थाना अध्यक्ष फाफामऊ ने कांवडियों को बांटा फल
फाफामऊ --सावन के चौथे और आखिरी सोमवार के अवसर पर शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया। इस मौके पर थाना प्रभारी फाफामऊ अश्विनी कुमार सिंह ने कांवड़ियों को फल के रूप में केला बांटकर पुण्य अर्जन किया। अपने हमराहियों के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटे रहे। उनका हाल-चाल पूछ कर उन्हें आगे गंतव्य के लिए रवाना किया। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हमराहियों को निर्देशित भी किया। थाना अध्यक्ष फाफामऊ द्वारा गंगा घाट से लेकर बाईपास फाफामऊ गद्दोपुर मलका चौराहे तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत देखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment