्डेय ने पूरी कार्यकारिणी को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में प्रमुख पदाधिकारी निम्नलिखित हैं: संस्कार संयोजक नीरज श्रीवास्तव, सम्पर्क संयोजक अतुल जायसवाल, सेवा संयोजक दया निगम, पर्यावरण संयोजक पंकज सिंह, महिला संयोजक प्रियंका पाण्डेय, संगठन सचिव जयशंकर सिंह, उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय व राजीव श्रीवास्तव, प्रकल्प प्रमुख नित्यानन्द पाण्डे...

समय से पहले स्कूल बंद, पूरे स्टाफ पर गिरी गाज

Image
डॉ. गोरखनाथ पटेल ने की विद्यालयों की औचक जांच, अनुपस्थित मिले शिक्षक, घटती छात्र उपस्थिति पर जताई नाराजगी जौनपुर।  शिक्षा की गुणवत्ता को धरातल पर परखने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को जनपद के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में शैक्षणिक व प्रशासनिक स्तर पर गंभीर लापरवाही पाई गई, जिस पर बीएसए ने तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए कई शिक्षकों का वेतन रोक दिया तथा स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। सरैंया कठार विद्यालय में नाम मात्र की छात्र उपस्थिति मड़ियाहूं विकासखंड स्थित  प्राथमिक विद्यालय सरैंया कठार  के निरीक्षण में पाया गया कि प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीनू सिंह बाल्य देखभाल अवकाश पर थीं, लेकिन  सहायक अध्यापक राघवेंद्र सिंह एवं श्रीमती मीरा यादव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले । बीएसए ने दोनों शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। विद्यालय में कुल नामांकित 67 छात्रों में से मात्र 10 छात्र उपस्थित थे, जबकि भोजन पंजिका में पूर्व के तीन कार्य दिवसों में क्रमशः 45, 47...

बारिश से कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग जलमग्न, घरों में घुसा पानी, लोग परेशान

Image
जौनपुर।   रविवार की भोर से हो रही लगातार बारिश ने नगर निकाय की तैयारियों की पोल खोल दी। शहर के कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग पर बरसाती पानी सड़क से होते हुए लोगों के घरों में घुस गया, जिससे आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। स्थानीय नागरिकों ने नाराज़गी जताते हुए बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन आज तक न तो किसी जनप्रतिनिधि ने गंभीरता दिखाई और न ही प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। विडंबना यह है कि इसी मोहल्ले में पूर्व सांसद समेत कई बड़े अधिकारी भी रहते हैं, फिर भी हालात जस के तस हैं। "हर बरसात में यही हाल होता है,"  एक बुजुर्ग निवासी ने कहा,  "पानी घरों में घुस जाता है, चूल्हा तक नहीं जल पाता। बच्चे भूखे रह जाते हैं, और हम चाय तक नहीं बना पाते।" स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ देते हैं। मोहल्ले में जलनिकासी की कोई पुख़्ता व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण मामूली बारिश में भी सड़कें और गलियां तालाब बन जाती हैं। लोगों ने नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द से जल्द स्थायी समाधान क...

अतिरिक्त लाभ के लिए मक्का एवं मिलेट्स की करें खेती

Image
केराकत। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड डोभी एवं केराकत के खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश श्री अन्न  (मिलेट्स)  पुनरुद्धार योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें  मक्का एवं श्री अन्न की सफल खेती के लिए किसानों को जागरूक किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा डा.रमेश चंद्र यादव ने कहा कि जनपद में मक्का के अच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के लिए त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत किसानों को मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ मक्का उत्पादन से अतिरिक्त लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। वर्तमान में जनपद में मक्के का कुल क्षेत्रफल 51690 हेक्टेयर, उत्पादन 146510 मैट्रिक टन, उत्पादकता 28.34 कुंतल प्रति हेक्टेयर है।  योजना के तहत मुख्य रूप से देशी मक्का,संकर मक्का के साथ-साथ जनपद में पॉप कार्न,स्वीट कार्न और बेबी कार्न की बढ़ती मांग को देखते हुए इन सभी प्रजातियों की उन्नत तकनीक प्रदर्शन, अनुदान पर संकर ब...

हर घर तिरंगा अभियान तीन चरणों में, स्वतंत्रता दिवस की थीम घोषित

Image
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से की बातचीत, ड्रोन संचालन पर भी चेताया जौनपुर।  आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि  "हर घर तिरंगा"  अभियान इस वर्ष तीन चरणों में आयोजित होगा, जिसमें आमजन की सहभागिता के साथ राष्ट्रीय गर्व और समरसता का संदेश दिया जाएगा। तीन चरणों में होगा अभियान का आयोजन: 02 से 08 अगस्त: विद्यालयों में रंगोली, तिरंगा प्रदर्शनी, तिरंगा स्वरूप राखी निर्माण कार्यशालाएं व विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। बच्चों और नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के जनक स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया के योगदान से अवगत कराया जाएगा। 09 से 12 अगस्त: "तिरंगा महोत्सव" व मेला का आयोजन जनसहभागिता के साथ किया जाएगा। आमजन "तिरंगा विद सेल्फी" पोर्टल पर अपनी तस्वीरें अपलोड करेंगे। 13 से 15 अगस्त: सरकारी व निजी कार्यालयों, संस्थानों और घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की थीम:   "मिट गये जाने कितने इसके मान में, हर घर तिरंगा फहरायें...

दहेज हत्या में आरोपित महिला समेत तीन गिरफ्तार

Image
दहेज की मांग को लेकर निरंतर करते थे प्रताड़ित जौनपुर --जिले की चंदवक थाना पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के मुकदमे में आरोपित एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में चंदवक थाने में 29 जुलाई को वादी ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आवेदिका की पुत्री को दहेज कम देने की बात को लेकर आये दिन प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस ने प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 240/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के तहत ससुर बासू राजभर, सास मीता पत्नी बासू राजभर, जेठ दिनेश पुत्र बासू राजभर, जेठानी रीना पत्नी दिनेश, देवर मुक्कू उर्फ उमेश पुत्र बासू राजभर और पति गनेश राजभर पुत्र बासू राजभर निवासी गण ग्राम मडार, थाना चन्दवक, जनपद जौनपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में पुवासू राजभर पुत्र वैजू राजभर, मिन्ता देवी पत्नी ...

अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

Image
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में बीकॉम ऑनर्स एवं एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य दिवस मनाया गया । उक्त के अवसर पर  विद्यार्थियों द्वारा रंगोली, पोस्टर, विज्ञापन, क्विज, वाद विवाद,भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विभाग के आचार्य एवं भारतीय  वाणिज्य  संगठन के पूर्व  अधिशासी  उपाध्यक्ष  डॉ. मानस पांडे कहा कि   अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य दिवस   व्यापार नवाचार रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था एवं रोजमर्रा के जीवन पर वाणिज्य के प्रभाव को स्वीकार करने का दिन है। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने वैश्विक स्तर पर भारत के योगदान को रेखांकित किया । उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के विकास में भारत की महती सहभागिता के कारण कई देश आज भारत से व्यापार समझौते के लिए उत्सुक हैं। पोस्टर प्रतियोगिता में खुशी यादव ने प्रथम, अनुष्का प्रजापति ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपाली...

वीबीएसपीयू को मिली एनसीसी की सौगात, युवाओं को मिलेगा सैन्य प्रशिक्षण का अवसर

Image
---160 कैडेट प्रतिवर्ष पाएंगे प्रशिक्षण जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय परिसर के विद्यार्थी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर(एनसीसी)  से जुड़कर एकता और अनुशासन का पाठ सीखेंगे। विश्वविद्यालय परिसर को एन.सी.सी. निदेशालय, लखनऊ (यू.पी.)  के द्वारा वित्तपोषित योजना के अंतर्गत सीनियर डिवीजन श्रेणी में विद्यार्थियों  हेतु एक कंपनी आवंटित की गई है। इसमें प्रतिवर्ष  160 कैडेट प्रशिक्षण पायेंगे। यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।विश्वविद्यालय  में आयोजित कार्यक्रम में 98 यूपी  वाहिनी, एन.सी.सी., जौनपुर के स्थानापन्न कमान अधिकारी कर्नल आलोक धर्मराज सिंह द्वारा कुलपति प्रो. वंदना सिंह और कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह  को आधिकारिक पत्र को सौंपा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अध्ययन के साथ विद्यार्थी राष्ट्रीय कैडेड कोर  से जुड़ते है तो अपने जीवन को और भी अनुशासित और व्यवस्थित बना सकते है । उन्होंने कहा कि बहुत सी नौकरियों में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को वरीयता मिलने से परिसर के विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से उच्च पदों को सुशो...

मोहम्मद आरिफ खान बने अंजुमन रहिमिया के सदर, शाहनवाज मंजूर को कन्वीनर की जिम्मेदारी

Image
  जौनपुर नगर के रहीम नगर रौज़ा अर्ज़न मोहल्ले में आज दिनांक 4 अगस्त को अंजुमन रहिमिया की एक अहम चुनावी बैठक का आयोजन निसार अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में आगामी  ईद मिलादुन्नबी स.अ.व.  और  जुलूस-ए-मदहे-सहाबा  की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई, साथ ही संगठनात्मक चुनाव भी कराए गए। बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद आरिफ खान को अंजुमन रहिमिया का सदर चुना गया। वहीं, शोएब खां अच्छू को सेक्रेटरी, इस्तेखारुल हक को शायर अज़ीम जौनपुरी के साथ निज़ामी, और एडवोकेट अरशद जमाल को खजांची पद पर मुन्तख़ब किया गया। सभी नवचयनित पदाधिकारियों का गुलपोशी कर स्वागत किया गया और उन्हें बधाइयाँ दी गईं। मीडिया से बातचीत में मोहम्मद आरिफ खान ने कहा,  "मैं अंजुमन रहिमिया के सभी पदाधिकारियों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझ नाचीज़ को यह जिम्मेदारी दी। मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा।" इस मौके पर कन्वीनर शाहनवाज मंजूर, निज़ामी अज़ीम जौनपुरी, प्रधान इस्तेखार उल हक, मोहम्मद रफीक साहब, सैफ अहमद, मोहम्मद ज़फ़र, आफताब अहमद औ...

***लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने रक्तदान शिविर किया आयोजित***

Image
    *रक्तदान जीवनदान है यह दोनों के लिए फायदेमंद है-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अर्पण*    लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रक्तदान शिविर स्थान शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा पर आयोजित किया गया। जिसमे 27 लोगों ने रक्तदान किया।   रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ अर्पण धर दुबे, विशिष्ट अतिथि उदय चंदानी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व उमेश चन्द्र कक्कड़ जी ने फीता काट कर किया।    संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया।    इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दुबे जी ने कहा कि  रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।  वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम उदय चन्दानी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है'। अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं। इंसान ने कई तरह के कृत्रिम अंग तो बना लिए, ले...

जौनपुर: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठपघंटों से सड़क जाम, जिम्मेदार विभाग बेखबर

Image
जौनपुर।  जिले में हो रही  लगातार भारी बारिश  ने जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर  जौनपुर-जफराबाद मुख्य मार्ग  पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,  लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित टीडी लॉ कॉलेज के पास, पीली कोठी के सामने  एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और  जफराबाद, केराकत, गाजीपुर एवं वाराणसी  की ओर जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।  इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभागों को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। त्रिलोचन महादेव और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों  को भी इस मार्ग बाधित होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि  आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही  सुनिश्चित की जाए ताकि भविष...

गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग

Image
गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग प्रशासनिक उदासीनता से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा   जौनपुर --गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद शहर में नौका परिचालन सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। न तो नाविकों के पास सेफ्टी जैकेट हैं और न ही यात्रियों को किसी तरह की सुरक्षा जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद लोग उफनती नदी में ओवरलोड नावों पर सैर कर रहे हैं और सेल्फी व रील बनाकर जोखिम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं। बढ़े जलस्तर के कारण नदी की धारा तेज हो गई है, जिससे नौका पलटने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद न तो नगर प्रशासन और न ही जल पुलिस इस ओर कोई ठोस कार्रवाई करती दिख रही है। जानकारों का मानना है कि एक सख्त आदेश और निगरानी व्यवस्था इस लापरवाही पर रोक लगाने के लिए काफी है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कराया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रशासन की इस अनदेखी से जहां लोगों की जान खतरे में ...

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

Image
जौनपुर। जनपद में  बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए)  के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अवकाश की खबर प्रसारित किए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी संदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित होने की भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई थी, जो पूरी तरह से असत्य है। इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए  बीएसए जौनपुर  द्वारा  जांच टीम गठित  कर दी गई है। भ्रामक समाचार फैलाने वाले शिक्षकों व कथित पत्रकारों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके विरुद्ध उचित विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सके। बीएसए कार्यालय द्वारा यह स्पष्टीकरण  लिखित रूप में सूचना विभाग जौनपुर को भी भेजा गया है , जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रकार का कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इस कार्रवाई के बाद अफवाह फैलाने वालों में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की असत्य सूचना प्रसारित करने वालों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।

बड़े ही भव्य तरीके से महाराजा दक्ष प्रजापति की निकली शोभा यात्रा

Image
महाराजा दक्ष प्रजापति को पहचान दिलाएगी भागीदारी पार्टी  फाफामऊ / शांतिपुरम में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं व समर्थन साथियों ने दिखाई एकजुटता। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति की अगुआई में न्यू शांतिपुरम गद्दोपुर रेलवे फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से निकलकर शांतिपुरम फफामऊ से बनारस रोड से वापसी करते हुए न्यू शांतिपुरम ओवर ब्रिज के नीचे जाकर जनसभा में तब्दील हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जी का जन्म कालातीत यानी समय के परे क्योंकि वे सृष्टि की प्रारंभिक रचना के समय ब्रह्मा जी की इच्छा से उत्पन्न हुए थे। दक्ष जी का जन्म सत्यम लोक में हुआ था क्योंकि वे ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे। उनका जन्म सृष्टि का जब शुरुआत हो रहा था तभी हुआ था इसलिए उस समय टाइम कैलकुलेशन वैदिक और युगों पर आधारित थी जैसे सतयुग,त्रेतायुग आदि। महाराजा दक्ष प्रजापति का जन्म तारीख के रूप में नहीं बल्कि सृष्टि के प्रारंभिक युग यानी सतयुग में ह...

पडिला गांव में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत

Image
थरवई।  थाना क्षेत्र के पडिला गांव में रविवार को अधिवक्ता को दबंग पड़ोसी द्वारा जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित अधिवक्ता सतीश चंद्र शुक्ला, जो जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं, ने थरवई पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार दोपहर उनका पड़ोसी अचानक घर  पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध जताने पर दबंग व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना से अधिवक्ता समेत पूरा परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी विवाद उत्पन्न करता रहा है और अब खुलेआम जान  से करने की धमकी दी  है अधिवक्ता ने थरवई पुलिस को लिखित हरि दी है पुलिस घटना की जांच में जुटी है       कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )