Posts

Showing posts from April 17, 2023

रिस्ता हुआ कलंकित पुत्र बना कातिल अपने माता पिता और बहन की कुल्हाड़ी से कर दिया हत्या, जानें कारण

Image
जिस बेटे को जन्म देने के बाद प्यार से पाल पोसकर बड़ा किया, वही मां बाप सहित परिवार का दुश्मन बन जाएगा ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था। जी हां ऐसी ही घटना यूपी के आजमगढ़ जिले के धंधारी गांव में बीती रात हुआ तिहरा हत्याकांड है ग्रामीण इस घटना से सकते में हैं। लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके बीच ही रहने वाला युवक मामूली सी बात में खून का ऐसा प्यासा हो जाएगा कि वह अपने माता-पिता और छोटी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार देगा। जिसने पैदा किया उसकी हत्या करते वक्त क्या हाथ नहीं कांपे थे। छोटी बहन जिससे वो बहुत प्यार करता था, उसकी जान कैसे ले सकता है। पिता का शव बरामदे में, मां का दरवाजे पर और बहन का रक्तरंजित शव कमरे में मिला था। इससे माना जा रहा है कि बेटे ने पहले पिता को कुल्हाड़ी मारा होगा, फिर बचाने आ रही मां को दरवाजे पर मार डाला होगा। फिर बहन दौड़ी होगी, तो उसे दौड़ाते हुए कमरे में ले जाकर उसकी जान ली होगी। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार है। इस तिहरे हत्याकांड के बाद से पूरे गांव में मातम है। घटना वाली रात घर में नहीं रहने के कारण जिंदा बची 15 वर्षीय किशोरी का रो-रोकर बुरा हाल ह

नामांकन के अन्तिम दिन नगर पालिका जौनपुर के लिए 10, शाहगंज के लिए 09 पर्चे दाखिल देखे सभी के नाम,समझे समीकरण

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव के सामान्य निर्वाचन- 2023 के आखरी दिन जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के द्वारा तीन सेट में, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा के द्वारा दो सेट में, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती दरख्शा खातून द्वारा दो सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा के द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चित्रलेखा सिंह के द्वारा 03 सीट में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी आशा सिंह के द्वारा 01 सेट में, सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी मंजू देवी के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी मालती मौर्य पत्नी गप्पू मौर्य के द्वारा 01 सेट में एवं निर्दलीय प्रत्याशी जाह्नवी के द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नगर पालिका पालिका परिषद शाहगंज में अध्यक्ष पद के लिए सपा से श्रीमती रचना सिंह द्वारा 03 सेट में, एआईएमआईएम से श्रीमती परमशीला द्वारा 02 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सिंधु द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रीति गुप्ता द्वारा 01 सेट म

55 किग्रा वजन में जयवीर ने जीता ब्रोंज मेडल, परिवार में खुशी,मिली बधाईयां

Image
जनपद गोंडा के नंदनी नगर में 16 अप्रैल रविवार को आयोजित अंडर 17 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप की प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर के ग्राम उत्तरगांवा मूल के पहलवान जय वीर यादव ने 55 किग्रा वजन में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में अभिषेक यादव 45 किग्रा वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा अश्वनी यादव ने 71 किग्रा वजन में ब्रोंज मेडल हासिल किया है। जय वीर यादव की इस उपलब्धी पर उनके गांव सहित इलाके के पहलवानो और ग्रामीण जनों ने जय वीर यादव को बधाई ज्ञापित करते हुए हौसलाअफजाई किया है।इस सम्बन्ध में जय वीर के पिता ने बताया कि इस तरह के मेडल हासिल करने के लिए जयवीर अथक परिश्रम भी कर रहा था। इससे उसका हौसला कुश्ती प्रतियोगिता में खासा बढ़ा है।

कुरआन और अली एक दूसरे के पूरक : मौलाना मनाज़िर

Image
पंजतनी कमेटी का कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में इफ्तार संपंन जौनपुर। कदम रसूल छोटी इमामबाड़े में रविवार को शिया पंजतनी कमेटी के तत्वाधान में मजलिसे अज़ा व रोजा इफ्तार संपंन हुआ। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना मनाजिर हसनैन खां करबलाई ने कहा कि कुरआन और अली दोनों एक दूसरे के ऐसे साथ हैं जैसे एक चने की दो दाल। अगर आप सलामत इस्लाम चाहते हैं तो कुरआन और अली को एक बराबर मानें। इसलिए कि बगैर कुरआन के न अली समझ में आयेगा और न ही बगैर अली के कुरआन। लेहाजा हर मुसलमान के लिए  जरूरी है कि वोह कुरआन पढ़े और हजरत अली अ.स. सीरत पर अमल करे क्योंकि रसूले खुदा स.अ. हजरत मुहम्मद साहब का ये फरमान है कि अली कुरआन के साथ है और कुरआन अली के साथ। सोजखानी महताब व उनके हमनवा ने किया। नौहेखानी शमशीरे हैदरी के नौहेखां शहजादे ने दर्द भरे नौहे पढ़कर माहौल को गमगीन कर दिया। मगरिब की नमाज के बाद सभी ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर अध्यक्ष शाहिद मेंहदी, नेहाल हैदर, कैफी रिजवी, एजाज हुसैन, नियाज हसन, अजादार हुसैन, हसनैन कमर दीपू सहित अन्य लोग मौजूद र

पांच शातिर बदमाशो की एसपी ने खोल दी हिस्ट्रीशीट, अब पुलिस करेगी निगरानी

Image
जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर न अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते चोर, हत्यारा, रंगदारी, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य, व गौकशी से सम्बन्धित 05 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। हिस्ट्रीशीट खोलने के क्रम में पूर्व में पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है, जिससे इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। सोमवार को चोर, हत्यारा, लूटेरा, शराब तस्कर, मादक द्रव्य व गौकशी से सम्बन्धित जनपद जौनपुर के थाना नेवढिया, मुगराबादशाहपुर, तेजीबाजार, खेतासराय व थाना गौराबादशाहपुर के 05 शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिनका विवरण इस प्रकार है। 1. अमन जायसवाल पुत्र फूलचन्द जायसवाल निवासी तरनी थाना नेवढिया जौनपुर 2. सहाबु उर्फ सहाबुददीन पुत्र सद्वीक  निवासी भीखपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर 3. अन्तिम सिंह पुत्र स्व0 सत्य नरायण सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर। 4. नाशीर पुत्र स्व0 तुफैल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय,5. सूर्यप्रताप उर्फ सत्यप्रकाश राय उर्फ गोलू राय पुत्र स्व0 सन्तोष राय निवासी कब

अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियो का कनेक्शन आया सामने, मिली थी हत्या की सुपारी

Image
  अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों की हत्या में शामिल तीनों हत्यारों के आपसी कनेक्शन सामने आए हैं। पहले से तीनों के अलग-अलग जिलों से आने के कारण सवाल उठाए जा रहे थे। अतीक अहमद की गोलियों की बौछार से हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। वहीं, सनी सिंह हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज जिले का है। तीनों के पारीवारिक बैकग्राउंड और अलग-अलग जिलों के कारण संबंधों पर सवाल उठ रहे थे। सबसे बड़ा सवाल यह उठा कि आखिर तीनों एक साथ कैसे आए? इन सवालों के बीच अब मीडिया रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। किसने दी थी सुपारी यह जांच के बाद सामने आएगा। हलांकि अतीत - अशरफ हत्याकांड में सुपारी दिए जाने संबंधी खुलासे ने हलचल तेज कर दी है। हत्यारों को इस घटना को अंजाम देने के लिए 10-10 लाख रुपए एडवांस के रूप में भी दिए जाने की बात चर्चा में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अतीक अहमद पर गोली चलाने वाले सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य की पहचान पहले से ही थी। सनी सिंह एक हिस्ट्री

निरंतर चलने वाली प्रक्रिया हैं अनुसंधान : कुलपति

Image
ईमानदारी, पारदर्शिता से करें शोधः प्रो. वंदना राय  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को पीएच.डी. कोर्स वर्क- 2023 उद्घाटन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।  बतौर अध्यक्ष विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने शोध और अनुसंधान के मौलिक अंतर को समझाया। उन्होंने अपनी बात कबीरदास के दोहे से शुरुआत करते हुए कहा कि जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ, मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ। अनुसंधान में भी यही चीज लागू होती है। शोध एक दो सप्ताह की नहीं बल्कि निरंतर स्टेप बाई स्टेप चलने वाली प्रक्रिया है। इसमें परिकल्पना के सहारे समस्या का समाधान ढूंढा जाता है। उन्होंने शोध में जरूरी चीजों के साथ शोध प्रविधि के बारे में सुव्यवस्थित ढंग से विस्तार से समझाया।   कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो. वंदना राय ने कहा कि रिसर्च एक सतत प्रक्रिया है। शोधार्थी को इसे ईमानदारी, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए। कहा कि शोधार्थी से कच्चा (रॉ) डेटा हमेशा रखना चाहिए। अक्सर प्रकाशक उसकी मांग करते हैं। उन्होंने रिसर्च के एथिक्स को समझाते हुए रिसर्च

अनियमितता के आरोप में संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पाण्डेय हुए निलम्बित, विभाग में हड़कंप

Image
अनियमितता के आरोप पर अयोध्या के संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पान्डेय को बीती देर रात निलंबित कर दिया गया। निलंबन की अवधि में अरविंद पांडे को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से संबद्ध कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव जीएस नवीन कुमार के आदेश में कहा गया है कि पान्डेय ने बिना शासन की अनुमति के नियम विरुद्ध 22 जुलाई 2021 से अद्यतन 69 तदर्थ शिक्षकों को विनियमित कर दिया था। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पान्डेय का बयान है कि उनके कार्यकाल में हुआ विनियमितीकरण पूर्ण रूप से नियमानुसार है राजनैतिक साजिश के तहत उनके खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही की गई है मंडलायुक्त अयोध्या की रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है विनियमितीकरण नियम विरुद्ध प्रतीत होता है जो कि अपने आप में एक संदेश पूर्ण टिप्पणी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद पान्डेय की माने तो मंडलायुक्त से आख्या प्रस्तुत करने के संबंध में 1 सप्ताह का समय मांगा गया था पर उनको 1 सप्ताह का समय भी मुहैया नहीं कराया गया। देर शाम निलंबन का आदेश होते ही संपूर्ण शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

अतीक अशरफ हत्याकांड की जांच अब करेगी एसआईटी, टीम हुई गठित, जानें टीम के सदस्य है कौन

Image
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद अब ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पहले जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था।लेकिन अब इस हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी जांच की जिम्मेदारी राज्य के तीन सीनियर अधिकारियों को सौंपी गई है। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इस हत्याकांड की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया है।इसका गठन पुलिस कमिशनर ने किया है। एसआईटी जांच का नेतृत्व डीसीपी क्राइम करेंगे। इसके अलावा एसीपी सतेंद्र तिवारी और क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को भी तीन सदस्यीय टीम में रखा गया है। हालांकि इससे पहले रविवार को ही न्यायिक जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत्त न्‍यायाधीश अरविन्‍द कुमार त्रिपाठी द्वितीय की अध्‍यक्षता में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह और सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश बृजेश कुमार सोनी को बतौर सदस्‍य आयोग में शामिल करते हुए तीन सदस्यीय आयोग का गठन क

मृतक माफिया अतीक का खास राजदार गुड्डू मुस्लिम का नेटवर्क आईएसआई से,एसटीएफ तलाश में जुटी

Image
माफिया अतीक अहमद का खास शूटर और राजदार गुड्डू मुस्लिम उसके आईएसआई नेटवर्क को संभालता है। गुड्डू को ये भी पता है कि अतीक पंजाब में किन असलहा तस्करों के जरिए आईएसआई की तरफ से भेजे हथियार मंगवाता था। गुड्डू पिछले साल पांच संदिग्धों के साथ झांसी में एक हफ्ते तक ठहरा था। इस बारे में गहनता से पड़ताल हो रही है कि कहीं ये पांचों किसी आतंकी संगठन के माड्यूल या कोई बड़े अपराधी तो नहीं थे। जांच एजेंसियों के लिए पहेली बनता जा रहा गुड्डू मुस्लिम पिछले साल भी अपने पांच साथियों के साथ झांसी आया था। ये सभी करीब हफ्ते भर तक सतीश पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के कमरे में रुके थे। पुलिस को पांचों की गतिविधियां बेहद संदिग्ध होने की जानकारी मिली है। करीब हफ्ते भर तक रुकने के बावज़ूद सतीश के घर का केयरटेकर विनय सिंह उनके नाम तक नहीं जान सका था। विनय जब कमरे में खाना लेकर या किसी अन्य काम से आता, चारों आपस में बातचीत बंद कर देते थे। रात को उनका एक साथी बाहर ही सोता था। इनमें से चार सुबह से लेकर रात तक झांसी के आसपास के इलाकों में मंडराते रहते थे जबकि कोई एक हमेशा कमरे पर ही रहता था। झांसी में एशिया के