गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग

गोमती में सुरक्षा मानकों की अनदेखी, ओवरलोड नौकाओं पर जान जोखिम में डाल रहे लोग
प्रशासनिक उदासीनता से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 

जौनपुर --गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद शहर में नौका परिचालन सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। न तो नाविकों के पास सेफ्टी जैकेट हैं और न ही यात्रियों को किसी तरह की सुरक्षा जानकारी दी जा रही है। इसके बावजूद लोग उफनती नदी में ओवरलोड नावों पर सैर कर रहे हैं और सेल्फी व रील बनाकर जोखिम उठाने से भी नहीं चूक रहे हैं।

बढ़े जलस्तर के कारण नदी की धारा तेज हो गई है, जिससे नौका पलटने की आशंका बनी हुई है। इसके बावजूद न तो नगर प्रशासन और न ही जल पुलिस इस ओर कोई ठोस कार्रवाई करती दिख रही है।

जानकारों का मानना है कि एक सख्त आदेश और निगरानी व्यवस्था इस लापरवाही पर रोक लगाने के लिए काफी है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कराया गया, तो यहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रशासन की इस अनदेखी से जहां लोगों की जान खतरे में पड़ रही है, वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या हादसे का इंतजार कर रहा है तंत्र?

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न