मेले में खोए हुए मोबाइल को पुलिस ने स्वामी को लौटाया
पुलिस की सक्रियता से मोबाइल हुआ बरामद
थरवई / सावन माह के चलते मेले में भक्तों की रही भारी भीड़। उसी दौरान एक व्यक्ति की जो पड़िला दर्शन करने आया था तभी उसकी मोबाइल खो गई काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता ना चल सका। वहीं मेले लगी पुलिस पूरे अलर्ट मोड में ड्यूटी में लगे रहे। पुलिस की सतर्कता से खोया हुआ फ़ोन बरामद हुआ। और पुलिस ने उसके स्वामी सुरेश कुमार पुत्र मक्खन लाल जो थाना नवाबगंज के ग्राम जगदीशपुर चांधन के रहने वाला था। एसीपी थरवई चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम ने सकुशल खोये हुए फ़ोन को उन्हें लौटाया। जिससे एक बार फिर ईमानदारी व ड्यूटी पर भरोसा व उनकी तन्मयता नजर आयी। वही मोबाइल स्वामी ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment