नामांकन के अन्तिम दिन नगर पालिका जौनपुर के लिए 10, शाहगंज के लिए 09 पर्चे दाखिल देखे सभी के नाम,समझे समीकरण


जौनपुर। निकाय चुनाव के सामान्य निर्वाचन- 2023 के आखरी दिन जौनपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के द्वारा तीन सेट में, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा के द्वारा दो सेट में, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती दरख्शा खातून द्वारा दो सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी सीमा के द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चित्रलेखा सिंह के द्वारा 03 सीट में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी आशा सिंह के द्वारा 01 सेट में, सुहेलदेव पार्टी के प्रत्याशी मंजू देवी के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पूजा के द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी मालती मौर्य पत्नी गप्पू मौर्य के द्वारा 01 सेट में एवं निर्दलीय प्रत्याशी जाह्नवी के द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
नगर पालिका पालिका परिषद शाहगंज में अध्यक्ष पद के लिए सपा से श्रीमती रचना सिंह द्वारा 03 सेट में, एआईएमआईएम से श्रीमती परमशीला द्वारा 02 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सिंधु द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती प्रीति गुप्ता द्वारा 01 सेट में, बीजेपी से श्रीमती गीता जयसवाल द्वारा 02 सेट में, बीएसपी प्रत्याशी श्रीमती सुमन गुप्ता द्वारा 02 सेट में, कांग्रेस प्रत्याशी फरजाना द्वारा 01 सेट में, आप पार्टी से नसीम आरा द्वारा 01 सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी पूनम जयसवाल द्वारा 01 सेट में नामांकन किया गया।
नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्याशी उमाशंकर चौरसिया द्वारा 2 सीट में, भाजपा से कपिलमुनि द्वारा 04 सेट में, बसपा से मोहम्मद जफर द्वारा 01 सेट में एवं निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एक सेट में नामांकन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम