पडिला गांव में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत



थरवई।  थाना क्षेत्र के पडिला गांव में रविवार को अधिवक्ता को दबंग पड़ोसी द्वारा जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित अधिवक्ता सतीश चंद्र शुक्ला, जो जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं, ने थरवई पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार दोपहर उनका पड़ोसी अचानक घर  पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध जताने पर दबंग व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना से अधिवक्ता समेत पूरा परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी विवाद उत्पन्न करता रहा है और अब खुलेआम जान  से करने की धमकी दी  है अधिवक्ता ने थरवई पुलिस को लिखित हरि दी है पुलिस घटना की जांच में जुटी है

      कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई