Posts

Showing posts from July 24, 2020

मै निर्दोष हूँ, मझे फंसाया गया है - लाल कृष्ण आडवाणी

Image
  आज दिया सीबीआई कोर्ट में बयान   लखनऊ। पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मैं निर्दोष हूं. मैं किसी भी घटना में शामिल नहीं था.’ कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए आडवाणी ने कहा कि तत्कालीन केंद्र सरकार के इशारे पर मुझे साजिशन फंसाया गया है। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष भाजपा के दिग्‍गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराया था. उन्होंने कोर्ट से खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे. यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और मुझे फर्जी तरीके से फंसाया गया है. इसके अलावा जोशी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकाराते हुए गवाहों के बयान को भी झूठा बताया है। भाजपा के दिग्‍गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने साथ ही कोर्ट से कहा कि सबूत के तौर पर पेश वीडियो कैसेट से छेड़छाड़ हुई है,

अब कोरोना संक्रमण का साइड इफेक्ट भी, जिले में संक्रमितो की संख्या पहुंची 1276

Image
 जौनपुर।  जनपद में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के क्रम में आज भी 105 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। अब जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 1276 पहुंच गयी है। हलांकि 792 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं ।वर्तमान समय में 463 मरीजों का उपचार जनपद सहित आस पास के जिलों में चल रहा है। सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण से अभी तक 21 लोगों की मौत हो गयी है।  इस तरह लगातार बढ़ते संक्रमण से अब आम जन मानस काफी भय भीत होने लगा है। बचाव के लिए प्रशासन भी बड़ी संख्या में स्थानो को हाट स्पांट क्षेत्र के रूप में घोषित कर कोरोना की चैन तोड़ने में जुटा हुआ है। जो स्थित इस समय बनी है उसमें सरकारी तंत्र  विकास योजनाओं को भूलते हुए केवल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काम कर रहा है।  कोरोना महामारी के भय से तमाम विभागो से के अधिकारी आम जनता से मिलने से पूरी तरह से परहेज कर लिए है ।जिसका परिणाम है समाज में अपराध अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। बड़ी संख्या में पुलिस बल के लोगों को संक्रमित होने के कारण अब पुलिस जनता से दूरी बनाने लगी है इसका लाभ आपराधी भू माफिया भर पूर उठा रहे है। इस

कैम्पस प्लेसमेन्ट समय की मांग प्रशिक्षण व रोजगार पाठ्यक्रम के अभिन्न अंग- प्रो- राजाराम यादव

Image
  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित केंद्रीय ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के द्वारा  'विश्वविद्यालय परिसर में गत तीन वर्षों में प्रशिक्षण व रोजगार की गतिविधियां' विषयक संगोष्ठी का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया। वेबिनार में अध्यक्षीय सम्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि 2017 में पहली बार ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई।  ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के द्वारा पिछले 3 वर्षों में प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई। प्रो यादव ने की कहा की प्रो रंजना प्रकाश के नेतृत्व में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल ने गत तीन वर्ष में विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के तीन हजार से अधिक विद्यार्थी विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेज पर चयनित हुए। इस दौरान स्किल व डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई जिससे आस पास के विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर विभिन्न कंपनियों में चयनित हुए। वेविनार के उदघाटन सत्र में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो रंजना प्रकाश ने पिछले तीन वर्षों की विभिन्

विकास भवन का एक सिन्डीकेट सफाई कर्मियों से कमाया रूपये लाखों, अधिकारी है बेखबर

Image
जौनपुर । विकास भवन जौनपुर में संचालित कई सरकारी विभाग के कुछ बाबू मिल कर एक सिन्डीकेट बना कर बड़े पैमाने पर लूट पाट कर रहे हैं। और यहाँ के कई अधिकारी बेखबर है तो कुछ ऐसे भी है जो बाबुओं के लूट काण्ड के सहयोगी बनें हुए हैं। इस खेल में एकाध मीडिया मैनो का भी नाम बताया जा रहा है। इस तरह यहाँ का विकास भवन लूट अड्डा की स्थली बन गया है।  यहां बतादे कि शासन द्वारा  वर्ष 2009 में प्रदेश के अन्दर सभी जिलो में सफाई कर्मियों की बड़े पैमाने पर भर्ती हुईं थी उसके तहत जौनपुर में भी 3250 सफाई कर्मियों की भर्ती हुईं। शासनदेश के अनुसार सभी सफाई कर्मियों ए सी पी ( एस्योर्ड कैरियर  प्रमोशन ) सुनिश्चित  वित्तीय स्तरोनयन वर्ष 2019 में हो जाना चाहिए था।  लेकिन यहाँ पर यह कार्य नहीं किया गया। इस कार्य को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का स्टेबलिसमेन्ट बाबू के पटल से  किया जाता है । यहाँ एक जानकारी और दे-दे कि स्टेबलिसमेन्ट ( स्थापना ) बाबू रूप में विभाग का सबसे भ्रष्टतम क्लर्क सुजीत कुमार को रखा गया है। इस बाबू को यह पटल दिलाने में सीडीओ के स्टोनो  शतीस चन्द एवं जिला विकास कार्यालय

हौसला बुलंद दबंगो ने छीना दरोगा की रिवाल्बर पुलिस कार्यवाही में तीन गये जेल एक हुआ फरार

Image
      जौनपुर । जनपद में अपराधियों एवं दबंगो के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि पुलिस से उसका असलहा तक छीन ले रहे है  जी हां बीती शाम को थाना मछलीशहर मेें  नगर के अन्दर एक  विधवा की तहरीर पर पूछताछ करने गई कस्बा इंचार्ज सरिता यादव की विपक्षियों ने पिस्टल छीन ली और सरकारी गाड़ी को भी पंक्‍चर करने का प्रयास किया। बाद में कस्बा इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार गया लेकिन एक अभियुक्त मौका देख थाने  से फरार हो गया।   मछली शहर कस्बा स्थित सादिगंज मोहल्ला निवासी लखपत्ति पत्नी स्वर्गीय राजनारायण ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भतीजे द्वारा मारपीट और उनके मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर कस्बा इंचार्ज मौके पर पहुंच विधवा महिला और विपक्षियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही थी कि विपक्षी नंदलाल कस्बा इंचार्ज द्वारा कही गई किसी बात को लेकर उत्तेजित हो गया। मौके पर मौजूद लोगोंं के अनुसार आरोपितों ने कस्बा इंचार्ज की पिस्टल छीन ली। उनकी वर्दी पर लगा स्टार व होलोग्राम फाड़ दिया। इसी बीच एक आरोपित ने सरकारी जीप की हवा

नाग पंचमी पर राशि के अनुसार मंत्रजाप करने से होगा दुखों का नाश

Image
कपिल देव मौर्य/ राम श्रृंगार शुक्ला गदेला सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागपंचमी के पावन पर्व के रूप में मनाया जाता हैं। नाग पंचमी का पर्व हरियाली तीज के दो दिन बाद आता है। इस पावन पर्व पर नाग देवता की पूजा किया जाता  हैं। तथा सर्पों को दूध पिलाया जाता  हैं। इस साल नाग पंचमी 25 जुलाई यानी शनिवार को मनाई जाएगी।  इस दिन महिलाएं अपने भाइयों और परिवार की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हैं। इस तरह इसे पर्व को महिलायें ही मनाती है।   राहु-केतु की दशा या महादशा चल रही हो तो भी नागपंचमी के दिन नाग महाराज का पूजन शुभ रहता हैं। नाग पंचमी के दिन इन मत्रों का जाप करने से आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं। राशिनुसार नाग मंत्रों के जाप से समस्त दोषों से मुक्ति मिलेगा। तो जानते हैं इन मंत्रों के बारे में। मेष  : ॐ वासुकेय नमः वृषभ  : ॐ शुलिने नमः मिथुन  : ॐ सर्पाय नमः कर्क  : ॐ अनन्ताय नमः सिंह  : ॐ कर्कोटकाय नमः कन्या  : ॐ कम्बलाय नमः   तुला   : ॐ शंखपालय नमः वृश्चिक  : ॐ तक्षकाय नमः धनु  : ॐ पृथ्वीधराय नमः मकर  : ॐ नागाय नमः कुंभ  : ॐ कुलीशाय नमः मीन  : अश्वतर

सरकार कीपूंजीनिवेश योजना से छिन जायेगी किसानों की जमीन - अखिलेश यादव

Image
 लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार किसानों के खेत छीन कर कारपोरेट घरानों को देने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पूंजीनिवेश का भी रास्ता खोल रही है, इससे देश का किसान विदेशी कम्पनियों का बन्धक बन जाएगा। अखिलेश ने कहा कि यह किसानों को पूरी तरह तबाह करने की भाजपा की साजिश है, जिससे तंग आकर किसान का मोह खेती से भंग हो जायें और उसके खेत बड़े कारोबारियों या विदेशी निवेशकों के चंगुल में चले जाने का रास्ता साफ हो जाये। सपा अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा सरकार की कुनीतियों से कृषि क्षेत्र पर गम्भीर संकट के बादल छा गये हैं। अभी बीते जून माह में आर्थिक सुधार के नाम पर भाजपा की केन्द्र सरकार जो तीन अध्यादेश लाई है उससे किसानों की दशा को दुर्दशा में बदलने में देर नहीं लगेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले किसानों की आय दुगनी करने का और फसल का दाम डयोढ़ा करने का जो वादा किया था, उसकी अब चर्चा भी नहीं होती है। उसकी जगह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की वकालत की जाने लगी है। इसमें किसान का मालिकाना