पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
मछलीशहर (जौनपुर)। रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक पर्व पर मछलीशहर आया एक युवा अपने पीछे unanswered सवाल छोड़ गया। कोटवा गांव में रविवार देर शाम एक पुलिस इंस्पेक्टर के 23 वर्षीय बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो अमरोहा जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर घनश्याम गौतम के पुत्र थे। रक्षाबंधन के अवसर पर अमित अपनी मां, बड़ी बहन पुष्पा और बड़े भाई अंकित के साथ मछलीशहर आया था।
रविवार को उसने किसी काम का हवाला देते हुए अकेले घर लौटने की बात कही। देर शाम जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे, तो देखा कि अमित का शव कमरे में पंखे से लटक रहा था। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारकर तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर सोमवार सुबह अमरोहा से लौटे पिता घनश्याम गौतम ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment