जौनपुर: बीएसए के नाम से फर्जी अवकाश की खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई की तैयारीजांच टीम गठित, भ्रामक प्रचार करने वालों में मचा हड़कंप
जौनपुर। जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अवकाश की खबर प्रसारित किए जाने का मामला सामने आया है। इस फर्जी संदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित होने की भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई थी, जो पूरी तरह से असत्य है।
इस पर गंभीर संज्ञान लेते हुए बीएसए जौनपुर द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। भ्रामक समाचार फैलाने वाले शिक्षकों व कथित पत्रकारों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके विरुद्ध उचित विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जा सके।
बीएसए कार्यालय द्वारा यह स्पष्टीकरण लिखित रूप में सूचना विभाग जौनपुर को भी भेजा गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी प्रकार का कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इस कार्रवाई के बाद अफवाह फैलाने वालों में हड़कंप मच गया है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसे मामलों में सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की असत्य सूचना प्रसारित करने वालों की सूचना तत्काल उपलब्ध कराएं।
Comments
Post a Comment