जौनपुर: भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, जफराबाद मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात ठपघंटों से सड़क जाम, जिम्मेदार विभाग बेखबर

जौनपुर। जिले में हो रही लगातार भारी बारिश ने जहां सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है, वहीं दूसरी ओर जौनपुर-जफराबाद मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित टीडी लॉ कॉलेज के पास, पीली कोठी के सामने एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया है। यह मार्ग अत्यंत व्यस्त है और जफराबाद, केराकत, गाजीपुर एवं वाराणसी की ओर जाने वाले हजारों वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि घंटों बीत जाने के बाद भी वन विभाग या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह प्रतीत होता है कि संबंधित विभागों को आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

त्रिलोचन महादेव और वाराणसी की ओर जाने वाले यात्रियों को भी इस मार्ग बाधित होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही से लोगों की जान-माल की सुरक्षा प्रभावित न हो।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

जौनपुर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न