एक बार फिर शूटिंग के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन हुए घायल,अखिलेश ने जल्द स्वस्थ होने किया कामना
महानायक अमिताभ बच्चन सोमवार को हैदराबाद में एक फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। वह एक्शन सीन शूट कर रहे थे। उनके घायल होने के खबर फैलते ही उनके प्रशंसक चिंतित हो गए। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव ने अमिताभ बच्चन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अमिताभ बच्चन जी के शूटिंग के दौरान आई चोट से जल्द ठीक और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व पुन: सक्रिय होने की कामना। अभिनेता हैदराबाद में उपचार के बाद मुंबई अपने घर लौट चुके हैं। जिसके बाद फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर यह जानकारी अपने चाहने वालों के साथ साझा की। दिग्गज अभिनेता ने ब्लॉक पर लिखा कि उनके शरीर में काफी दर्द है और वे डॉक्टर्स की सलाह की अनुसार आराम कर रहे हैं।