निरन्तर बढ़ रहे जलस्तर से स्थानीय लोगों की बढ़ी मुश्किलें,,



घटनाएं समाचार 
फाफामऊ/प्रयागराज। निरन्तर बढ़ रहे जलस्तर से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही स्थानीय लोग पलायन को मजबूर हो रहे एनडीआरफ की टीम राहत बचाव में मस्तैदी से कार्य कर रही है। उसी क्रम में फाफामऊ गंगानगर निकट बने घरों व बसना नाला निकट क्षेत्र, साथ ही थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत गोड़वा, मनसैता आदि क्षेत्रों में बाढ़ के चलते कई घर डूबे हुए हैं. बाढ़ की चपेट में आने वाले घरों में लोगों की मुश्किलें बढ़ी। जैसा की देखा जा रहा गंगा का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा जिसकी चपेट में आये सैकड़ों घर जल मग्न हो गए जिससे उनके परिवार वालों का जीना हुआ मुश्किल। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शासन व प्रशासन एवं एनडीआरफ  टीमें निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र निगरानी बनी रही। वही बाढ़ में फंसे परिवारों के लिए राहत सामग्री की भी व्यवस्थाएं की जा रही। रविवार की सुबह उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चंद्रपाल सिंह फाफामऊ पुलिस टीम के साथ निरंतर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर पहुंच कर जा जा लेते हुए सुरक्षा में जुटे रहे।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां