***लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने रक्तदान शिविर किया आयोजित***


   
*रक्तदान जीवनदान है यह दोनों के लिए फायदेमंद है-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ अर्पण*

   लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा रक्तदान शिविर स्थान शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा पर आयोजित किया गया। जिसमे 27 लोगों ने रक्तदान किया। 
 रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ अर्पण धर दुबे, विशिष्ट अतिथि उदय चंदानी वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर व उमेश चन्द्र कक्कड़ जी ने फीता काट कर किया। 
  संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। 
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दुबे जी ने कहा कि  रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।
 वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम उदय चन्दानी ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है'। अपना खून देकर किसी की जिंदगी बचाने से बड़ा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं। इंसान ने कई तरह के कृत्रिम अंग तो बना लिए, लेकिन खून को लैब में आज तक नहीं बनाया जा सका। इसकी जरूरत के लिए इंसान आज भी रक्तदान पर ही निर्भर है।
    वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय उमेश चन्द्र कक्कड़ ने कहा कि जो रक्तदान करते हैं वे इंसान नहीं फरिश्ते हैं, जो  अपने खून से दूसरों की जिन्दगी बचाते है। 
 संयोजक मंडल को चेयरपर्सन ब्लड डोनेशन डॉ संदीप मौर्य ने कहा कि एक नई रिसर्च के मुताबिक नियमित रक्तदान करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। रक्तदान के बाद बोनमैरो नए रेड सेल्स बनाता है। इससे शरीर को नए ब्लड सेल्स मिलने के अलावा तंदुरुस्ती भी मिलती है।
 कैबिनेट पीआरओ भानु बाधवानी ने तीसवी बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगो को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पिन लगाकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर रितेश साहू, डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कैबिनेट सचिव मनोज खत्री, कैबिनेट कोषाध्यक्ष डॉ एस के शुक्ला, सचिव योगेश साहू,, जोन चेयरमैन मनीष अग्रहरी, अशोक मौर्य, रंजीत सिंह गोपी चन्द्र साहू, राम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां