बाढ़ग्रस्त गांवों का सोरांव एसडीएम ने किया निरीक्षण,




थरवई (प्रयागराज),
गंगा और अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित गांवों की हालत का जायजा लेने सोमवार को एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी ने थरवई क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जगदीशपुर पूरेचंदा, मनसैता, बहमलपुर, उत्तम गिरी की चकिया व 40 नंबर गोमती समेत बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचकर जमीनी हालात देखे और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों मांतहत कर्मचारियोंको स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर प्रभावित व्यक्ति तक सहायता समय पर पहुंचे, यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बाढ़ चौकियों की सक्रियता, राहत सामग्री की उपलब्धता, सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी निवास, स्वच्छ पेयजल, पशुओं के लिए चारे और चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रभावित इलाकों में चौबीसों घंटे निगरानी बनी रहनी चाहिए।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने जलभराव, टूटी सड़कों, चारे की कमी और बीमारियों के फैलाव जैसे मुद्दों को एसडीएम के समक्ष रखा। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर विलंब या शिथिलता स्वीकार्य नहीं हो। एसडीएम सैनी ने कहा, प्रशासन पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रहा है। बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। क्षेत्र में जहां भी जरूरत होगी, राहत शिविर, स्वास्थ्य दल और खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। एसडीएम के इस दौरे से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है।

   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न