पडिला गांव में अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत



थरवई।  थाना क्षेत्र के पडिला गांव में रविवार को अधिवक्ता को दबंग पड़ोसी द्वारा जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित अधिवक्ता सतीश चंद्र शुक्ला, जो जनपद न्यायालय में वकालत करते हैं, ने थरवई पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार दोपहर उनका पड़ोसी अचानक घर  पहुंचा और दबंगई दिखाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। विरोध जताने पर दबंग व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस घटना से अधिवक्ता समेत पूरा परिवार भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति पहले भी विवाद उत्पन्न करता रहा है और अब खुलेआम जान  से करने की धमकी दी  है अधिवक्ता ने थरवई पुलिस को लिखित हरि दी है पुलिस घटना की जांच में जुटी है

      कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

बाइक सवार दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, घात लगाकर बैठे थे बदमाश; चलीं ताबड़तोड़ गोलियां